100+ एटीट्यूड शायरी

ज़िन्दगी जीने के लिए हमें अनेक चीज़ो की आवश्यकता होती है जिसमे से एक है ऐटिटूड यह हमारा एक महत्वपूर्ण भाग होता है इसके बिना जीना भी व्यर्थ लगता है। ऐटिटूड हमें जीने एक नई रह दिखता है, यदि ये न हो तो मनुष्य किसी अन्य व्यक्ति के अधीन बांधकर ही रह जायेगा, इसलिए आज हम आपके सामने लेकर आये हैं ऐटिटूड पर शायरी in Hindi जिसे आप उन लोगों को भेज सकते जिन्हे ये लगता है की आप सिर्फ उनके अधीन है और आप उन्हें उनकी गलती का एहसास दिला सकते हैं। A ttitude Par Shayari इस एक-एक शायरी को चुन-चुन के हम आपके सामने लेकर आये हैं और आशा करते हैं की आपको ये शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद भी आयें।

Attitude एक नशा है पगली, और मेरे बाप की इस नशे की फैक्ट्री का, एकलौता वारिस हूँ मैं।


Attitude एक नशा है पगली,
और मेरे बाप की इस नशे की फैक्ट्री का,
एकलौता वारिस हूँ मैं।

मैंने खेल हमेशा अपने दम पर खेले हैं,
तभी न जाने तेरे जैसे कितने मेरे चेले हैं…

माना शरीफ हैं हम लेकिन किसी से लड़ते नहीं,
है ये जनता ज़माना की डरते किसी के बाप से भी नहीं।।।

जब तुझे मुझे पाने का कोई शोक नहीं,
तो मुझे भी तुझे खोने का कोई गम नहीं।।।



हम वो हैं जो कभी नहीं सुधरेंगे,
या तो हमें ब्लॉक कीजिये या फिर बर्दाश्त।।।

जो गुरुर कल तक जैसा था वही आगे भी रहेगा,
मेरा गुरुर कोई कैलेंडर नहीं तो हर साल बदलेगा।।।

मुफ्त में मिल जाऊं वी वो राय थोड़ी हूँ,
हर किसी की पसंद बन जाऊं चाय थोड़ी हूँ।।।

किसी के जाने से हम हँसना छोड़ दें,
इतनी सस्ती नहीं है हमारी हँसी।।।

मुझे डूबने की कोशिश भी वो कर रहे थे,
जिन्होने भी मुझसे ही तैरना सीखा है।।।

हम टूट सकते हैं,
लेकिन झुक नहीं सकते।।।

जिस चीज़ से है तुम्हे खौंफ,
उस चीज़ का मुझे है शोक।।।

ऐटिटूड उतना ही दिखाओ,
जितना तुम्हारी शक्ल सूट करे।।।


चाहने वाले हजारों हैं मेरे यारों, दो चार दुश्मनों से कोई फर्क नहीं पड़ता।


चाहने वाले हजारों हैं मेरे यारों,
दो चार दुश्मनों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

मेरी गलतियों को नजरअंदाज करना सीख लो,
क्योंकि तुम कुछ बिगाड़ वैसे ही नहीं सकते मेरा।

तुम रूठो और मैं मनाऊँ,
ऐसा करो तुम भाड़ में जाओ।।।

मुझे पसंद हैं वो लोग,
जो मुझे पसंद नहीं करते।।।

आजकल लोगों को हद में रखने के लिए,
ऐटिटूड दिखाना बहोत जरुरी है।।।

इतना ऐटिटूड मत दिखा पगली,
मेरे तो फ़ोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है।।।



खैरात से मिली खुशियाँ हमें मंज़ूर नहीं,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीतें है।।।

हमारा टाइम कुछ इस तरह आयेगा,
जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।।।

