YouTube SEO क्या है | Rank Your Videos

क्या आप एक YouTuber हो और अपने YouTube Channel को Grow करना चाहते हो? तो आपको “YouTube SEO kya hai” इसके बारे में जानना जरूरी है। जैसे हम Website को Google पर Rank करवाने के लिए SEO की सहायता लेते है वैसे ही हमें YouTube कर Rank करने के लिए भी YouTube SEO की सहायता लेनी होगी।

आज मैं आपको Step-by-step इसके सारे Factors को गहराई से समझाऊँगा ताकि मैं अपनी तरफ से आपको यह knowledge देने में कोई कसर न छोड़ू।

इस Post में मैं आपको Social Sharing, और Daily Video Uploading के बारे में बता कर आपको Bore नहीं करूंगा बल्कि आपको मैं ऐसे तरिके बताऊंगा जिसकी मदद से आप एक Perfect YouTube SEO Perform कर सकते है।

इसमें मैं आपको Viewers Query, Search Intent, On-Page Video Optimisation, और YouTube के Videos के लिए Topic कैसे Find करें सब कुछ Detail में बताऊंगा और साथ में यह भी बताऊंगा की आप Top 1 पर कैसे Rank कर सकते हो, अगर आप यह सब कुछ सीखना चाहते है तो अंत तक बने रहे।


YouTube SEO क्या है?​

जैसे हम अपने Blog और Website की Visibility को Increase और Organic Traffic gain करने के लिए SEO का सहारा लेते है वैसे ही YouTube में अपने Video की Visibility को Strong करने और Top पर रैंक करने के लिए हम YouTube SEO का सहारा लेते है। इसमें हमें सिर्फ कुछ प्रमुख Factors पर काम करना होता है जिसके बारे में हम नीचे Detail में Discuss करेंगे।

YouTube SEO कैसे काम करता है?​

YouTube के Algorithm को समझने के लिए अगर आपको किसी चीज़ की जरूरत पड़ती है तो वो है Search Engine Optimisation, यह YouTube के पूरे Algorithm को आसानी से यह बता देता है की आपका Video किस बारे में है और इसे किस Category में डालना सही रहेगा।

YouTube का Algorithm उन Videos को काफी ज्यादा तवज्जो देता है जिसमें की SEO किया गया होता है। इसकी मदद से YouTube आपके Video वाले Content पर बहुत जल्दी Trust कर लेता है, यहाँ पर आपको एक बात और जाननी चाहिए की Website को Google पर Rank करवाने से ज्यादा आसान YouTube पर Video को Rank करवाना होता है।

YouTube SEO के क्या Benefits है?​

YouTube SEO के अनगिनत Benefits है जसमें से मैं आपके साथ कुछ खास benefits को ही Share करने जा रहा हूं।

1. Audience Retention में बदलाव​

अपने Videos का SEO करने के बाद आपके Audience Retention में बहुत ही ज्यादा Major Changes आते है। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि YouTube आपके Video के Topic को समझकर सिर्फ उनके पास ही आपकी video भेजता है जिसे सच में उस knowledge की जरूरत होती है।

2. Watch Time में बदलाव​

आप YouTube का use किस लिए करते हो? Knowledge gain करने के लिए? Entertainment करने के लिए? या अपने Quarries को Solve करने के लिए?

चाहे Reason कुछ भी हो जब भी हम ऐसे किसी भी वीडियो को Play करते है तो उसे अंत तक देखते है, 80% Cases में लोग अंत तक देखते ही है क्योंकि वो video उनके Interest की होती है। इस तरह ही जब हमारे द्वारा बनाये गए Video कोई ऐसा इंसान देखता है जिसे सच मे interest हो तो वहाँ से हमें मिलता है Full Watch Time जी हाँ Full Watch Time.

