100+ प्रेम में दुःख पर शायरी – Sad Love Quotes in Hindi

ज़िन्दगी में हमें किसी न किसी शख्स से हमें प्यार हो ही जाता है इसमें किसी का हाथ नहीं होता है किसी के साथ भी सकता है किसी के प्यार किसी के साथ होता है किसी का प्यार उससे दूर किसी का प्यार सफल होता है किसी का सफल नहीं हो पता जिनका प्यार सफल नहीं हो पता उसका जीवन कठिनाईओ से भर जाता है इस बात को मद्देनज़र रखते हुए हम लेकर आया हूँ सैड लव कोट्स इन हिंदी जिसे आप उस शख्स भेज सकते हैं जो आपकी उदासी का कारण होतें हैं ओर उन्हें एहसास करा सकतें है की वो कितनी बड़ी गलतियां कर रहे है आपको छोड़कर और आशा करते हैं की आपको ये सैड लव कोट्स इन हिंदी बहुत ही ज्यादा पसंद भी आयें।

सारा दिन नजरअंदाज हो भी, एक मिनट में रिप्लाई देना भी, एकतरफा प्यार की ओर इशारा करता है।


सारा दिन नजरअंदाज हो भी,
एक मिनट में रिप्लाई देना भी,
एकतरफा प्यार की ओर इशारा करता है।

भूल से गए है वो अब मुझे,
समझ नहीं आता कि मैं आम हो गया हूँ,
या उन्हें कोई ख़ास मिल गया है।

शायद तुम्हारे ब्लॉक करने से मुझे इतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी तुम्हारे मैसेज सीन होने के बाद न रिप्लाई करने से होती है।।।

काश किसी को दिल से दूर करना भी आसान हो पता,
जितना किसी की नज़रों से दूर जाना आसान है।।।

तुझे भूलना अगर यूँ मुमकिन होता
तो तेरी याद में खुद को मिटने के ख्याल ज़ेहन में बार – बार न आते।।।

मैं तुझे भूलौ भी तो कैसे क्यूंकि,
अंत तो इंसान का होता है यादों का नहीं।।।



किसी की ख़ामोशी को पढ़ना सीखो जनाब,
टूटे हुए लोग शब्दों का इस्तेमाल काम कर पाते हैं।।।

मेरी प्रॉब्लम ये नहीं की मेरे पास बात करने वालों की कमी है,
बल्कि प्रॉब्लम ये है मेरी की मुझे तो बात ही तुझसे करनी है।।।

पता नहीं क्यों लेकिन अब भी जब – जब तुमसे बात हो,
अच्छे बीतते हैं मेरे वो दिन।।।

आज कर दिया आज़ाद हमने उस परिंदे को जिसमे हमारी जान,
बसा करती थी अगर अपना होगा तो लोटकर जरूर आएगा।।।

पता नहीं वो शख्स खुद से नज़रे कैसे मिलते होंगे,
जो अपने टाइम पास के लिए किसकी ज़िन्दगी से खेल जाते हैं।।।

क्या कमाल शख्स था जिसने ये कायनात कर दी,
रात भर जागना मेरी आदत कर दी।।।

दूसरों के सवालों का जवाब देना जितना सरल कार्य है,
स्वयं के सवालो के जवाब देना उतना ही कठिन कार्य है।।।


हर बार जब आप मुझे अनदेखा करते हैं, तो मुझे आपक्से साथ बिताये हुए हर पल पर पछतावा होता है।


हर बार जब आप मुझे अनदेखा करते हैं,
तो मुझे आपक्से साथ बिताये हुए हर पल पर पछतावा होता है।

हर पल रोना सिखाया तूने,
अच्छा हूँ ये भुला दिया तूने।

कुछ न कुछ कमी तो जरूर रही ही होगी मेरे प्यार में,
वरना उसे मुझसे बेहतर की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।।।

नाजाने कुछ अजीब सी मोहब्बत थी उनकी जाने कब शुरू हुई,
कब ख़त्म कुछ समझ नहीं पाया।।।

अजी अजीब दस्तूर है इस ज़ालिम मोहब्बत का,
शुरू दोनों की मर्जी से होती है और ख़त्म किसी एक की।।।

हम उनकी चाहत में इज्ज़त गुरुर सब हार गए,
फिर भी उन्हें मेरी मोहब्बत मज़ाक लग रही है।।।

मेरी कई बार रात की नींद उड़ जाती है,
ये सोचकर की तू ठीक तो है न ???

