हेलो दोस्तों, हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है, हमारे इस ब्लॉग में आपको आधुनिक भारत का इतिहास (modern history in hindi) के महत्वपूर्ण तथ्य जैसे – रॉबर्ट क्लाइव, वारेन हेस्टिंग, लॉर्ड कार्नवालिस, लार्ड वेलेजली, लॉर्ड विलियम बैटिंग, लॉर्ड डलहौजी, लॉर्ड कैनिंग, लॉर्ड कर्जन, लॉर्ड माउंटबेटन इन सभी के बारे में बताएंगे !
इसने कोलकाता में उच्च न्यायालय की स्थापना की थी !
1774 रेगुलेटिंग एक्ट आया !
सहायक संधि हुयी !
सती प्रथा का अंत हुआ !
ठगी प्रथा समाप्त हुई !
अंग्रेजी शिक्षा प्रारंभ हुई !
वुड डिस्पैच (शिक्षा संबंधी सुधार) !
Doctrine of Lapse (व्यपगत सिद्धांत) का अंत हुआ !
विधवा पुनर्विवाह !
इंडियन हाई कोर्ट एक्ट (मुंबई कोलकाता मुंबई में उच्च न्यायालय की स्थापना) !
जनगणना का शुभारंभ 1872 में हुआ !
सिविल सेवा परीक्षा की आयु 21 से 19 कर दी गई !
1881 में नियमित जनगणना , हंटर आयोग आया !
1907 में सूरत अधिवेशन हुआ !
1909 में मार्ले मिंटो सुधार !
12 दिसंबर 1911 में दिल्ली में दरबार !
भारत राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित हुई !
1919 रोलेट एक्ट पारित हुआ!
1920 असहयोग आंदोलन!
13 अप्रैल 1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड !
महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस लिया !
1923 स्वराज पार्टी की स्थापना !
12 march 1930 सविनय अवज्ञा आंदोलन !
1929 कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन!
पूर्ण स्वराज्य की मांग !
12 नवंबर 1930 लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन (कांग्रेस ने भाग नहीं लिया)
5 मार्च 1931 गांधी इरविन समझौता !
सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित किया !
1932 – तृतीय गोलमेज सम्मेलन
1935 – भारत सरकार अधिनियम
1940 में पाकिस्तान की मांग !
8 अगस्त 1940 को अगस्त प्रस्ताव !
1942 में क्रिप्स मिशन !
9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन !
1947 में ब्रिटिश पीएम क्लीमेंट एटली का घोषणा पत्र भारत को सत्ता दी जाये
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल माउंटबेटन थे !
स्वतंत्र भारत के अंतिम व प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी थे !
दोस्तों, आज हमने आपको आधुनिक भारत का इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्य (modern history in hindi)जैसे – रॉबर्ट क्लाइव, वारेन हेस्टिंग, लॉर्ड कार्नवालिस, लार्ड वेलेजली, लॉर्ड विलियम बैटिंग, लॉर्ड डलहौजी, लॉर्ड कैनिंग, लॉर्ड कर्जन, लॉर्ड माउंटबेटन के बारे मे बताया, आशा करता हूँ आपको यह Article बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा, तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया, ताकि मुझे और अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने का सौभग्य प्राप्त हो, मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा !धन्यवाद् !
आधुनिक भारत का इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्य (history of modern India)
1.रॉबर्ट क्लाइव (1757-1760)(1765-1767)
यह बंगाल के प्रथम गवर्नर थे !2.वारेन हेस्टिंग (1774-1785)
यह कंपनी के अधीन बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था !इसने कोलकाता में उच्च न्यायालय की स्थापना की थी !
1774 रेगुलेटिंग एक्ट आया !
3.लॉर्ड कार्नवालिस (1786-1793)
स्थाई बंदोबस्त, शक्ति पृथक्करण का सिद्धांत, श्रीरंगपट्टनम संधि !4.लार्ड वेलेजली (1798-1805)
1799 में चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध जिसमें टीपू सुल्तान मारा गया था !सहायक संधि हुयी !
5.लॉर्ड मिंटो प्रथम (1807 1813)
अमृतसर की संधि हुयी !6.लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813 1823)
आंग्ल-नेपाल युद्ध (1814-1816), संगोली की संधि !7.लार्ड ऍमहर्स्ट (1823-1828)
यांदूब की संधि हुयी !8.लॉर्ड विलियम बैटिंग (1828-1835)
भारत का पहला गवर्नर जनरल बना !सती प्रथा का अंत हुआ !