3. Traffic Sources में बदलाव​

Traffic Source में बदलाव को देखने के लिए आप एक बार नीचे दिए गए image को देखें आपके दिमाग मे बहुत से चीज़े Automatically Clear हो जाएंगी। क्या आप देख पा रहे है YouTube Search से इस YouTube Channel को 7,200 तक का Organic Traffic मिल रहा है। वो भी केवल एक महीने में। लेकिन यहां पर आपको ध्यान Impression पर देना है जो की सभी Traffic Sources से बहुत जयादा है।

उसके बाद Suggested Videos से 12,100 तक का traffic मिल रहा है, Browse Features से 7,400 का Traffic मिल रहा है। जो की बहुत ही ज्यादा अच्छी बात है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह YouTube Channel जिसके Statics को आप देख रहे है वो असल में सिर्फ और सिर्फ 2 महीनें पुराना है।

4. Impression Click Through Rate में बदलाव​

Impression Click Through Rate को समझने से पहले एक बार इस Image में जो आपको Graph दिख रहा है इसपे भी ध्यान दे। किस तरह से यह graph सिर्फ 7 दिनों के अंदर इसमें काफी थोड़ा बदलाव आया है, मुझे पता है की ये बहुत ही छोटा बदलाव है लेकिन यही तो SEO होता है। सिर्फ YouTube SEO ही ऐसी चीज़ है किसकी मदद से आप अपने Channel को बहुत ही जल्दी Grow कर सकते हो।

5. Subscribers में बदलाव​

इस YouTube SEO के पूरे Process में जब लोग आपके Videos को देखते है पसंद करते है, Like करते है और काफी बार Subscribe भी करते है। यह जो Subscribers है वो आपके Growth में अनजाने में ही बहुत अहम भूमिका निभाते है।

तो यह थे 5 major benefits जो की YouTube SEO की Practice करने से होते है, और भी बहुत से Minor benefits है जो की आपको वक्त-वक्त पर पता चलता रहेगा।


Youtube SEO Tips in Hindi​

On-Page Video Optimisation कैसे करें?​

अब Finally हम बताने जा रहे है की आप YouTube SEO कैसे कर सकते है जिसे हम On-Page Video Optimisation भी कहते है।

1. YouTube Video के लिए Keyword Research करें​

Keyword Research कोई हिमालय की चोटी पर चढ़ने जितना बड़ा काम नहीं है जिसमें आपको वक्त लगे। Keyword Research को सीखने के लिए लगभग 3 दिन काफी है। YouTube SEO का सबसे पहला STEP है Keyword Research, इसलिए अगर आप इसे नहीं समझ पाए तो किसी और चीज़ को कैसे समझेंगे।

मान लेते है की मेरे Video को Title है “YouTube SEO Kya Hai” जिसमें मेरा जो Keyword है वो है YouTube SEO जिससे YouTube को यह समझ में आएगा की आपका Video YouTube SEO से Related है।

2. Title को SEO Friendly बनाये​

Title को SEO Friendly बनाने के लिए आपको अपने Keyword को अपने Title में Add करना होगा। ज्यादा अच्छा यही होगा की आप इसे अपने Title के Starting में ही use करे जैसे “YouTube SEO Kya Hai” जिसमें मेरा Keyword है YouTube SEO जो की मेरे Title के सबसे आगे है।

आप चाहे तो इसे बीच में और अंत मे भी use कर सकते है लेकिन मैं Recommend करूँगा की आप इसे अपने Title के शुरुवात में ही Use करें। एक और बात जो की मैं आपको कहना चाहूंगा की अपने Title की Length को 60 Character से ज्यादा Exceed न करें।

3. Description को SEO Friendly बनाये​

Description भी काफी हद तक YouTube को यह बताता है की आपका Video किस Topic पर है। Description में आप 300 से ज्यादा Character लिखें। इन 300 Character के बीच मे आप अपने Keyword को जरूर add करें।

Description और Title में आप 2 से 3 Keywords को जरूर place करें जिससे की आप अपनी Videos की Reach को बढ़ा सकेंगे और साथ ही different-different keyword पर rank भी कर सकेंगे।

4. Thumbnail​

CTR या Click Through Rate आपके Audience Engagement को बढ़ाता है। Click Thought Rate को बढ़ाने के लिए आपको अपने Thumbnail को Attractive बनाना पड़ता है। Attractive का मतलब यह नहीं की आप उसमे अपने Art का कमाल दिखाओ, Attractive का मतलब यहाँ पर Imagination है, जी हां आपको Ideas Generate करना होगा।

Thumbnail आपके Viewers पर बहुत बड़ा Effect डालता है इसलिए Videos के Topic के अलावा आपको Thumbnail पर भी Research करना होगा।

