Content Marketing क्या है और इसे कैसे करते है

Content Marketing:- आपके Readers, Customers या Visitors को आपके Website में क्या चाहिए? आपके Website को Visit क्यों करते है, इसका कारण है Content, Content किसी भी Website का एक बहुत ही Important Part होता है।

यह Revenue, Conversion Rate, CTR, Impression, brand awareness जैसे चीज़ों को Directly Boost करता है।

चाहे आपका Website Business Related हो, Blog हो या Affiliate के ऊपर ही क्यों न हो Content हर जगह Matter करता है। आपके Audience को आपसे Knowledge चाहिए जो की आप उसे अपने Content के माध्यम से ही दे सकते है।

आज के Time में Outbound Marketing उतना ज्यादा Effective नहीं रहा जितना ज्यादा हुआ करता था। हमें अपने Visitors को Customers में Convert करने के लिए अन्य मानकों को काम करना पड़ेगा।

इसे देखते हुए ही Inbound Marketing को बनाया गया ताकि लोगों तक अपने Content को पहुँचा सके। Inbound Marketing बहुत से Marketing Channels का मिला जुला मिश्रण होता है।


Content Marketing क्या है?​

Content Marketing एक ऐसा Process है जिसकी मदद से हम अपने Content के Create करने की Planning, उसका Distribution, Sharing और उसे कही Publish करते है जहाँ पर हमारे Content को वो लोग देख सके जो की उसमें सच मुच Interest रखते है।

अगर हम आम भाषा मे बोले तो यह एक High-Quality Content Creating Process है, जो की अपनी तरफ ज्यादा से ज्यादा Audience को Attract कर सकता है।

Content Marketing क्यों जरूरी है?​

1. आपके Brand Value को बढ़ाता है:- चाहे आप Business Related या Blog के लिए Content लिख रहे हो दोनो सूरतों में यह आपके Brand Value को बढ़ाता है।

जब लोग आपके Content को पढ़ते है अगर उन्हें आपका Content अच्छा लगता है तो वो एक बार आपके वेबसाइट का नाम भी देख लेते है।

2. Product या Services के बारे में Information:- अगर आपका Website Business के Related है तो Content वहाँ पर भी एक Major Role Play करता है।

Services और Product के बारे में Information आपके Customer को help करता है और उससे एक Trust भी Build होता है।

3. Customer और Business के बीच Relation:- एक Content Customer और Business के बीच मे एक Successful Relation भी Build करता है।

जब Customer आपके Website पर आते है और उन्हें वो चीज़ मिलती है जिसकी उन्हें जरूरत होती है तो वो आप को Loyal मानता है। ऐसे Situation में Time To Time आपके Website को Visit करता है।

Content Marketing के प्रकार​

यहाँ पर बहुत से Content Marketing के प्रकार है लेकिन मैं आपको केवल उनके बारे में ही बताना चाहूंगा जो की Commonly Use किया जाता है।

1. Social Media​

क्या आप जानते है social media पर जा के Time 3.6 Billion से भी ज्यादा Active लोग है, यह आंकड़ा यह साबित करता है की हमें क्यों Social Media को as a Content Marketing Platform के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।

Famous Social Media Websites जैसे Instagram, Twitter, Facebook, Linkedin, Snapchat etc पर आप अपने Content को Add करके एक Large Amount Of Community को Influence कर सकते है।

2. Infographic​

आज के वक्त में Info graphic का Use भी बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि काफी लोगों को लंबे-लंबे Content ज्यादा पसंद नहीं आते उनके लिए आप अपने Post को एक Info graphic में भी Convert कर सकते है।

Info graphic का Attractive Look और Unique Design इसे लोगों को अपनी ओर खींचने की ताकत देता है।

Infographic में हम कभी भी long Content को नहीं डालते, आप Short Description का use कर के Content लिख सकते है। Infographics के Designs को आप Google पे Search करके देख सकते है। Infographics आपके Traffic को भी Boost करता है।


3. Blog​

Blog में कितना Traffic और Earning Potential होता है यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है। इनके पीछे Content का ही हाथ होता है। Content किसी भी Website की Body होती है।

Blog के माध्यम से हम अपने Product और Service को बहुत ही आसानी से Content Marketing की मदद से Promote कर सकते है। इतना ही यही पर आप चाहे तो Info graphics, Social Media Account को भी Promote कर सकते है। यह एक All In One Portal है।

4. Podcast​

Hubspot के एक Report के अनुसार US में 37% लोग Podcast सुनते है। यह तो देश की बाहर की बात है India में भी बहुत से लोग Podcast सुनते है, शायद यही कारण है की काफी Marketing Experts Podcast को भी Business Promotion की Strategy में Include करते है।

खुद के Content को लिखकर खुद का Podcast बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते है। अगर आप Podcast Create करना चाहते है लेकिन आप नहीं जानते है की कहाँ से शुरू करें तो हमें Comment करके बताये, मैं एक Detailed Article लिख दूँगा।

