ध्वनि प्रदूषण क्या है? (सरल भाषा में) । Noise Pollution in Hindi

दोस्तों हमारे ब्लॉक में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे की ध्वनि प्रदूषण क्या है? (सरल भाषा में) । Noise Pollution in Hindi, ध्वनि प्रदूषण के कारण, ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के उपाय तथा ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है? । Green House Effect in hindi इन सब के बारे में जानेंगे –

ध्वनि प्रदूषण । Noise Pollution In Hindi

ध्वनि प्रदूषण क्या है? । Noise Pollution In Hindi

किसी निश्चित प्रबलता से अधिक प्रबलता की ध्वनि को शोर कहा जाता है। इस शोर के कारण एक प्रदूषण होता है, जिसे ध्वनि प्रदूषण कहते हैं। अब यह सिद्ध किया जा चुका है कि शोर मनुष्य सहित सभी जीव जंतुओं पर विपरीत प्रभाव डालता है। अधिक तीव्र शोर तो सुख चैन छीन लेता है तथा शरीर को अस्थाई या स्थाई हानि पहुंचा सकता है।


ध्वनि प्रदूषण के कारण । Noise Pollution Causes in Hindi

ध्वनि प्रदूषण के दो कारण है।

1 – प्राकृतिक कारण (Natural Sources)

2 – कृत्रिम कारण (Artificial Sources)


1 – प्राकृतिक कारण (Natural Sources)

अनेक प्राकृतिक क्रियाओं जैसे – बादल की गरज, समुंद्र की लहरों, वर्षा, भूकंप, ज्वालामुखी के फटने, उल्का पिंडों के गिरने के कारण विभिन्न प्रकार का शोर होता है, जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है।

2 – कृत्रिम कारण (Artificial Sources)

यह कारण मानव द्वारा संपन्न क्रियाओं के फलस्वरूप पैदा होते हैं। जैसे –

1 – परिवहन
  • कार वैन ट्रक रेलगाड़ी वायुयान बस टेंपो स्कूटर आज के इंजन एवं हार्न से उत्पन्न शोर ।
2 – औद्योगिक संस्थान
  • वस्त्र उद्योग आरा मशीनों स्टोन जैक हैमर बजरी बनाने की मशीने आदि।
3 – घरेलू उपकरण
  • वाशिंग मशीन पंखे यंत्र आदि।
4 – राकेट
  • वैज्ञानिक अनुसंधानों में प्रयुक्त रॉकेट को अंतरिक्ष में लॉन्च करते समय अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न होती है।
5 – ध्वनि विस्तारक यंत्र
  • विभिन्न सामाजिक संस्कृतिक धार्मिक और राजनीतिक अवसरों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रो आदि के प्रयोग से उत्पन्न शोर।
6 – विस्फोटक
  • पर्वतों को तोड़ने के लिए प्रयुक्त विस्फोटकों के प्रयोग तथा सुरक्षा सेनाओं द्वारा प्रयुक्त अस्त्र-शस्त्र आदि से उत्पन्न शोर।
7 – संचार साधन
  • रेडियो, टेलीविजन, सायरन आदि।

ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव । Noise Pollution effects in Hindi

  • तेज ध्वनि से श्रवण शक्ति कम हो जाती है और लंबे समय तक तेज ध्वनि में रहने से बहरापन हो जाता है।
  • तेज ध्वनि कुछ लाभदायक कीटाणुओं को नष्ट कर देती है जिससे पदार्थों का प्राकृतिक अपघटन रुक जाता है।
  • तेज ध्वनि से मकानों व इमारतों की दीवारों में दरार पड़ जाती है।
  • तेज ध्वनि से उपापचय क्रिया गड़बड़ा जाती है।
  • तेज ध्वनि यकृत हृदय मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव डालती है।
  • तेज ध्वनि से अनिद्रा रोग उत्पन्न हो जाता है।

ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण । Noise Pollution Control in Hindi

  • कारखानों को शहर से दूर स्थापित करना चाहिए और कम शोर करने वाली मशीनों का उपयोग करना चाहिए।
  • शान्त क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का शोर करने की मनाही होनी चाहिए।
  • कानूनी रूप से शादी व त्योहारों पर पटाखों व आतिशबाजी पर रोक लगानी चाहिए।
  • लाउडस्पीकर का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।
ग्रीन हाउस प्रभाव । Green House Effect in hindi

ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है? । Green House Effect in Hindi

सूर्य का ताप कम होने पर जब पृथ्वी ठंडी होने लगती है तो उसमें पृथ्वी से बाहर विसारित होती है। लेकिन कुछ ऊष्मारोधी गैसे इस उष्मा को कुछ भाग अवशोषित कर लेती हैं। और शेष उष्मा को पुनः धरातल पर वापस भेज देते हैं इससे वायुमंडल के निचले भाग का ताप कुछ बढ़ जाता है। पिछले कुछ वर्षों में वायुमंडल में उस ऊष्मारोधी गैसों की मात्रा बढ़ जाने के कारण वायुमंडल के तापमान में कुछ वृद्धि हुई है इससे ही ग्रीन हाउस प्रभाव कहते हैं। प्रकाश संश्लेषण क्रिया ग्रीनहाउस को कम करती हैं।

ग्रीन हाउस प्रभाव और बदलता वायुमंडल

रासायनिक प्रदूषण पृथ्वी के वायुमंडल की संरचना को परिवर्तित कर रहा है। मनुष्य तथा जीवों को खतरनाक पराबैंगनी विकिरण से आरक्षित कर देने का भय उत्पन्न कर रहा है। हाल में जितनी कार्बन डाइऑक्साइड हरे पौधे और वृक्ष अवशोषित करते हैं उससे अधिक मुक्त हो रही है जीवाश्मीय इंधन और वनों को जलाया जाना कार्बन डाइऑक्साइड चक्र में असंतुलन का कारण बना है। कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा ने वायुमंडल में एक मोटा आवरण बना लिया है जो शोर विकिरण के लिए पारदर्शी है। उसमें वापस पृथ्वी पर लुटा दी जाती है। जो ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण बनती है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top