5. High Engagement video बनाये​

High Engagement Videos का मतलब सिर्फ Best Content Deliver करना नहीं होता है बल्कि इसका मतलब होता है Question Of Viewer जो की वो खोजते है। इसके लिए आप Quora जैसे Website को join कर सकते है वहाँ पर आपको बहुत से Viewers के Quarries मिल जाएंगे जिसपर आप Videos बना सकते है।

ऐसे Videos Automatically Best Content तो Deliver करते ही है साथ ही High Engagement videos की तरह भी जाने जाते है।

6. Tags​

चलिए अब Tags के बारे में बात करते है। सबसे पहले जानते है की Tags आखिर है क्या? Tags आपके Videos के Sub Topic को Define करता है साथ ही YouTube को आपके Video के बारे में और भी जरूरी information देता है।

Tags में कभी भी उन Keywords को मत डाले जो की आपके Video के Topic को न Define करता हो वरना यह आपके Video को YouTube पर कभी भी Rank नहीं होने देगा।

YouTube SEO के इस पूरे Processes में आपको इन 6 तरीकों पर ध्यान जरूर देना चाहिए तभी अब जल्द से जल्द Grow कर सकते हो।

In Video Optimisation कैसे करें?​

In Video Optimisation इतना जरूरी तो नहीं है लेकिन यह आपके Channel की professionalism को YouTube के सामने ले के आता है। इसमें भी आपको कुछ चीज़ों पर ध्यान देना पड़ता है चलिए step by step चीज़ों के बारे में जानते है।

1. Subtitles को अपने Video के अंदर add करें​

अगर आपकी video scripted होती है तो आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती आप वही Upload कर सकते है। अगर आपका YouTube Channel Hindi में है तो आपको English Subtitles का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से India के बाहर के Countries में भी आपके Videos की देखे जाने की संभावना बढ़ जाती है।

2. अपने Videos में Card और End Screen को use करें​

मेरा रोज का ज्यादातर वक्त YouTube Videos को देखने मे बीत जाता है क्योंकि Article लिखने के लिए जो knowledge YouTube से मिलती है वो Google से भी मिलती है लेकिन अब कौन Google पर जा कर उन लंबे चौड़े article को पढ़े।

मैंने ज्यादातर पाया की जिन YouTubes के Videos में Card और End Screen होते है उनके Videos में Audience खुद को ज्यादा Comfortable महसूस करती है।

जिससे Viewers को तो knowledge मिलता ही है साथ मे YouTuber को Views भी मिल जाते है। मैं आपको यही Recommend करूँगा की आप हमेशा खुद के Videos में End Screen और Card का use जरूर करें।


YouTube SEO Mistakes जो आपको नहीं करने है!!!!​

YouTube के Videos का SEO करते समय आपको कई जरूरी बातो का भी बहुत ध्यान देना होता है अभी हम इन्ही कुछ YouTube SEO mistakes के बारे में Detail में बात करेंगे।

1. अपने Content पर ध्यान न देना​

काफी लोग अपने Videos का SEO तो बहुत अच्छे से करते है लेकिन अपने Content पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। जब आपका Content ही अच्छा नहीं होगा तो आप उसमें SEO करके भी क्या कर लेंगे। मैं इस बारे में इतना ही कहूंगा की सबसे पहले अपने Content पर Focus करें फिर उसके बाद अपने SEO को Perform को Perform करें।

2. Title में सिर्फ Keywords का Use करना​

Title में Keywords डालना एक अच्छी बात है लेकिन सिर्फ keyword डालना यह अच्छी बात नही है। इससे अपने CTR पर भी कुछ हद तक असर पड़ता है। मैं आपको यही Suggestion दूंगा की आप अपने Title को User Attractive की तरह बनाने की कोशिश करें।

सिर्फ Keywords का Use करने से YouTube तो आपकी Videos को समझ जाता है लोगों को Keywords की उतनी जानकारी कहाँ इसकी कोशिश करें की आप ऐसी गलतियां न करें।

3. Thumbnail को अपने कंटेंट के अनुसार न बनाना​

90% Video Creators अपने Thumbnail पर ध्यान नहीं देते। अगर आपके पास अच्छा Subscriber base है तो Thumbnail की जरूरत भी नहीं पड़ती लेकिन अगर आप एक Beginner है और आपके Subscribers की संख्या भी कम है तो आपको Thumbnail का इस्तेमाल करना ही चाहिए। इससे आपके CTR को बहुत ज्यादा boost मिलता है।

