Ahrefs क्या है | इसके Webmaster Tool का उपयोग कैसे करे?

Ahrefs के बारे में कौन नही जानता, अगर आप Blogger हो तो आपके लिए यह कोई नई चीज़ नहीं है इसके साथ ही आप Ahrefs free tools के बारे में भी जानते ही होंगे। पर काफी हमारे नई blogger साथी है जिन्हें यह बात नही पता की वो Ahrefs के कुछ tools का use free में कर सकते है। आज हम आपको उन्ही tools के बारे में बताने जा रहे है।

जैसा की आप सभी लोग जानते है की यह Ahrefs के Paid Tools कितने Costly है। Ahrefs के Lite Subscription के लिए हमें $99/month pay करना पड़ता है वही दूसरी तरफ Standard Subscription के लिए हमें $179/month pay करना पड़ता है जो की हमारे नए blogger साथियों के लिए बहुत बड़ा amount होता है।

Lists Of Ahrefs Free Tools​

अगर मैं अपनी बात करूं तो मैंने भी कभी Ahrefs के Paid tools को use नहीं किया क्योंकि अगर आप इन free tools का use सही तरिके से करते है तो आपको इनका paid tool लेने की जरूरत कभी नही पड़ेगी।

पर अगर फिर भी आप इनके paid tool को use करना चाहते है तो मैं आपको एक ऐसी website बता सकता हूं जहाँ से आप आसानी से cheap rate में यह tool ख़रीद सकते है, उस website का link पाने के लिए इस post को आखिर तक पढ़े।


1. Backlink Checker​

हमें अपने Website को google के first-page में rank करवाने के लिए backlinks की जरूरत पड़ती है। Backlinks सभी websites के लिए बहुत जरूरी होता है।

Backlinks दो तरिके के होते है, पहला Dofollow Backlinks और दूसरा Nofollow backlinks. Dofollow और Nofollow में बहुत बड़ा difference होता है जिसे हम किसी और पोस्ट में detail में समझेंगे।

अभी तक के लिए आपको इतना जानना जरूरी की आपको अपने वेबसाइट के लिए 50% Dofollow और 50% Nofollow Backlinks बनाना चाहिए।

इस backlinks को बनाने के काम में Ahrefs का free Backlinks Checker Tool आपके बहुत काम आ सकता है। इसके लिए आपको अपने competitive वेबसाइट का link इस tool पर paste करके Check पर click करना होगा।

उसके बाद आप उसके website के सारे backlinks और referral domains को देख सकते है और वहाँ जाकर आप भी अपने website के लिए backlink बना सकते है।

पर इस tool की कुछ limitations भी है, यह tool आपको सारे backlinks नही दिखता पर आपको referral domain के बारे में बहुत कुछ बताता है जिसकी मदद से आप भी उस referral domain में जा के अपने website के लिए quality backlink बना सकते है। Backlink Checker Ahrefs Free Tools में सबसे अच्छा टूल है।

2. Broken Link Checker​

Broken link checker भी Ahrefs का एक बिल्कुल free tool (Ahrefs Free Tools में से एक) है। इसमें आपको सिर्फ अपने website के homepage का URL डालकर check पर click करना होगा उसके बाद आपके सामने आपके website के सारे broken links की detail आपके सामने होगी।

इस tool की मदद से आप अपने website में 404 error pages not found को भी easily find कर सकते है।

और उसे ठीक कर सकते है। आपके website में जितने काम broken links होंगे आपके rank होने के chances उतने ही ज्यादा होंगे क्योंकि google भी ऐसे websites पर trust ज्यादा करता है जिसमे 404 error pages not found और broken links कम हो।

3. Website Authority Checker​

Website authority को आप domain authority भी कह सकते है। Website को rank करवाने में Domain Authority भी बहुत अहम role play करता है।

Domain Authority को check करने के लिए आपको सिर्फ अपने website के home page का URL Website Authority Checker में डालकर check पर click करना है और आपके सामने सारी detail आ जायेगी।

इसकी मदद से आप अपने competitive वेबसाइट्स के Domain Authority को भी check कर सकते है। अगर आप अपने website के domain authority को increase करना चाहते है तो आपको quality backlinks की जरूरत पडेगी क्योंकि इसकी मदद से आप बहुत easily अपने website की domain authority बहुत जल्दी बढ़ा सकते है। Website Authority Checker Ahrefs Free Tools में से एक है।

4. Keyword Generator​

यह है Ahrefs का सबसे अच्छा tool, मैं अपने हर पोस्ट में keyword को generate करने के लिए इस tool का use करता हूँ।

सबसे पहले मैं Ubersuggest पे अपने keyword पे research करता हूँ फिर उसके बात उस keyword से related keyword को खोजने के लिए Ahrefs के keyword generator tool का use करता हूं जिसकी मदद से मुझे एक perfect और unique keyword मिल जाता है।

इस tool का use करना भी बहुत आसान है आपको सिर्फ अपने focus keyword को Ahrefs Keyword Generator पे paste कर के check पर click करना होता है, उसके बाद आपको अपना ideal keyword का collection मिल जाएगा।

जिसकी मदद से आप अपने post को और भी unique बना सकते है। Keyword Generator Ahrefs Free Tools में से एक है।


