22 Best WordPress Plugin In Hindi

Best WordPress Plugin:- क्या आप जानते है WordPress में 50,000 से भी ज्यादा Plugins है, यह तो वो Plugins है जो की WordPress Plugin Directory में Registered है इसके अलावा 1k या उससे भी ज्यादा Third-Party Plugins है, ऐसे में Bloggers अपने मतलब के Plugins को कैसे चुने?

आज मैं आपको कुछ ऐसे Plugins के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका इस्तेमाल मैं खुद भी करता हूं। यह सारे Best WordPress Plugin है जिनका use हर उस Blogger को करना चाहिए जो की WordPress पर से अपने Blog को Operate करते है।

Plugins क्यों जरूरी है?​

यह सवाल आप मुझसे पूछ सकते है, मैंने Plugins के कारण ही अपने Blog को Blogger से WordPress के ऊपर Transfer किया। Plugins WordPress के Building Blocks होते है, मान लीजिए की अगर WordPress आपका घर है तो Plugins उनकी ईंटे है।

चाहे वो आपके Article का On-Page SEO हो, Website की Speed को बढ़ाना हो, Daily Backup Manage करना हो, Image Optimisation हो, Urls को Redirect कराना हो या फिर Affiliate Links को manage करना हो, सब कुछ आप यहाँ पर Plugins की मदद से कुछ Seconds में ही कर सकते है।


22 Best WordPress Plugin In Hindi​

अब हम बात करते है उन Best WordPress Plugin के बारे में जो की आपकी मदद कर सकते है। इन सभी Plugins को मैंने खुद भी Try किया है इसलिए आपको अपने Security के लिए ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

1. DragDropr​

यह Plugin आपके Website को Attractive Look और Design देने में मदद करता है, खासकर तब जब आपके पास Coding की कोई Knowledge नहीं हो। कोई भी अपने Website को Better Look देने के लिए Web Designer को हज़ारो रुपये नहीं देना चाहेंगा, ऐसे में यह Plugin आपके Website को Better और Attractive look देने में मदद करेगा।

क्या आप Elementor Page Builder के बारे में जानते है? यह बिल्कुल उसी की तरह ही काम करता है। इस Plugin में आपको 200+ Pre-Designed Drag and Drop Blocks मिलते है जो की आपके Blog को एक Professional look देने में काफी मदद करेंगे। जब आप इसे use करेंगे तब आपको पता चलेगा की आपको यह क्यों Best WordPress Plugin के इस list में शामिल किया गया है।

2. Rank Math​

यह तो Well known Plugin है, इसके बारे में तो हर कोई जानता है। यह plugin आपके Posts और Pages के On-Page Optimisation में काफी मदद करता है।

Title, Meta Description, URL Slug, Keyword Density, internal linking, out bounded links, images Alt text अन्य कई Parameters पर यह Plugin आपके Article को परखता है और उस Content को Search Engine के लिए Ready करता है।

3. WooCommerce​

क्या आप अपने Website पर Products या Services को Sell करते है, या फिर Affiliate Marketing करते है तो यह Plugin आपके बहुत काम आने वाला है। चाहे Digital Product हो या फिर Physical Product आप यहाँ पर कुछ भी खरिदने का Option बना सकते है।

अगर हम Customization के बारे में बात करें तो यहां पर आपको Tons of Customization के options मिलते है। यहाँ पर आप Currencies, Review, Filter जैसे unlimited Features का use कर सकते है इसी कारण से इसे मैंने Best WordPress Plugin के इस List में Add किया है।

4. W3 Total Cache​

यह एक बहुत ही Popular Caching Plugin है। Caching का मतलब होता है Data को Store करना ताकि जब next time same user आपकी website पर दुबारा आये तो उसे जल्दी से जल्दी Content Provide कराया जा सके।

W3 Total Cache आपके Website के Loading Speed को कम करता है। जिससे user के लिए आपके Website को Visit करना ज्यादा आसान हो जाता है, इससे आपके Search Engine Ranking पर भी असर पड़ता है, मतलब आपकी Ranking Boost हो सकती है।

5. Jetpack​

Jetpack All In One Plugin है। इसके Features आपके Website को Grow करने में काफी मदद करेंगे। यह Plugin आपके Website के Security से लेकर User Engagement को भी Optimize करता है। Jetpack में आपको ऐसे कई सारे Features मिलते है जो की आपके Website को Smooth बना देते है।

इसकी मदद से आप Social Share Button add कर सकते है, Contact Forms को Create कर सकते है, CDN (Content Delivery Network) Service को Enable कर सकते है, email subscription forms create कर सकते है अन्य भी बहुत कुछ कर सकते है इसी कारण से मैंने इसे Best WordPress Plugin के list में इसे Add किया है।