4. ClickBait करना​

आज के Time में हर एक YouTubers Click Bate का Use करता है जो की कई मायनों में सही भी हैं पर काफी बार users इन चीज़ों को भाफ लेते है की उन्हें किस तरह ठगा जा रहा है ऐसे Situation में या तो वो अपना गुस्सा Comment box में निकालते है या तो वो आपको Unsubscribe कर देते है।

5. लंबा Intro बनाना​

आज के लोगों के अंदर सबर करने की ताकत नहीं है, और जब आप लंबा intro बनाते है तो इसके काफी Chances होते है की लोग आपके वीडियो को शुरू होने से पहले ही बंद कर दे। Intro में हो सके तो अपने Video के Content Part को भी add करें, आज कल काफी YouTubers ऐसा करके ही अपने Audience को अपने channel से ज्यादा देर तक जोड़े रखते है।

6. Viewers से ज्यादा फरमाइश करना​

काफी बार Creator अपने Videos में अपने Viewers को Subscribe, Share, Instagram पर follow, Facebook पेज पर follow और भी कई सारे Platforms पर follow करने को कहते है जो की गलत है, उन्हें सिर्फ अपनी YouTube Videos ही recommend करें।

7. अपने Niche पर ही Videos न बनाना​

एक Strong Subscriber base built करने के लिए यह बहुत जरूरी है की हम अपने उसी niche पर video बनाये जिस पर हम अभी तक बनाते आ रहे है। काफी बार हम यही गलती करते है औऱ अलग अलग niche पर video बनाने लग जाते है जो की उनके Subscribers को भटका देता है फलस्वरूप वो आपके Channel को Unsubscribe करने लगते है इसलिए आप ऐसी गलतियों को भी न करें।

8. Sub 4 Sub करना​

यह चीज़ वो लोग करते है जो की इस YouTube Community में नए होते है। मैं Personally आपको यह करने की सलाह बिल्कुल नहीं देता। Sub 4 Sub आपके Channel पर बहुत बड़ा Negative Effect डालता है। Sub 4 Sub के कारण YouTube आपके Channel को Terminate भी कर सकता है।

9. Cart और End Screen का उपयोग न करे​

काफी YouTubers इस चीज़ को हल्के में लेते है जो उन्हें कभी नही लेना चाहिए। End Screen और Cart आपके Views और साथ ही में Subscribers Count को भी काफी हद तक बढ़ाने में मदद करते है। इसलिए हर videos में इनका इस्तेमाल जरूरी है।

10. Comments का Reply न देना​

YouTube Creator के लिए यह जरूरी है की वो अपने Subscribers के साथ एक Strong Bonding बनाये जो की Comment के Through ही संभव है इसलिए उसका सही इस्तेमाल करे और अपने Subscribers के साथ Connect होने की कोशिश करे।

YouTube Videos के लिए Topic कहाँ से खोजें​

क्या आप YouTube Videos के लिए Topic खोज रहे है तो इस Post में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप सिर्फ एक Keyword पर कई सारे Videos बना सकते है। जिसकी मदद से आप google, bing और Youtube से भी videos की topic को बहुत ही easily find कर सकते है।

सबसे पहले मैं एक Keyword Select करता हूं जैसे “YouTube SEO” अब आपको सिर्फ इस Keyword के आगे star “*” जो की बन जायेगा “*YouTube SEO” लगाना है और results आपको सामने है।

Next Step में आप आपको “YouTube SEO” keyword के बाद में Star लगाना है बिल्कुल ऐसे “YouTube SEO*” और फिर Results आपके सामने होगा। यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप बहुत सारे Videos के Ideas को खोज कर उसपर video बना सकते है।

अंतिम शब्द​

यह सारे Tips आपके YouTube SEO की Practice को चार चांद लगा सकते है इसलिए आपको जरूरी है की आप इन सभी YouTube SEO के Factors पर ध्यान दे और उसे अपने Videos में Implement करें। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को और भी जल्दी ग्रो करना चाहते है तो “यूट्यूब चैनल को कैसे ग्रो करें “ पर click करें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top