ठगी प्रथा समाप्त हुई !
अंग्रेजी शिक्षा प्रारंभ हुई !
9.लार्ड एलनबरो (1842-1844)
दास प्रथा समाप्त हुई !10.लॉर्ड डलहौजी (1848-1856)
Doctrine of Lapse (व्यपगत सिद्धांत) !वुड डिस्पैच (शिक्षा संबंधी सुधार) !
11.लॉर्ड कैनिंग (1856-1862)
भारत में कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल, ब्रिटिश क्राउन का प्रथम वायसराय था !Doctrine of Lapse (व्यपगत सिद्धांत) का अंत हुआ !
विधवा पुनर्विवाह !
इंडियन हाई कोर्ट एक्ट (मुंबई कोलकाता मुंबई में उच्च न्यायालय की स्थापना) !
12.लार्ड लॉरेंस (1864-1869)
निष्क्रियता नीति अपनाई !13.लॉर्ड मेयो (1869-1872)
अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना हुयी !जनगणना का शुभारंभ 1872 में हुआ !
14.लॉर्ड लिटन (1876-1880)
वर्नाकुलर प्रेस एक्ट (1878)सिविल सेवा परीक्षा की आयु 21 से 19 कर दी गई !
1881 में नियमित जनगणना , हंटर आयोग आया !
15.लॉर्ड डफरिन (1884-1888)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (28 Dec. 1885) मुंबई में हुयी !16.लॉर्ड कर्जन (1899-1905)
1905 में बंगाल का विभाजन हुआ !17.लॉर्ड मिंटो द्वितीय (1905-1910)
1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई !1907 में सूरत अधिवेशन हुआ !
1909 में मार्ले मिंटो सुधार !
18.लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय (1910-1915)
ब्रिटेन के राजा जॉर्ज भारत आये !12 दिसंबर 1911 में दिल्ली में दरबार !
भारत राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित हुई !
19.लॉर्ड चेम्सफोर्ड (1916-1921)
सेडलर आयोग (शिक्षा पर) !1919 रोलेट एक्ट पारित हुआ!
1920 असहयोग आंदोलन!
13 अप्रैल 1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड !
20.लॉर्ड रीडिंग (1921-1926)
5 फरवरी 1922 को चोरा चोरी कांड हुआ !महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस लिया !
1923 स्वराज पार्टी की स्थापना !
21.लार्ड इरविन (19265-1931)
3 feb. 1928 साइमन कमीशन बम्बई पहुंचा !12 march 1930 सविनय अवज्ञा आंदोलन !
1929 कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन!
पूर्ण स्वराज्य की मांग !
12 नवंबर 1930 लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन (कांग्रेस ने भाग नहीं लिया)
5 मार्च 1931 गांधी इरविन समझौता !
सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित किया !
22.लॉर्ड वेलिंगटन (1931-1936)
1931 – द्वितीय गोलमेज सम्मेलन1932 – तृतीय गोलमेज सम्मेलन
1935 – भारत सरकार अधिनियम
23.लार्ड लिनलिथगो (1936-1943)
1939 में फारवर्ड ब्लाक की स्थापना !1940 में पाकिस्तान की मांग !
8 अगस्त 1940 को अगस्त प्रस्ताव !
1942 में क्रिप्स मिशन !
9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन !
24.लार्ड वेवेल (1944-1947)
1946 में कैबिनेट मिशन1947 में ब्रिटिश पीएम क्लीमेंट एटली का घोषणा पत्र भारत को सत्ता दी जाये
25.लॉर्ड माउंटबेटन (1947-1948)
15 aug 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ !स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल माउंटबेटन थे !
स्वतंत्र भारत के अंतिम व प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी थे !
दोस्तों, आज हमने आपको आधुनिक भारत का इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्य (modern history in hindi)जैसे – रॉबर्ट क्लाइव, वारेन हेस्टिंग, लॉर्ड कार्नवालिस, लार्ड वेलेजली, लॉर्ड विलियम बैटिंग, लॉर्ड डलहौजी, लॉर्ड कैनिंग, लॉर्ड कर्जन, लॉर्ड माउंटबेटन के बारे मे बताया, आशा करता हूँ आपको यह Article बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा, तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया, ताकि मुझे और अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने का सौभग्य प्राप्त हो, मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा !धन्यवाद् !