6. Monarch​

यह एक ऐसे Plugin है जिसकी मदद से Social Sharing Buttons को अपने WordPress Website या blog में सिर्फ एक Click में ही Add कर सकते हो। यहाँ पर आपको 100+ Social Sharing के Icons मिल जायंगे। आप इसे अपने Website पर जहाँ चाहे वहाँ लगा सकते है।

आज के Time में Social Sharing Button होना कितना जरूरी है इस बात से कोई भी अनजान नहीं है ऐसे में यह Plugin आपकी पूरी मदद करेगा उसे लगाने में और Customize करने में।


7. iThemes Security​

WordPress website का Secure होना बहुत जरूरी होता है ऐसे में यह Plugin आपके बहुत काम आने वाला है यह Security के लिए Best WordPress Plugin है।

इस Plugin में आपको 30 ऐसे तरीके मिलते है जिनकी मदद से आप अपने WordPress Site को Fully Secure बना सकते है जिसमें Malware Scanning, reCaptcha, two Step Authentication जैसे best security options मिलते है।

8. WP-Optimize​

यह उन Websites के लिए एक बहुत ही अच्छा Plugin है जिनके website में काफी बड़ा Database है। यह बेकार के Files को आपके Website से हटा देता है, उसके साथ ही यह Auto Drafts Content और Spam Comments को भी automatically Remove कर देता है।

यह आपके Website के Images को भी Compress करता है साथ मे Caching भी enable कर देता है। आप इस plugin से सब कुछ Control कर सकते है वो भी सिर्फ एक button से।

9. Contact Form 7​

यह एक Best WordPress Plugin के साथ ही Most Popular Plugin भी है। आज के Time में लगभग सारे Website इस Plugin का use तो करते ही है। इस Contact Form 7 Plugin की मदद से ही User आपसे Contact कर पाता है।

यहाँ पर आपको reCaptcha Solver का option भी मिलता है जो की आपके Website को Spam से prevent करता है।

10. Smush​

किसी भी Website के लिए Image को Optimize करना व अपने Website की Speed को maintain करना सबसे बड़ा काम होता है, इस चीज़ में यह Plugin आपकी मदद करेगा।

जैसे ही आप इसे Install करके activate करंगे यह automatically अपने Website के Images को Compress कर देता है। जिससे आपके Website की Loading Speed पर इसका सबसे ज्यादा मदद आपके Website को Google पर rank होने में मिलती है।

11. Broken Link Checker​

क्या आपके Website में Broken links है? इस Plugin की मदद से आप उसे खोज सकते है। Broken Links आपके Website के SEO पर बुरा प्रभाव डालता है, यहाँ तक की आपके Website की Search Engine Ranking भी Down हो सकती है इस Broken links की मदद से। यह Plugin सभी के लिए जरूरी है।

12. PubSubHubbub​

आपने अपने Website या Blog पर नया Blog post किया है इसके बारे में आपके user कैसे जानेंगे? यह Plugin इसी में हमारी मदद करता है। यह हमारे User को एक Automatic Notification भेजता है जिसकी मदद से User को समझ आ जाता है की आपने नया post लिखा है, सिर्फ New Post ही नहीं यह आपके Users को Update हुए Posts की भी Notification भेजता है। यह उन लोगों को ही Notification भेजता है जो लोग Google Reader होते है।

13. Redirection​

यह Plugin आपके 301 Redirects को Manage करता है साथ ही में 404 Errors पर भी नज़र रखता है। यह तब आपके बहुत काम आता है जब आप अपने Website को Blogger से WordPress पर Move करते हो।

14. Updraft Plus​

यह एक ऐसा Plugin है जिसकी मदद से आप अपने Website का Backup ले सकते हो वो भी Automatically Google Drive में, यहाँ पर आप Backup का Scheduled set करके Daily Backup ले सकते हो।

काफी बार जब हमारी WordPress Site Down या Crash हो जाती है ऐसे में हमारे पास Backup तो होना ही चाहिए ताकि हम अपने Website के Files को Restore कर पाए। इसके लिए यह Plugin आपके बहुत काम आने वाला है।

15. MemberPress​

क्या आप चाहते है की आपके Website पर user login और sign up का option हो तो यह Plugin आपके लिए Best होने वाला है। आप इस Plugin की सहायता से अपने Website पर Membership Sign Up का Portal बना सकते है।

