भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अधिनियमों की सूची। Important Acts of the Indian Constitution In Hindi

हेलो दोस्तों, हमारे इस Blog में आपका स्वागत है, हमारे इस ब्लॉग में हम आपको भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अधिनियमों की सूची। Important Acts of the Indian Constitution In Hindi, 1773 ई. का रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1784 ई. का पिट्स इंडिया एक्ट, 1813 ई. का चार्टर अधिनियम, 1833 ई. चार्टर अधिनियम, 1858 ई. का भारत शासन अधिनियम, 1861. का भारत परिषद अधिनियम, 1873 ई. का अधिनियम, 1892 ई. भारत परिषद अधिनियम, 1909 ई. भारत परिषद अधिनियम, 1919 ई. का भारत शासन अधिनियम, आदि इन सबके के बारे में बताएंगे।

भारतीय संविधान के अधिनियम । Important Acts of the Indian Constitution In Hindi

1. 1773 ई. का रेग्युलेटिंग अधिनियम । Regulating act of 1773 in Hindi

  • इस अधिनियम द्वारा बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल पद नाम दिया गया तथा मुंबई एवं मद्रास के गवर्नर को उसके अधीन किया गया, इस एक्ट के तहत बनने वाले प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स थे।
  • इस अधिनियम के अंतर्गत कोलकाता में 1774 ई. में एक उच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी, जिसमे इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर एलिजाह इम्पे थे।
  • इसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को निजी व्यापार करने और भारतीय लोगों से उपहार और रिश्वत लेना प्रतिबंधित कर दिया गया।

2. 1784 ई. का पिट्स इंडिया एक्ट । Pitt’s India act of 1784 in Hindi

इस एक्ट के द्वारा दोहरे प्रशासन का प्रारंभ हुआ।
  • बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स – व्यापारिक मामलों के लिए।
  • बोर्ड ऑफ कंट्रोलर – राजनीतिक मामलों के लिए।

3. 1813 ई. का चार्टर अधिनियम । Charter act of 1813 in Hindi

  • कंपनी के अधिकार पत्र को 20 वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया।
  • कंपनी के भारत के साथ व्यापार करने के एकाधिकार छीन लिया गया।
  • कुछ सीमाओं के अधीन सभी ब्रिटिश लिए भारत के साथ व्यापार खोल दिया गया।

4. 1833 ई. का चार्टर अधिनियम । Charter act of 1833 in Hindi

  • इसके द्वारा कंपनी के व्यापारिक अधिकार समाप्त कर दिए गए।
  • अब कंपनी का कार्य ब्रिटिश सरकार की ओर से मात्र भारत का शासन करना रह गया।
  • बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा।

5. 1858 ई. का भारत शासन अधिनियम । Government of India act 1858 in Hindi

  • भारत का शासन कंपनी से लेकर ब्रिटिश क्राउन के हाथों में सौंपा गया।
  • भारत में मंत्री पद की व्यवस्था की गई।
  • 15 सदस्यों को भारत परिषद का सृजन हुआ।
  • मुगल सम्राट के पद को समाप्त कर दिया गया।
  • इस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ डायरेक्ट तथा बोर्ड ऑफ कंट्रोल को समाप्त कर दिया गया।
  • भारत में शासन संचालन के लिए ब्रिटिश मंत्रिमंडल में एक सदस्य के रूप में भारत के राज्य सचिव की नियुक्ति की गई।
  • भारत के गवर्नर जनरल का नाम बदलकर लिया गया।

6. 1861 ई. का भारत परिषद अधिनियम । India Council act 1861 in Hindi

  • गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद का विस्तार किया गया।
  • विभागीय प्रणाली का प्रारंभ हुआ।
  • गवर्नर जनरल को पहली बार अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई।

7. 1873 ई. का अधिनियम । Act of 1873 in India In Hindi

  • इस अधिनियम द्वारा यह उपबंध किया गया कि ईस्ट इंडिया कंपनी को किसी भी समय भंग किया जा सकता है।
  • 1 जनवरी 1884 ई. को ईस्ट इंडिया कंपनी को औपचारिक रूप से भंग कर दिया गया।

8. 1892 ई.का भारत परिषद अधिनियम । Indian Council act of 1892 in Hindi

  • अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली की शुरुआत हुई।
  • इससे द्वारा राजस्व एवं व्यय अथवा बजट पर बहस करने तथा कार्यकारिणी से प्रश्न पहुंचने की शक्ति भी दी गई।

9. 1909 ई. का भारत परिषद अधिनियम । Indian Council act 1909 in Hindi

  • पहली बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक प्रतिनिधित्व का उपबंध किया गया, इसके अंतर्गत मुस्लिम सदस्यों का चुनाव मुस्लिम मतदाता ही कर सकते थे।

10. 1919 ई. का भारत शासन अधिनियम । Government of India act 1919 in Hindi

  • केंद्र में द्विसदनात्मक विधायिका की स्थापना की गई।
  • प्रथम राज्य परिषद तथा दूसरी केंद्रीय विधान सभा
दोस्तों, आज हमने आपको भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अधिनियमों की सूची। Important Acts of the Indian Constitution In Hindi, 1773 ई. का रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1784 ई. का पिट्स इंडिया एक्ट, 1813 ई. का चार्टर अधिनियम, 1833 ई. चार्टर अधिनियम, 1858 ई. का भारत शासन अधिनियम, 1861. का भारत परिषद अधिनियम, 1873 ई. का अधिनियम, 1892 ई. भारत परिषद अधिनियम, 1909 ई. भारत परिषद अधिनियम, 1919 ई. का भारत शासन अधिनियम के बारे मे बताया, आशा करता हूँ आपको यह Article बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा, तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया, ताकि मुझे और अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने का सौभग्य प्राप्त हो, मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा, धन्यवाद्
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top