स्वर किसे कहते हैं?। Swar in hindi

हेलो दोस्तों, हमारे ब्लॉक में आपका स्वागत है, आज हम आपको हमारे इस ब्लॉग में स्वर किसे कहते हैं?। Swar in hindi, स्वर की परिभाषा, स्वर के प्रकार, स्वर के भेद के साथ साथ व्यंजन किसे कहते हैं? । Vyanjan in hindi व्यंजन के प्रकार, आदि के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है।स्वर । Swar in Hindi

स्वर किसे कहते हैं?। Swar in hindi

संगीत मे वह शब्द जिसका कोई निश्चित रूप हो जिस की कोमलता या तीव्रता आवाज को सुनकर सहज में अनुमान हो सके, स्वर कहलाता है

स्वर की परिभाषा । Swar ki paribhasha

स्वर ध्वनियों को कहते हैं जो बिना किसी अन्य वर्णों की सहायता के उच्चारित किए जाते हैं स्वतंत्र रूप से बोले जाने वाले वर्ण स्वर कहलाते हैं


स्वर के प्रकार । Swar Ke Prakar

स्वर तीन प्रकार के होते हैं।
1. हास्व स्वर
2. दीर्घ स्वर
3. प्लुत स्वर

1. हास्व स्वर
– सबसे कम समय में बोले जाने वाले स्वर हास्व स्वर कहते हैं जैसे- अ, इ, उ

2. दीर्घ स्वर – जिन स्वरों के उच्चारण में अधिक समय लगता है उसे दीर्घ स्वर कहते हैं। जैसे – आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ

3. प्लुत स्वर – जिस स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी ज्यादा समय लगता है उन्हें प्लुत स्वर कहते हैं जैसे – राम, ओम

स्वर के भेद । Swar ke bhed

स्वर के तीन भेद होते हैं ।
  1. हास्व स्वर
  2. दीर्घ स्वर
  3. प्लुत स्वर

व्यंजन किसे कहते हैं? । Vyanjan in hindi

व्यंजन । Vyanjan in hindi

क से ज्ञ तक के वर्णों को व्यंजन कहते हैं जिन वर्णों का उच्चारण बिना किसी दूसरे वर्णों के नहीं हो सकता, उसे व्यंजन कहते हैं

स्वर की सहायता से बोले जाने वाले वर्ण, व्यंजन कहलाते हैं वैसे तो व्यंजन की संख्या 33 होती है

व्यंजन के प्रकार । Vyanjan ke prakar

व्यंजन के तीन प्रकार होते हैं।
  1. स्पर्शी व्यंजन
  2. अन्तःस्थ व्यंजन
  3. उष्म / संघर्षी व्यंजन
1. स्पर्शी व्यंजन – जिन वर्णों के उच्चारण में मुख किसी विशेष स्थान जैसे – (कंठ, तालु, मूर्धा, दांत और होठ) आदि से स्पर्श होता है तो उसे स्पर्शी व्यंजन कहते हैं।

क वर्ग- क ख ग घ ङ (कंठ)

2. अन्तःस्थ व्यंजन – जिन वर्णों का उच्चारण स्वरों और व्यंजनों के बीच स्थित हो उसे अन्तःस्थ व्यंजन कहते हैं। यह 4 होते हैं। य र ल व

3. उष्म / संघर्षी व्यंजन – जिन व्यंजनों के उच्चारण में वायु मुख में किसी स्थान पर घर्षण खा कर ऊष्मा पैदा करती है, उन्हें उष्म व्यंजन कहते है। यह भी 4 होते हैं – श, ष, स, ह

दोस्तों, आज हमने आपको स्वर किसे कहते हैं?। Swar in hindi, स्वर की परिभाषा, स्वर के प्रकार, स्वर के भेद के साथ साथ व्यंजन किसे कहते हैं? । Vyanjan in hindi व्यंजन के प्रकार, आदि के बारे मे बताया, आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया ताकि मुझे और अच्छे आर्टिकल लिखने का अवसर प्राप्त ह। धन्यवाद्।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top