21 बेस्ट खास दोस्त के लिए शायरी

हम सबके जीवन में एक ऐसा खास दोस्त अवश्य होता है जो अन्य दोस्तों से थोड़ा सा भिन होता है उसकी जरुरत हमें अधिक होती है जिससे हम अपनी दिल की बात बेझिझक कर सकते हैं। ओर हमारे जीवन की कुछ ऐसी बातें भी होती हैं जिसे हम किसी अन्य से नहीं कह सकते हैं। जीवन में दोस्त का होना भी जरुरी है क्यूंकि दोस्त ही एक ऐसा व्यक्ति है जो आपका हर वक्त साथ देता है। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए आज हम आपकेसामने खास दोस्त के लिए शायरी लेकर हाजिर हुए हैं जिसे पढ़कर आपको बहुत ही अच्छा लगने वाला है। और आपको ये खास दोस्त के लिए शायरी पढ़कर आपको अपने खास दोस्त की याद अवश्य आ जायेंगी।

मांगी थी दुआ हमने रब से, मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे, उसने मिला दिया हमें आपसे, और कहा सम्भालो इसे ये अनमोल है सबसे।


मांगी थी दुआ हमने रब से,
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे,
और कहा सम्भालो इसे ये अनमोल है सबसे।
बहुत खूबसूरत होते हैं ऐसे रिश्ते,
जिनपर कोई हक़ भी न हो और कोई शक भी न हो।

खास दोस्त तुम्हें कभी गिरने न देंगें,
न कभी किसी की नज़रों में न किसी के चरणों में।।।

अब और क्या लिखू तेरी तारीफ में मेरे दोस्त,
बहुत खास है तू मेरे जीवन में।।।

यदि भगवान खास दोस्त जैसा रिश्ता न बनाते,
तो शायद कभी कोई अजनबी दिल के करीब न आ पाते।।।

तुझ बिन मेरे जीवन की हर इक खुशी अधूरी है,
अब तुझे कैसे मैं समझाऊ की तू मेरे लिये कितना जरुरी है।।।



नजाने कैसे किस्मत नें हमें तुमसे मिला दिया,
जो अनजान थे जो चेहरे उन्हें खास दोस्त बना दिया।।।

इक मांगी थी दुआ रब से की देना इक दोस्त मुझे अलग हो दुनिया से,
रबने मिला दिया हमें तुम से और बोले रखना इन्हें है संभाल क्यूंकि है अनमोल सबसे।।।

होकर भी दूर मुझसे तू आज भी पास ही है,
दोस्त तो और भी बहुत है लेकिन तू आज भी खास ही है।।।

हमारी दोस्ती बस कुछ इतनी खास है,
की हर किसी के पास हो दोस्त तुझ जैसा सबकी यही आस है।।।

न ज़रूरत मुझे हज़ार दोस्तों की,
मुझे है जरुरत इक खास दोस्त की,
जो मेरी गैरहज़ारी में भी मेरी बुराई न सुन पाये।।।

हमें दोस्ती करने के लिये खास लोगों की आवश्यकता नहीं होती,
बल्कि हम जिनसे दोस्ती करते है वो लोग खुद बा खुद खास हो जाते है।।।

खास दोस्त हमेशा,
दिल के करीब होते है।।।

हर खुशी मेरी तेरे नाम हो जाये,
हर आँसू तेरा मेरे नाम हो जाये।।।

“खास दोस्त” जो हमेशा आपके सपने की कद्र करे,
“खास दोस्त” जो आपके दर्द को बिन कहे समझ ले,
“खास दोस्त” जिससे बात करके हर समस्या का हल हो जाये।।।

जीवन में दोस्त तो बहुत बने,
पर तुम सबसे खास हो।।।

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते हैं।

जीवन में वो दोस्त बड़े खास होते है
जो सदा ही हमारे दिल के पास होते है।।।

जीवन में ज्यादा दोस्त बनाना बड़ी बात नहीं है,
बल्कि जीवन भर किसी से दोस्ती बनाये रखना बड़ी बात है।।।

जीवन में कभी दोस्ती खास लोगों से नहीं होती,
बल्कि जिनके साथ होती है वो शख्स खास होते है।।।

जीवन में कुछ खास दोस्त कुछ यूँ शामिल हो जाते है,
उन्हें भूलना भी अगर चाहो तो और याद आते है,
बेशक हो जाते है नज़रों से दूर,
लेकिन दिल के पास हमेशा रहते है।।।

आपकी दोस्ती नें हमें है जीना सिखाया,
हमको रोते हुये है हँसाया,
रहेंगे क़र्ज़दार सदा उस खुदा के,
जिसने उसे मुझे तुमसे है मिलाया।।।

कुछ रिश्ते खून के होते है,
कुछ रिश्ते पैसे के होते है,
जो बिन मतलब के साथ होते है,
वही खास दोस्त होते है।।।

बहुत से लोगों का मानना है,
कि दोस्ती हमेशा बराबर वालों से करनी चाहिए,
लेकिन सच्च बात तो ये है की,
दोस्ती के बराबर कुछ नहीं है।।।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top