हेलो दोस्तों, हमारे इस Blog में आपका स्वागत है ! हमारे इस ब्लॉग में आपको मध्यकालीन भारत का सम्पूर्ण इतिहास (हिंदी में जाने)। Medieval History in Hindi, मुहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी, मुहम्मद गोरी, गुलाम वंश, खिलजी वंश, तुगलक वंश, सैय्यद वंश, लोदी वंश के बारे में बताएंगे, तो चलिए शुरू करते है
मध्यकालीन भारत । Medieval History in Hindi
इस समय सिंध का शासक दाहिर था !
इन आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन दौलत लूटना तथा इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार करना था !
इसके शासन काल में सर्वप्रथम भारत पर आक्रमण किया गया !
तुर्क आक्रमण के समय पंजाब मै शाही वंश का शासक जयपाल था !
महमूद गजनी सुबुक्तगीन का पुत्र था !
इसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया था !
इसका भारत आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन की प्राप्ति था !
महमूद गजनी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1000 ई. मै किया था !
इसका सबसे चर्चित आक्रमण 1025 ई. मै सोमनाथ मंदिर पर हुआ था !
महमूद गजनी का अंतिम भारतीय आक्रमण 1027 ई. में जाटो के विरुद्ध हुआ !
सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक महमूद गजनी था !
इसका दूसरा आक्रमण 1178 ई. पाटन (गुजरात) पर हुआ था !
इसने अपनी राजधानी लाहौर में बनाई थी !
कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने ही डाली थी !
कुतुबुद्दीन ऐबक ने ही ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण कराया था !
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्स (लाखो का दान देने वाला) भी कहा जाता है!
इसकी मृत्यु चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हुयी थी और इसे लाहौर में दफनाया गया था !
घोड़े दागने एवं सैनिको का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी !
इसने अपने शासन काल में मूल्य नियंत्रण प्रणाली को लागु किया !
अलाउद्दीन खिलजी ने जमैयत खाना मस्जित,अलाई दरवाजा,सीरी का किला, हजार खम्भा महल का निर्माण करवाया था!
अलाई दरवाजा को इस्लामी वास्तुकला का रत्न कहा जाता है !
फिरोज तुगलक ब्राह्मणो पर जजिया लागु करने वाला पहला मुसलमान था !
सिकंदर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में की थी !
गजे सिकंदरी का प्रचलन सिकंदर लोदी ने ही किया था !
सिकंदर लोदी ने आगरा को अपनी नयी राजधानी बनाया था !
अलाउद्दीन खिलजी ने इक्ता प्रथा को समाप्त किया था !
इक्ता प्रथा की दोबारा शुरुआत फिरोज तुगलक ने की थी !
FAQ SECTION
दोस्तों, आज हमने आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास (medieval history in hindi), मुहम्मद बिन कासिम का जीवन परिचय, महमूद गजनवी कौन था, मुहम्मद गोरी कौन था, गुलाम वंश, खिलजी वंश, तुगलक वंश, सैय्यद वंश, लोदी वंश के बारे मे बताया, आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा , तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया ताकि मुझे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने का सौभग्य प्राप्त हो मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा !धन्यवाद् !
मध्यकालीन भारत । Medieval History in Hindi
भारत पर अरब का आक्रमण
मुहम्मद बिन कासिम। Muhammad bin Qasim History In Hindi
अरबो ने 712 ई. मै सिन्ध पर आक्रमण किया था जो प्रथम मुस्लिम आक्रमण था !इस समय सिंध का शासक दाहिर था !
इन आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन दौलत लूटना तथा इस्लाम धर्म का प्रचार प्रसार करना था !
भारत पर तुर्क आक्रमण
महमूद गजनवी। Mahmud Ghaznavi History In Hindi
अलप्तगीन नामक एक तुर्क सरदार ने गजनी साम्राज्य की स्थापना की थी !इसके शासन काल में सर्वप्रथम भारत पर आक्रमण किया गया !
तुर्क आक्रमण के समय पंजाब मै शाही वंश का शासक जयपाल था !
महमूद गजनी सुबुक्तगीन का पुत्र था !
इसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया था !
इसका भारत आक्रमण का मुख्य उद्देश्य धन की प्राप्ति था !
महमूद गजनी ने भारत पर प्रथम आक्रमण 1000 ई. मै किया था !
