RTO क्या होता है | RTO Full Form In Hindi

RTO का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा, कई लोग तो RTO के Office भी गए ही होंगे लेकिन आप मे से कितने लोगों को इसका Full Form जानते है?

RTO Full Form In Hindi​

RTO का Full Form Regional Transport Office होता है। यह एक Indian Government के द्वारा बनाया गया संस्थान है जिसका काम होता है गाड़ियों की Registration करना। यह लगभग India के हर State में है।

Regional Transport Office का Main काम Driving License और Vehicle Registration Card Issue करना है। जैसा की मैंने कहा की इसका Office आपको हर State में देखने को मिल जाएगा इसके अलावा गाड़ी की बढ़ती संख्या को देखकर Government ने इसे कई अन्य प्रांतों में भी खोलने का निश्चय कर लिया है।

केवल License ही नहीं बल्कि Regional Transport Office आपको Digital Card भी Issue करके देता है, मध्य प्रदेश जैसे राज्य में Digital Card का इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप जानते है मध्य प्रदेश में Driving License और Vehicle Registration Card PAN Card के Size के ही बनाये जाते है।

अगर हम Corruption की बात करें तो ऐसा माना जाता है की RTO में सबसे ज्यादा Corruption होता है। 2000 में एक Survey किया गया था जिसके मुताबित 57% Indian लोगों ने RTO Office में अपने काम को कराने के लिए घुस दिए थे। यह बहुत ही बड़ी संख्या है। उसके बाद Government ने इसे रोकने के लिए काफी हद तक कोशिश की लेकिन यह आज तक कम नही हुआ।


RTO के कार्य​

  1. अगर आपने कोई नई गाड़ी ली है तो आपको Registration के लिए यहाँ आना होगा।
  2. Regional Transport Office Office हर Vehicles की Details को Maintain करता है।
  3. यह Automobiles और Vehicles के Owner या Driver के लिए Driving Licence issue करता है।
  4. यह Automobiles की Fitness को भी Check करके Certificate देता है।
  5. यह आपसे Life-Time Road Tax ले लेते है।
  6. Automobiles के लिए Pollution Document भी यही issue करते है।

Registration Process कैसे करें?​

वैसे काफी जगहों पर ये Process आपके गाड़ी के डीलर के द्वारा कर दिया जाता है, इसके अलावा आप अगर चाहे तो खुद भी इस Process को नीचे दिए कई points को समझकर कर सकते है।
  1. सबसे पहला कार्य जो आपको करना है वो है Registration Form को भरना उसके बाद आपको उस Form को District Transport Office में जाकर जमा करना होगा।
  2. जो भी जरूरी documents हो उसे भी अपने साथ ले के जाए।
  3. Inspecting officer आपके documents और आपके द्वारा भरे हुए फॉर्म को चेक करेगा। अगर उसने आपके फॉर्म को approved कर लिया तो आपको Registration Number मिल जाएगा।
  4. तीस दिनों में अपने गाड़ी की नंबर प्लेट पर पंजीकरण चिह्न प्राप्त करें और पंजीकरण प्राधिकरण से अनुमोदन भी प्राप्त करें।

RTO फीस​

यहां पर मैं आपको RTO के Process और उससे जुड़े फीस के बारे में बताने वाला हूं। तो एक बार इसे ध्यान से देख ले।

1.आयातित मोटर वाहन पंजीकरणRs. 5000
2.आयातित मोटरसाइकिल पंजीकरणRs. 2500
3.मोटरसाइकिल पंजीकरणRs. 300
4.मध्यम यात्री मोटर वाहन पंजीकरणRs. 1000
5.भारी यात्री मोटर वाहन पंजीकरणRs. 1500
6.लर्नर्स ड्राइविंग लाइसेंसRs. 150
7.स्थायी ड्राइविंग लाइसेंसRs. 300
8.फिटनेस प्रमाणपत्र का नवीनीकरणRs. 200

RTO के Form और उसके कार्य​

1.फॉर्म 20मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
2.फॉर्म 21बिक्री प्रमाणपत्र
3.फॉर्म 23पंजीकरण का प्रमाण पत्र
4.फॉर्म 24मोटर वाहन का पंजीकरण
5.फॉर्म 29मोटर वाहन के स्वामित्व के परिवहन की सूचना
6.फॉर्म 38एनिरीक्षण की रिपोर्ट
7.फॉर्म 50बिल ऑफ लैडिंग
10.फॉर्म 51बीमा का प्रमाण पत्र
11.फॉर्म 54दुर्घटना सूचना रिपोर्ट
`12.फॉर्म 57विदेशी बीमा के लिए प्रमाण पत्र


RTO State Code​

1.APAndhra Pradesh
2.ARArunachal Pradesh
3.BRBihar
4.CHChhattisgarh
5.GAGoa
6.GJGujarat
7.HPHimachal Pradesh
8.HRHaryana
9.JHJharkhand
10.JKJammu and Kashmir
11.KAKarnataka
12.KLKerala
13.LDLakshadweep
14.MHMaharashtra
15.MLMeghalaya
16.MNManipur
17.MPMadhya Pradesh
18.MZMizoram
19.NLNagaland
20.ODOdisha
21.PBPunjab
22.RJRajasthan
23.SKSikkim
24.TNTamil Nadu
25.TSTelangana
26.TRTripura
27.UPUttar Pradesh
28.UKUttarakhand
29.WBWest Bengal

RTO Form को Online कैसे Download करें?​

RTO के Official परिवहन वेबसाइट में आपको काफी सारे अलग-अलग फॉर्म्स मिल जाएंगे, जैसे की आपको ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए या फिर कुछ और आपको सभी तरीके के फॉर्म यहाँ पर मिल जाएंगे। अब देखते है की हम उन फॉर्म्स को Download कैसे कर सकते है।

1. सबसे पहले नीचे क्लिक करके Official वेबसाइट पे जाए। Official Website

2. Menu में आपको ‘Information Services’ का विकल्प मिलेगा उसपे क्लिक करें।

3. उसके बाद “Downloadable Forms” के विकल्प पर जाए।

4. अब आप अपने उन फॉर्म को डाउनलोड करें जिसकी आपको जरूरत है।

अंतिम शब्द​

यहाँ पर मैंने RTO के बारे में आपको हर जरूरी चीज बताने की कोशिश की जो की आपको जनानी चाहिए। अगर आपका RTO से Related कोई भी सवाल है तो कृपया हमें तुरंत नीचे Comment करें। अन्य कोई भी सवाल हो तो इसके लिए भी आप हमें Comment कर सकते है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top