5. YouTube Keyword Tool​

अगर आप एक YouTuber है और अपने youtube videos के लिए keyword research करना चाहते है तो आपको Ahrefs के Youtube Keyword Tool का use करना चाहिए। इसकी मदद से आपको बहुत सारे keywords पर एक time में ही research कर सकते है।

YouTube video SEO करने में यह tool आपकी बहुत मदद कर सकता है इसकी मदद से आप अपने YT Videos की Ranking को भी Boost कर सकते है।

मैं personally इस tool को recommend करूंगा नही तो आप VidIQ और Ubersuggest का भी use कर सकते है अपने youtube channel को grow करने में, या फिर आप इन तीनों को mix कर के भी use कर सकते हो जैसा आपको अच्छा लगे। Youtube Keyword Tool Ahrefs Free Tools में से एक है।

6. SERP Checker​

SERP Checker की बात करें तो यह tool भी बहुत ही जबरदस्त है, इस tool में आप अपने focused की keyword को enter कर के यह जान सकते है की उस keyword पे top 10 कौन सी website rank कर रही है। इस website का result 99% accurate होता है।

आपको एक बार इस tool का use जरूर करना चाहिए। SERP Checker Ahrefs Free Tools में से एक है।

7. SEO Toolbar​

यह एक Extension है जिसकी मदद से आप किसी भी website का DA (Domain Authority), PA (Page Authority) और भी बहुत सारी important Information आपके सामने आ जाती है वो भी सिर्फ उस website को open करते ही। यह Extension आप अपने Chrome और Firefox में बहुत ही आसानी से install कर सकते है।

मैं आपको इसकी जगह SEO Quake Extension use करने की सलाह दूंगा वो भी Ahrefs SEO Toolbar की तरह ही काम करता है। SEO Toolbar Ahrefs Free Tools में आता है।

8. Keyword Rank Checker​

यह Ahrefs का एक और बहुत ही अच्छा tool है इसकी मदद से आप अपनी website या अपनी किसी भी post की ranking check कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने उस post का URL और उसके नीचे अपना targeted keyword डालना होगा, फिर उसके बाद आपके check पर click करते ही आप सामने सारी detail आ जायेगी।

इसकी मदद से आप अपने post की rankings पर बड़े ही आसानी से नज़र रख सकेंगे।

मैं इस tool का use करता हूं, इसका result 90% तक correct होता है। आप भी इस tool का एक बार use जरूर करें।

आपको Google पर और भी बहुत से Tools और website मिल जाएंगे जिसकी मदद से भी आप अपने post की ranking check कर सकते है। Keyword Rank Checker Ahrefs Free Tools में से एक है।

9. Keyword Difficulty Checker​

तो finally हम आ चुके है हमारे Ahrefs Free Tools के इस tool पे जो की है Keyword Difficulty Checker, दोस्तों यह tool सच में बहुत ही कमाल का है। इस tool से आप किसी भी keyword का difficulty level Check कर सकते है।

इतना ही नही बल्कि यह tool आपको यह भी बताता है की आपको उस particular keyword पर rank करने के लिए कितने backlinks की जरूरत होगी। यह tool 1 से 100 तक की बीच में आपके keyword difficulty level को दर्शाता है।

जिसका मतलब यह है की यदि आपका keyword difficulty level 1 से 40 तक है तो आप उस keyword पर article लिख सकते है जो की 2-3 month के अंदर rank कर जाएगा पर यदि आपका keyword difficulty level 50-100 तक है तो post को rank होने में सालों लग सकते है।

इसलिए मैं prefer करूँगा की अगर आप नए blogger है तो आप उन keywords पर ज्यादा work करें जिनका difficulty level 10 तक हो। और जब उनकी website पे traffic आने लगे और DA अच्छा हो जाये तो वो 20, 30,40 के difficulty level वाले keywords पर काम करे। जिससे आपको कम समय में ही सफलता मिल जायेगी।

10. Ahrefs Webmaster Tools​

इस टूल को Ahrefs के द्वारा हाल ही में लाया गया है। यह भी एक फ्री टूल है। इस टूल में अपने वेबसाइट की Technical Issues को Scan करके खोज सकते है और उसे Fix भी कर सकते है। यह टूल एक बार में आपके वेबसाइट के 10,000 Internal Links को Scan करता है।

यह टूल आपके वेबसाइट के Meta description tag missing or empty, Duplicate pages without canonical, 404 page, 4XX page, Timed out, Orphan page (has no incoming internal links), Page has links to broken page, Redirect chain, 5XX page अन्य बहुत से parameters पर आपके वेबसाइट को Check करता है।

अंतिम शब्द​

तो जैसा मैंने इस post की शुरूआत में कहा था की मैं आपको ऐसे website के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप Ahrefs को cheap rate में buy कर सकते है उस website का नाम है Flickover. I hope की आपको मेरा यह पोस्ट Ahrefs Free tools और Ahrefs क्या है के ऊपर जो लिखा है वो अच्छा लगा होगा साथ ही यह tools आपके बहुत काम भी आएंगे।

इस post को आप share करें ताकि नए bloggers की help हो सके और वो भी खुद के website को rank करवा सके।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top