Redbubble क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?

क्या आप एक Designer है और आप लोगों के लिए Designs बना कर थक चुके है, ऐसे Situation में Redbubble जो की एक Print On Demand Company है आपकी बहुत मदद करने वाली है।

मैंने काफी सारे Logo Designers को देखा है जो की Freelancing से कुछ पैसे कमा रहे है पर आज के Time में जब Freelancing Websites पर इतना ज्यादा Competition बढ़ चुका ऐसे में नए Designers को हार मानकर आपके Skill को Destroy करना पड़ता है।

लेकिन अगर आप इस Article को पढ़ रहे है तो आपको कोई जरूरत नहीं होगी अपने Skill को छोड़ने की, मैं आपके साथ 30 ऐसे Websites शेयर करने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने Designs को Sell कर सकते हो, मैं 30 Websites को Explain तो नहीं कर सकता लेकिन आपको उनकी Lists दे सकता हूँ। उससे पहले जनते है की आखिर यह Redbubble है क्या?


Redbubble क्या है?​

Redbubble एक Print on Demand Company है जो की लोगों के Order पर Arts के Designs को Different Types के चीजों पर बनाकर बेचता है। जब भी कोई Design Sell होता है तो उसका कुछ Percent Commission Art Maker या कहे Designer को भी दिया जाता है।

Redbubble Company से जुड़ी मैं आपको एक और बात बताना चाहता हूं की यह दुनिया की सबसे बड़ी Print-On Demand Company है। यही Reason है की मैंने Redbubble के ऊपर Article लिखने का सोचा।

अगर मैं Accurate Percent की बात करू जो की आप हर एक Purchase से कमा सकते है वो है लगभग 10% से लेकर 30% आपको इससे कम तो बिल्कुल भी नहीं मिलने वाला।

Redbubble से जुड़ी सबसे खास बात यह भी है की ये बिल्कुल Free Of Cost है, आपको इसमें join होने के लिए एक रुपये भी नहीं देने होंगे। मैं अपनी बात करू तो मैंने भी इसका Use किया है यह एक बहुत ही कमाल का Platform है और Print On Demand के सारे Companies में से यह वाली Best Of All Time मानी जाती है।

जैसे ही आप इसमें 20 Dollar कमा लेते है वैसे ही Redbubble वो Income आपके Fill किये हुए Payment Method जो की PayPal या Bank Account में भेज दिया जाता है, तो आप इसकी चिंता भी न करें की यह कोई Fake Company है। यहाँ आप आपको अपना एक रुपये भी नहीं लगाने है सिर्फ आपको अपने दिन के कुछ Min देने होंगे।

कुछ बाते जो आपको Redbubble के बारे में जाननी चाहिए​

असल में Redbubble एक Australian Company है। अगर आप Google Play में check करेंगे तो वहाँ पर आपको Redbubble का App भी देखने को मिल जाएगा, पर इस App में आपको उतने Features नहीं मिलते जितने की आपको Redbubble.com पर मिलते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दु की आपको यहाँ पर अपने Designs को खुद Promote नहीं करना पड़ता, Redbubble खुद आपके Arts को Promote करता है वो भी Google Ads की मदद से, आपको सिर्फ और सिर्फ अपने Arts के Designs पर काम करना होता है और उसे Unique बनाना होता है ताकि Redbubble उसे Promote करें।

Redbubble कैसे काम करता है?​

अपने Account के लिए Sign In करें और अपने Art Work को Upload करें।

आप Decide कर सकते है की कौन से Products में आप अपने Art Work को Print होने देना चाहते है और कौन से में नहीं। आप Product के Color’s को भी Choose कर सकते है।

आप अपने Art के लिए Title, Description और Tags का use कर सकते है जैसे की आप अपने YouTube के Videos के लिए करते है।

आपका कोई भी Product तभी Online होगा जब आप उसे Publish करेंगे।

यहाँ तक तो एक Art Designer का काम होता है उसके बाद Customer के ऊपर सारा काम होता है।
  • जब Customers अपने मनपसंद Designs के लिए Search करेंगे तो उसके सामने आपके Designs भी आयंगे।
  • अगर Customer को आपके Designs अच्छे लगेंगे तो वो आपके Designs को Purchase भी करेंगे।
  • उनके Purchase करते हूं आपको आपका Commission मिल जाएगा।

Redbubble से पैसे कैसे कमाए?​

आपको अपने Artwork को कैसे Upload करना है वो सब तो आप Redbubble के Website पे जा के सीख ही लेंगे, पर मैं आपको कुछ चीज़े Image के माध्यम से बता सकता हूं।

अपने Art Work को कैसे Upload करें?​

Account बनाने के बाद आपको Right Side में एक Circle दिखाई देगा अपने Join करते समय कोई Image लगाई है तो उस जगह वो Image Show होगा, आपको केवल उस पर click करना है उसकी Right Side में एक Popup खुल के आएगा अब आपको “Add New Work” पर Click करना है उसके बाद आपके सामने एक नया Page show होगा जिसमें Left Side पर “Upload To All Product” और Right Side में “Copy Setting From Existing Work का Option आएगा।

अगर आप कोई नया Design Upload करना चाहते है तो Left Side पर click करें, अगर आप कोई Existing Art को ही Modify करना चाहते है तो Right Side पर click करें।

ध्यान दे!