प्यार इंसान की पूरी ज़िन्दगी बदल कर रख देता है,
अगर मिल जाये तब भी अगर न मिले तब भी।।।

अब तो बस चैन से सोने की चाहत है,
की बस ऐसे सोये की कभी उठ ही न सकें।।।

मेरे लिए तुझे भूलना भी इतना ही मुश्किल है,
जितना एक डॉक्टर के लिए मरे हुए इंसान को ज़िंदा करना।।।



न जाने क्या रिश्ता है तुझसे मेरा दर्द कोई भी हो,
याद तेरी ही आती है।।।

न कोई फ़ोन कॉल न कोई सन्देश न हम मिले काफी समय से,
लेकिन आज भी रोज रात मेरे सपने में तुम ही आते हो।।।

तू दूर है तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी किया करतें हैं।।।

कभी – कभी कुछ रिश्तों को घरवालों की खुशियों के लिए भी छोड़ना पड़ता है,
ओर इसे बेवफाई नहीं कहते।।।

मैं भी जाना चाहता हूँ उस दुनिया में,
जहाँ मिलने के बाद बिछड़ने का कोई रिवाज़ न हो।।।

फंसले इतने न होते,
अगर फेंसले पहले किये होते।।।

पहला प्यार जितना खास होता है,
कितने खुशनसीब है होते है वो लोग जिनके साथ होता है।।।

आज कौन साथ है ये जरुरी नहीं,
कल कौन साथ होगा ये जरुरी है।।।

तेरी खुशी के लिये तुझसे दूर हुँ,
मगर तू ये न समझना की मुझे तकलीफ नहीं होती।।।


नफरत हो गई है खुद से, जबसे तुझसे मोहब्बत की है। नजरअंदाज तुम करते हो हमें, और सजा हमने खुद को दी है।


नफरत हो गई है खुद से,
जबसे तुझसे मोहब्बत की है।
नजरअंदाज तुम करते हो हमें,
और सजा हमने खुद को दी है।

दो लोगों के बीच जब कोई तीसरा आता है,
तब दूरिया खुद व खुद बढ़ जाती हैं।

इंतज़ार ही तो है न जाने कब से,
पता नहीं तुम कब मेरे होंगे फिर से।।।

कुछ लोगों को कितना ही अपना समझने की कोशिश कर लो,
लेकिन वो ये साबित कर ही देते हैं की वो गैर ही थे।।।

कहाँ से लेकर आयुं ऐसा नसीब,
जो तुझे मेरा कर सके।।।

जिसने हमें छोड़ने में ज़रा भी देरी न करी,
न जाने क्यों आज भी दिल उसे ही याद करता है।।।

किसी के लिए हद से ज्यादा प्यार,
इंसान को पागल बनाकर ही छोड़ता है।।।

आज भी उतना ही प्यार है तुझसे,
बस फर्क सिर्फ इतना है की हमने जताना छोड़ दिया।।।

अब मैं अपना वक़्त बर्बाद नहीं करता,
जो चला गया उसे याद नहीं करता।।।

काश के जो दिल में है,
वो किस्मत में भी होता।।।

जो तुम्हे सच में चाहेगा,
यकीं मनो वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।।।

जो हर किसी पर मर जाये,
वो मर ही जाये तो बेहतर है।।।

मुझे तो आदत है तुझे याद करने की,
अगर तुझे हिचकियाँ आये तो माफ़ करना।।।

सब्र करने वालों को,
सबसे ज्यादा आज़माया जाता है।।।

अक्सर हमारे रोने की वजह वही बनते हैं,
जिन पर हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।।।

भगवान करे मेरी मोहब्बत इतनी सच्ची हो,
वक़्त तेरा हो ओर मौत मेरी हो।।।

मुझे किस्सा बना दिया उन ही लोगों ने,
जो कल तक मुझे ज़िन्दगी का हिस्सा कहा कहते थे।।।

सब एक – एक करके छोड़ते जा रहे है मुझे,
ए ज़िन्दगी तू भी छोड़ दे मुझे जा इज्जाजत है तुझे।।।

बिना आवाज़ के रोना,
रोने से ज़्यादा तकलीफ देता है।।।

कितनी ही कोशिश क्यों न कर लो खुश रहने की,
लेकिन जब याद आपकी आती है तो रो पड़ते है हम।।।