वो पसंद ही क्या जिसे पाने के लिये,
खुद को बदलना पड़े।।।

अगर मैं बर्दास्त कर सकता हुँ,
तो मैं बर्बाद भी कर सकता हुँ।।।

हम कभी बदला नहीं लेते,
बल्कि, हम सामने वाले को ही बदल कर रख देतें है।।।

अगर मैं तेरी बकवास सुनने बैठ जाता,
तो आज मैं तेरे लेवल का ही रेह जाता।।।


वह मिर्ची ही क्या जो तीखी न हो, वह लड़की ही क्या जो जिद्दी न हो…।


वह मिर्ची ही क्या जो तीखी न हो,
वह लड़की ही क्या जो जिद्दी न हो…।

मुझमें कोई बुरी आदत नहीं,
सिर्फ एक गुस्सा ही कंट्रोल नहीं होता बस।

पंगा तो सही लिया तूने,
लेकिन लिया गलत शख्स से।।।

मुझे समझने के लिये,
तुम्हारा समझदार होना जरूरी है।।।

जितने का जज़्बा रखें,
हारने का डर नहीं।।।

इरादे हमेशा पक्के रखें,
किस्मत खुद ब खुद बदल जाऐगी।।।

दिल जितने का हुनर रखो,
नाम खुद ब खुद बड़ा हो जायेगा।।।

थका जरूर हुँ लेकिन रुका नहीं,
कोई इज़्ज़त पर करे वार इतना झुका नहीं हुँ।।।

मौत पसंद आयेगी लेकिन अपमान नहीं,
दुश्मन चलेगा लेकिन गद्दार नहीं।।।

जो सुधर जाये वो हम नहीं,
और कोई हमें सुधार सके इतना किसी में दम नहीं।।।

चर्चा सिर्फ उन्हीं की होती है,
जो दुनिया से अगल होते है।।।

किसी की नज़रों में अच्छे हैं तो किसी की नज़रों में बुरे है,
जो जैसा है उसकी नज़रों में वैसे ही है हम।।।


लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी​

दूसरों से जलने वाले हम नहीं,
ओर हमपे मरने वाले भी कम नहीं।।।

जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी, हम हैसियत देखकर सिर नहीं झुकाते हैं…।


जो इज्जत देगा उसको इज्जत मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सिर नहीं झुकाते हैं…।

ऐटिटूड उन्हें ही दिखाती हूँ,
जिन्हें तमीज समझ में नहीं आती।

पीठ पीछे कौन क्या बुराई करता है फर्क नहीं उस बात का,
सामने की किसी का मुँह नहीं खुलता ऐटिटूड है मुझे इस बात का।।।



जिंदगी में ऐसे बनो की तुम नहीं,
लोग तुम्हे खोने से डरने लगें।।।

मैं कौन हुँ क्या हुँ सिर्फ मैं ही जानती हुँ
ये दुनिया तो बस अंदाजा लगा सकती है।।।


ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर, क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादा लम्बे है।।।


ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादा लम्बे है।।।

ऐटिटूड उन्हें ही दिखाती हुँ,
जिन्हें तमीज़ समझ में नहीं आती।।।

मुझमें कोई बुरी आदत नहीं है,
सिर्फ एक गुस्सा ही कंट्रोल नहीं होता बस।।।


लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी​

मेरी जिंदगी के तीन ही असूल है,
1.आवेदन 2. निवेदन और कोई न माने तो 3. दे देना दन।।।

किसी के साथ की जरुरत नहीं हमें,
हम अकेले ही महफ़िल के बराबर है।।।

मैंने खेल हमेशा अपने दम पर खेले है,
तभी न जाने तेरे जैसे कितने मेरे चेले हैं।।।

हमारा राज़ तो हर जगह है,
किसी के दिल मैं तो किसी के दिमाग में।।।

मेरी गलतियों को नज़रअंदाज़ करना सिख़लो,
क्यूंकि तुम कुछ बिगड़ वैसे ही नहीं सकते मेरा।।।

कुछ लोग कहतें हैं हम ईगो की वजह से रिश्ते खो देते हैं,
लेकिन जो शख्स ईगो नहीं दिखता,
वो अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट भी गवा देता है।।।

सिर झुकाने की आदत नहीं हमें ,
आंसू बहाने की आदत नहीं हमें,
एक बार खो दिया हमें तो पछताओगे बहोत,
क्यूंकि लौटकर आने की आदत नहीं हमें।।।

याद करूँगा तुझे हर रोज़,
पर तुझे आवाज़ न दूंगा,
लिखूंगा तेरे लिए ग़ज़ल,
पर तेरा नाम न लूंगा।।।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top