इसे सेटअप करना बहुत ही आसान होता है साथ मे यहाँ पर आपको Payment Getaway, Multi Integrations और Affiliate Programs के भी Option मिलते है। आप चाहो तो इसका Paid Plan भी ले सकते हो जिसके लिए आपको केवल 149$/Year देना होगा।

16. Insert Header And Footer​

क्या आप अपने Header और Footer को खुद ही Design करना चाहते है? तो यह Best WordPress Plugin है जिसकी मदद से आप अपने WordPress Website के Footer और Header को Change कर सकते है इसके लिए आपको केवल Code को इस Plugin में जा कर Paste करना होता है।

आप चाहे तो HTML, CSS, JavaScript और भी अन्य Programming Languages का use करके Header और Footer को Change कर सकते है।

17. Akismet Anti Spam​

क्या आप अपने Website पर आ रहे Spam Comment से परेशान हो? तो यह Plugin आपके सारी मुसीबतों को दूर कर देगा। आपको एक एक करके सारे Comments में से Spam Comment खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यह Plugin Automatic आपके सारे Spam Comments को Spam Folder में डाल देता है जहाँ पर आपको सिर्फ उन Spam Comments को Delete करना पड़ता है। यह Best WordPress Plugin है जिसकी मदद से आप Spam Comments को Control कर सकते है।


18. Elementor Website Builder​

आज के Time में Website को Design करने के लिए हर कोई इस Plugin का Use करता है। यस एक Drag and Drop Elements Plugin है, इसमें आपको कुछ भी Coding की सहायता से नहीं करना पड़ता।

इसका Free Version भी काफी अच्छा है लेकिन आप चाहे तो इसका Paid Version भी use कर सकते है जो की आपको केवल 49$/Year के rate में मिल जाएगा। यह आपकी Website को Professional Look देने में भी मदद करता है।

19. Review Old Post​

क्या आप अपने Posts को Social Media पर शेयर करते हो? अगर नहीं तो आप एक huge Source of Traffic को ignore कर रहे हो। इस Plugin की मदद से आप अपने Posts को Automatically Share कर सकते है वो भी सिर्फ एक Click से।

इस Plugin का Main काम यही है की वो आपके Posts को Scheduled करे और उसे Right Time पर Social Media में Post करे। अपने Posts को Automatically share करने के लिए यह best WordPress plugin है। इसे एक बार use जरूर करें।

20. Site Kit By Google​

यह Plugin Google के द्वारा बनाया गया है इस Plugin की मदद से आप Google Search Console, Google AdSense, Google Analytics जैसे कई Google के Tool के data को अपने Website के Dashboard पर ही देख सकते हो। यह एक बहुत ही अच्छा Plugin है।

यह Plugin बिल्कुल Free है मैं इसका use 6 months से कर रहा हूं, मुझे यह plugin बहुत अच्छा लगा। आपको भी इसे एक बार जरूर Try करना चाहिए। यह भी एक Best WordPress Plugin है।

21. Pretty Links​

क्या आपकी Website Affiliate Marketing के ऊपर है और आपको कई सारे Links को एक साथ manage करना पड़ता है? अब नहीं क्योंकि इस Plugin की मदद से आप अपने सारे Affiliate Links को एक Time में ही Short कर सकते है और manage कर सकते है।

इस Plugin की एक और खास बात है की यह Plugin आपके उस Link पर कितने Clicks हुए है और कितने Unique Clicks हुए है इसकी भी जानकारी देता है।

22. WP Copy Content Protection & No Right Click​

यह अपने Content को Copy होने से बचाने के लिए best WordPress plugin है। जैसे ही आप इसे Activate करते है वैसे ही यह आपके Website के हर एक Page पर Right Click के Option को Disable कर देता है जिसका मतलब यह होता है की कोई चाह कर भी आपके Content को Copy नहीं कर पायेगा। अगर आपको अपने Content के Copy होने का डर लगा रहता है तो आपको इसे जरूर use करना चाहिए।

क्या WordPress Plugins आपके Website को Improve करता है?​

मैंने आपको जितने भी Plugins बताये है यह सब Best WordPress Plugin है जिसकी मदद से आप अपने Website की Ranking को Improve कर सकते हो इसमें कोई दोहराई नहीं है। WordPress को use करने का सबसे बड़ा फायदा यही है।

Conclusion​

अगर आप बहुत नए Blogger हो और आपको Best WordPress Plugin खोजने में बहुत परेशानी हो रही है तो आप केवल इन Plugins का use करे, उसके बाद आपको पता चल जाएगा की क्या यह सब आपके Blog के लिए सही है या नहीं। मैं आशा करता हूं की आपको मेरा Post अच्छा लगा होगा।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top