न रोते हम तेरे लिये,
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे अलावा कोई और होता।।।

जिनका दिल बहुत अच्छा होता है,
उनकी किस्मत उतनी ही खारब होती है।।।


जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से, उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे होने न होने से।


जो कभी नहीं डरता मुझे खोने से,
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे होने न होने से।

जितनी तकलीफ वक्त के बदलने की नहीं होती,
उससे ज्यादा तकलीफ किसी अपने के बदलने से होती है।

तुझे बहोत तकलीफ देती है न मेरी बातें,
देखना एक दिन ऐसा भी आयेगा,
बहोत तकलीफ देगी मेरी खामोशी तुझे।।।

एक सपना मेरा भी था इस जीवन में,
कोई शख्स ऐसा हो जो मुझे मुझसे अच्छे से समझे,
पर अब पता चला की सपने कहाँ सच होते हैं।।।

ऐ दिल बस तू इतना समझ जा,
जिसे तू खोना नहीं चाहता,
बस वही तेरा होना चाहता।।।



ये सब तो नसीब नसीब की बात है,
कोई नफरत देकर भी प्यार पता है,
कोई बेपनाह प्यार करके भी अकेला रह जाता है।।।

हे भगवान् !
किसी भी इंसान को कोई ऐसा दुःख कभी मत देना,
जो वो सह भी न पाए और किसी से कह भी न पाए।।।

ऊपर वाले का शुक्र है उसने हमें,
साथ निभाने वालों में रखा है,
फायदा उठाने वालों में नहीं।।।

देर रात तक नींद नहीं आती सुबह आँख जल्दी खुल जाती है,
और घरवाले समझते हैं की बीटा ज़िम्मेदार हो गया है,
(अब उन्हें कैसे बताऊँ तबाह हो गया हूँ)

वक़्त – वक़्त की बात है कभी – कभी वो शख्स भी,
चुप हो जाता है जो किसी भी इंसान को,
चुप करने की क्षमता रखता है।।।

काश ऊपर वाला मेरी दूसरी विश पूरी कर दे,
पहली तो हो नहीं पायी तुम्हे पाने की,
शायद दूसरी करदे तुम्हे भुलाने की।।।

ज़िन्दगी में गलतियां तो बहोत की,
मैंने भी लेकिन अपने फायदे के लिए,
किसी के साथ कभी गलत नहीं किया।।।

इग्नोर करके वो हमारा दिल दुखाते हैं,
क्यों नहीं? सामने से दिल पर खंजर मारते हैं।

हर शख्स मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
अब क्या समझाऊँ उन्हें कि एक ख्याव अधूरा ही रह गया मेरा,
वरना जीना तो मुझे भी अच्छा लगता है।

जो व्यक्ति आपसे छोटी – छोटी बातों पर नाराज हो जाता है,
लेकिन आपको कभी छोड़कर नहीं जाता,
संभाल कर रखना इन्हे ये वही इंसान होते हैं,
जो अपने से ज्यादा अपनों के लिए जीते हैं।।।

कभी समय मिले तो एक बार जरूर सोचना,
की कैसे जिया होगा वो शख्स तुमसे बिछड़कर,
जिसने अपनी पूरी ज़िन्दगी में
तुम्हारे सिवाए कुछ सोचा ही न हो।।।

तूने तो रिश्ता खत्म कर दिया पर तू टेंशन मत ले,
हम फिर भी जीकर दिखाएंगे,
लेकिन जिसके साथ भी होंगे,
उस रिश्ते को प्यार नहीं मज़बूरी मानकर जियेंगे।।।

समय – समय की बात है कल तक जो कहते थे,
तुम्हारे लिए हमेशा फ्री है हम,
आज वही कहते है,
तुम्हारे अलावा भी काम होते है हमें करने को।।।

तो क्या हुआ अगर ज़िन्दगी में अकेले है हम,
देखना एक दिन ऐसा भी आएगा,
भीड़ लग जाएगी हमें देखने को,
देखना जिस दिन दुनिया से जायेंगे हम।।।

वो कल भी मुड़ी थे वो आज भी मुड़ी हैं,
बस फर्क सिर्फ इतना है की,
कलतक हमें देखकर उनके मूड में बदलाव आता था,
और आज हमें देखकर भी उनका मूड वैसा ही रहता है।।।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

हाल के टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
419
पोस्ट्स
437
सदस्य
76
नवीनतम सदस्य
khan rehan
Top