जब तक आप अपने Payment Details को नहीं भरते तब तक Redbubble आपके Arts को Online नही करेगा इसलिए अपने PayPal Account को या Bank Account को तैयार रक्खे।

Redbubble पर SEO का इस्तेमाल​

अभी मैं बात करने जा रहा हूं एक ऐसे तरीके के बारे में जो की आपके Products के Purchase के Increase कर सकते है।

Search Engine Optimization जिसे SEO भी कहा जाता है, जैसा की मैंने कहा था की आज के Time में SEO हर उस जगह है जहाँ पर Internet है। Redbubble में भी आप SEO की मदद से Purchase को बढ़ा सकते है।

इसके आपको सिर्फ Title, Description और Tags पर ध्यान देना पड़ता है और उससे पहले keyword Research करना पड़ता है ताकि आपको एक ऐसा Keyword मिल सकते जिसका Search Volume High हो। इन दोनों Topics पर मैंने Detail में Post लिखा है जिसे आप जाकर Free में पढ़ सकते है।

अपने Redbubble Online Store को Customize करें​

यह बहुत जरूरी है की आप अपने Redbubble के Account को पूरा Fill करें, चाहे वो Facebook, Instagram, Twitter या Website का Link ही क्यों न हो आपको सब कुछ Fill करना है साथ मे अपने बारे में भी detail में लिखना है।

यह सब इसलिए जरूरी है क्योंकि Redbubble आपके Customers को अपने जुड़ने का मौका देता है।इसके लिए आपके Customers को आपको Follow करना पड़ता है। आप Header Image को भी लगाए।


Redbubble पर अपने Purchase को कैसे Grow करें​

यहाँ पर अब मैं आपके सामने कुछ ऐसे Points बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Designs को Sell कर के पैसे कमा सकते है।

Regular Arts Upload करें​

Redbubble पर आप जितने चाहे उतने Design Submit कर सकते है, पर एक Consistency के साथ। काफी लोग एक Design आज Upload करेंगे तो दूसरा Design 1 हफ्ते बाद ऐसे में आपकी Earning नहीं हो पाएगी।

अगर आप नए है तो आपको Regular 2-3 Designs तो Upload करने ही होने। Starting में आपकी Earning बिल्कुल नहीं होगी लेकिन जैसे जैसे आप अपने Designs के Quantity को Increase करने लगेंगे वैसे ही आपकी Earning शुरू हो जाएगी।

अपने खुद के Designs को ही Submit करें​

यहाँ पर काफी लोग दूसरों के Designs को Copy करने लगते है जो की आपको नहीं करना क्योंकि Redbubble दुनिया का सबसे बड़ा Print On Demand Company है उसके पास सारे Designs होते है, अगर उन्हें ज़रा सा भी अंदाज़ हुआ की आप Copyrighted या Duplicate Designs का use कर रहे है तो वो आपके Account को Ban भी कर सकते है इसलिए आपको यह गलती नहीं करनी।

ऐसे Designs बनाये जो की आपको पसंद आये​

काफी लोग कहेंगे की ऐसे designs बनाओ जो की लोगों को पसंद आये पर मैं बोलूंगा की आप ऐसे Designs बनाओ जो की आपको पसंद आये। जो चीज़ आपको पसंद आएगी वो चीज़ at Least दुनिया के 5% लोगों को तो पसंद आएगी ही ऐसे में वो 5 Percent तो आपके Product Buy करंगे ही।

Trends को Follow करो​

Trends एक ऐसी चीज़ है जो आपको इस Field में आसमान की उचाईयों को चुने में सहायता कर सकती है इसके लिए आपको केवल Trends को Follow करना होगा।

आज कल क्या चल रहा है इस चीज़ का पता लगाने के लिए आप Google Trends या फिर Social Media Sites का भी use कर सकते है। मैं Personally Google Trends का ही use करता हूं।

FAQ​

क्या Redbubble सच में अपने Artists को पैसे देती है?
आप इस कंपनी पे विश्वाश कर सकते हो। ये आपके हर एक art के पैसे देती है जब भी इसे कोई ख़रीदता है आपको भी इसका कुछ हिस्सा मिलता है।

Redbubble की को कब बनाया गया था?
इस कंपनी को 2006 में Martin Hosking के द्वारा बनाया गया था।

अंतिम शब्द​

अंत में आपको इतना ही कहना चाहूंगा की कोई भी काम आसान नहीं होता वैसे ही यह भी आसान नहीं है आपको इसमें income करने में Time लगेगा लेकिन मैं आपको इस बात की Guarantee देता हूं की अगर आपके Artwork अच्छे है तो आपको Redbubble पर Earning करने से कोई नहीं रोक सकता है।

वैसे मैंने अभी तक एक भी रुपए नहीं कमाये क्योंकि मेरे Artwork के Skill बहुत बेकार है पर मेरा एक Dost है जो की कमाल के Designs बनाता है उसने अपने पहले ही Month में 200$ कमाये इस कारण से मैं आपको कह रहा हूं की अगर आपके पास True skill है तो अभी Redbubble Join करें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top