इसका सबसे चर्चित आक्रमण 1025 ई. मै सोमनाथ मंदिर पर हुआ था !
महमूद गजनी का अंतिम भारतीय आक्रमण 1027 ई. में जाटो के विरुद्ध हुआ !
सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक महमूद गजनी था !
मुहम्मद गोरी। Muhammad Ghori History In Hindi
मुहम्मद गोरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्तान के विरुध्द किया था !इसका दूसरा आक्रमण 1178 ई. पाटन (गुजरात) पर हुआ था !
सल्तनत काल। Delhi Sultanate in Hindi
गुलाम वंश। Slave Dynasty in Hindi
इसकी स्थापना कुतुबुद्दीनऐबक ने 1206 ई. में की थी! यह गोरी का गुलाम था !इसने अपनी राजधानी लाहौर में बनाई थी !
कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने ही डाली थी !
कुतुबुद्दीन ऐबक ने ही ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण कराया था !
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्स (लाखो का दान देने वाला) भी कहा जाता है!
इसकी मृत्यु चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हुयी थी और इसे लाहौर में दफनाया गया था !
खिलजी वंश। Khilji Dynasty in Hindi
इस वंश की स्थापना जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने की थी!घोड़े दागने एवं सैनिको का हुलिया लिखने की प्रथा की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी !
इसने अपने शासन काल में मूल्य नियंत्रण प्रणाली को लागु किया !
अलाउद्दीन खिलजी ने जमैयत खाना मस्जित,अलाई दरवाजा,सीरी का किला, हजार खम्भा महल का निर्माण करवाया था!
अलाई दरवाजा को इस्लामी वास्तुकला का रत्न कहा जाता है !
तुगलक वंश । Tughlaq Dynasty in Hindi
गयासुद्दीन प्रथम ने सिंचाई के लिए कुऍ एवं नहरों का निर्माण करवाया था !फिरोज तुगलक ब्राह्मणो पर जजिया लागु करने वाला पहला मुसलमान था !
सैय्यद वंश। Sayyid Dynasty In Hindi
सैय्यद वंश का संस्थापक खिज्र खां था !लोदी वंश। Lodi Dynasty In Hindi
लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था !सिकंदर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना 1504 ई. में की थी !
गजे सिकंदरी का प्रचलन सिकंदर लोदी ने ही किया था !
सिकंदर लोदी ने आगरा को अपनी नयी राजधानी बनाया था !
अलाउद्दीन खिलजी ने इक्ता प्रथा को समाप्त किया था !
इक्ता प्रथा की दोबारा शुरुआत फिरोज तुगलक ने की थी !
FAQ SECTION
Q.1. – सिंध पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण किसने किया था?
Ans. – अरबो ने 712 ई. मेंQ.2. – महमूद गजनी किसका पुत्र था?
Ans. – सुबुक्तगीन काQ.3. – महमूद गजनी ने भारत पर प्रथम आक्रमण कब किया था?
Ans. – 1000 ई. मेंQ.4. – सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक कौन था?
Ans. – महमूद गजनीQ.5. – कुतुबमीनार की नींव किसने डाली थी?
Ans. – कुतुबुद्दीन ऐबक नेQ.6. – ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण किसने कराया था?
Ans. – कुतुबुद्दीन ऐबक नेQ.7. – लाख बख्स किसे कहा जाता है?
Ans. – कुतुबुद्दीन ऐबक कोQ.8. – सैय्यद वंश का संस्थापक कौन था?
Ans. – खिज्र खांQ.9. – लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
Ans. – बहलोल लोदीQ.10. – इक्ता प्रथा को समाप्त किसने किया था?
Ans. – अलाउद्दीन खिलजी नेदोस्तों, आज हमने आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास (medieval history in hindi), मुहम्मद बिन कासिम का जीवन परिचय, महमूद गजनवी कौन था, मुहम्मद गोरी कौन था, गुलाम वंश, खिलजी वंश, तुगलक वंश, सैय्यद वंश, लोदी वंश के बारे मे बताया, आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सिखने को भी मिला होगा , तो दोस्तों मुझे अपनी राय कमेंट करके बताया ताकि मुझे और अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखने का सौभग्य प्राप्त हो मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा !धन्यवाद् !