16 Amazing Linux Commands In Hindi

क्या आप Linux Commands को सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है, आज हम आपको 16 ऐसे Linux Commands के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने Linux के अंदर बहुत सारे चीज़े कर सकते है। हम आपको Commands के साथ – साथ उसके Uses के बारे में भी detail में बताएंगे।

Linux क्या है?​

Linux एक Open Source Operating System है। Window और IOS जैसे Operating System जहाँ Costly होते है वहीं हमें Linux के लिए एक रुपया भी नहीं देना पड़ता, यह Free Of Cost है। Free होने का मतलब यह नहीं है की इसमें किसी भी features के साथ Compromise किया है इसके Features आपके Window को भी टक्कर दे सकते है।

Linux Commands In Hindi​

Is (list) – जब आप पहली बार Current Working Directory को Login करते हो तो उसे Home Directory कहते है। आपके Home Directory कर name और आपके User name में कोई Difference नहीं होता मतलब यह दोनों same होते है, अगर आप अपने Home Directory को खोजना चाहते है तो आपको Is Type करना होगा। Is -a (यह एक List File होती है जो की Hide होता है।

mkdir (make directory) – हम इसकी मदद से अपने Home Directory में Sub Directory को add कर सकते है।

cd (Change Directory) – इसकी मदद से आप अपने Working Directory को change कर सकते है।

The Current Directory (.) – Linux में (.) का मतलब होता है की आप Current Directory में हो और अगर आप इस Current Directory को Change करना चाहते हो तो cd . Type करें। यह पर आपको cd और (.) के बीच में Gap रखना होगा अगर आप वहीं उसी Directory में रहना चाहते हो तो।

The Parent Directory (..) – (..) का मतलब होता है Current Directory का Parent, यह आपको एक Directory ऊपर ले के जाता है। अगर आप Only cd का use करेंगे तो ये Directly आपको Home Directory पर ले के जाता है।

pwd (Print Working Directory) – Pathname enable करता है आपके Word को जहाँ आप उस File System को Relate करते हो।

cp (copy) – cp file1 file2 एक ऐसा Command है जो की आपके file1 की Copy Current Working Directory में ले के आता है जिसे उस वक्त file2 कहा जाता है।


mv (move) – mv file1 file2 आपके Work को file1 file2 में move करता है। हम इस command का प्रयोग न सिर्फ move करने के लिए करते है बल्कि file को rename करने के लिए भी करते है।

rm (remove), rmdir (remove directory) – किसी भी file को delete या remove करने के लिए हम rm का use करते है। Example मान लेते है की हमारे पास एक file है जिसका नाम computer.txt है और हमें इसे Delete करना है तो-

Linux Commands %rm computer.txt
Use कर के delete कर सकते है। आप इसकी मदद से किसी भी directory को भी delete कर सकते हो लेकिन इससे पहले आपको देखना होगा की वो खाली है या नहीं।

Clear (Clear Screen) – नया काम शुरू करने से पहले अगर आप Current window को terminate करना चाहते है तो आप clear command का use कर सकते है।

cat (Concatenate) – इस command के माध्यम से आप किसी भी file के content को देख सकते है। जिसके लिए आपको सिर्फ उस file का नाम पता होना जरूरी है।

Linux Commands %cat computer.txt
जैसे की आप देख सकते है इस Command को apply करते ही आपके सामने computer.txt का file का content खुल जायेगा।

less – इस Command की मदद से आप file के content को page के screen पे उसी वक्त देख पाएंगे। अगर आप [Space Bar] click करते है तो आप next page को भी उसी वक्त open कर पाएंगे। अगर आप उस file को Quit करना चाहते है तो [q] type कर के बाहर आ सकते है।

head – Head Command की मदद से आप अपने file के starting के 10 lines को Screen पर देख सकेंगे।

Linux Commands %head computer.txt
मान लेते है की आपकी File का नाम Computer.txt है जब हम इसे use करेंगे तो आप इस file के शुरुआती 10 lines को देख पाएंगे

tail – tail Command का use करके आप अपने किसी भी file के last के 10 lines अपने screen पर देख पाएंगे।

Linux Commands %tail computer.txt
Simple Searching Using “less” – less command का use करके आप अपने किसी भी file को उसके नाम के हिसाब से search कर सकते है। जैसे मान लेते है की आपके File का नाम Computer.txt है तो इसे खोजने के लिए आपको केवल-

Linux Commands %less computer.txt
wc (Word Count) – इसकी मदद से आप किसी भी file के अंदर कितने line है और कितने words है यह सब कुछ जान सकते है।

Word Count करने के लिए Command

wc-w computer.txt
इस Command का apply करते ही आपके सामने आ जाएगा की इस file में कितने words है।

Lines Count करने के लिए

wc-l computer.txt
इस Command को apply करते ही आपके सामने आ जायेगा की आपके Computer.txt file में कितने Lines है।

मैंने आपको सिर्फ example के रूप में दिखाने के लिए file का नाम Computer.txt लिया है आपके Case में यह नाम कुछ भी हो सकता है।

Some Advanced Linux Commands​

CommandsMeaning
whoइसकी मदद से आप उन लोगो की लिस्ट्स देख पायेंगे जो Currently Login है।
sortआपके डाटा को Sort करता है।
cat file1 file2 > file0यह file1 और file2 के कंटेंट को file0 पर दिखता है।
command1command2यह command1 output को command2 के input से कनेक्ट करता है।
command < fileआपके फाइल से standard input को redirect करता है।
command >> fileआपके फाइल के लिए output जोड़ता है।
command > fileआपके फाइल से standard output को redirect करता है।
grep ‘Keyboard’ filekeywords की मदद से आपके फाइल को खोजता है।

अंतिम शब्द​

मैं आशा करता हूं की आपको यह Post पसंद आया होगा। इस post में मैंने आपके सामने Basic और बहुत की काम के Linux Commands के बारे बताया है जो आपके काम आ सकते है अगर आप Computer के Field में है तो।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top