5. Video Ads​

Hubspot के एक Research के मुताबित 50% लोग Videos के द्वारा दिखाए जा रहे Ads के साथ Interact करते है और उसपे Action भी लेते है। Video Ads न सिर्फ आपके ROI को Improve करता है बल्कि यहां पर आपको conversion rate भी काफी high मिलता है।

Video Ads की सबसे खास बात यह है की यह आपका User के साथ एक Relation Build करता है। अपने Video Ads की Performance को बढ़ाने के लिए आप आप Landing Page, Social Media Sites और Forum जैसे Platforms का भी Use कर सकते है।

6. Paid Ads​

Paid Ads जैसे हम PPC Advertising भी कहते है। Paid Ads की मदद से आप अपने Audience के Range को बढ़ा सकते है, आप Specific Place, Age और Category के लोगों को भी target कर सकते है जिससे जो भी Clicks आपके Ads पर हो वो काम के हो।

PPC एक बहुत ही बड़ा Topic है यहां पर और भी बहुत से चीज़ों पर ध्यान देना पड़ता है। बहुत से Business में PPC Advertising बहुत काम का होता है क्योंकि यहाँ पर आपको आप Local Areas को भी Target कर सकते हो।

Content Marketing के लिए क्या आना जरूरी है?​

Content Marketing इतना आसान नही है की अपने मेरा यह पोस्ट पढ़ा और Content Marketing के लिए निकल पड़े। यहां पर आपको और भी काफी चीज़ों पर ध्यान देना पड़ता है जिसके बिना Content Marketing का कोई अस्तित्व नही है।

1. Social Media Marketing:- Content Marketing के बारे में Strategy बनाने से पहले Social Media Marketing के बारे में बहुत अच्छे से जान ले।

2. Search Engine Optimization:- Google या कोई भी Search Engine उन Business Websites को काफी पसंद करता है जो websites रोज़ Content Post करते है, मैं आपको भी यही सलाह दूँगा की अब भी रोज़ Content Publish करें। अपने Blog के Posts को SEO Friendly बनाये।

3. PR (Public Relation):- एक Business तब ही Successful माना जाता है जब उसमे लोगों के Feedbacks की तबज्जो मिलने लगे और लोग आपसे Contact करने में न हिचकिचाएं।

4. Inbound Marketing:- Inbound Marketing में content का Important Role होता है।

Content Marketing कहाँ से शुरू करें?​

आपके दिमाग मे यह सवाल अब घूम रहा होगा की आखिर शुरुआत कहा से और कैसे करें?

1. अपने Customers को पहचाने​

सबसे जरूरी होता है अपने Customers को और उनके जरूरतों को पहचानना। अगर आप अपने Customers के Mood को समझ के उनके Problems को Solve करने में सफल हो जाते है तो वो Customers आपके लिए Long Term तक useful रहेगा।

2. अपने Content को उन्हें Convenience करने की कोशिश करें​

जब आप Blog की सहायता से अपने Business को Promote करते है तो आपको केवल और केवल अपने Content से ही Customers को Convenience करने का मौका मिलता है।

Content को Attractive और Unique लिखें, जो भी आपके Post का एक Paragraph पढ़े वो आपके पूरे Post को पढ़ने पर मजबूर हो जाये।

3. Email Subscription का भी use करें​

अगर आपके पास Blog है तो आपके Email लिस्ट्स भी होगी, Email Marketing+Content Marketing का Combination बहुत ही Deadly होता है आप इसे भी use कर सकते है।

बहुत से Affiliate Marketers इस Method का use करके लाखों रुपए कमा रहे है। अगर वो कमा रहे है तो आप भी कमा सकते है।

Content Marketing Strategies आपको खुद ही बनानी होगी आप किसी के Strategy Copy करके एक अच्छे Results की उम्मीद नही कर सकते।

मैंने सिर्फ आपको Starting के 3 Steps बताये है जो की आपको शुरुआत करने में मदद कर रहे है।

Content Marketing के Benefits​

अब हम बात करते है Content Marketing के Benefits के बारे में जो की आपको जाननी चाहिए।
  • यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हम अपने Audience से High-Quality Content के माध्यम से Connect हो सकते है।
  • इस Techniques की मदद से आप अपने Blog या Website में High-Quality Traffic Drive कर सकते है। इससे आपकी Search Engine Ranking भी improve हो जाती है।
  • Content Marketing आपके Brand Value को Large Scale में Grow करने में मदद करता है।
  • Social Media Platforms से भी आपको Clients और Customers मिल जाते है।
  • SEO के Effect को बहुत Boost करता है।

अंतिम शब्द​

Content Marketing Digital Marketing का एक अभिन्न अंग है, अगर आप SEO सिख रहे है तो यह भी आपके लिए सीखना बहुत ही जरूरी है।

इसकी मदद से आप High-Quality Content तैयार करना सीख जाते हो जिसकी मदद से आप Visitors को अपने Website की तरफ आकर्षित कर सकते हो वो भी बहुत ही आसानी से।

मैं आशा करता हूं की आपको मेरा यह Post अच्छा लगा होगा। अगर आपका इस Topic से Related कोई भी Issues है तो हमें Comment कर के बताए।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top