15 Best Google AdSense Alternate For Bloggers In Hindi

Google AdSense Alternate:- हर एक Blogger का सपना होता है की वो अपने Website पर Google AdSense का Approval ले के उससे पैसे कमाये जो की मेरा भी था Finally अब पूरा हो चुका है, जो की आपको मेरे Website पे भी दिखा रहा होगा। आपको AdSense approval लेने के लिए कौन कौन सी चीज़ों का ध्यान रखना इस पर मैं Already एक post लिख चुका हूँ।

आज का हमारा Topic है Best Google AdSense Alternate For Bloggers यह AdSense Alternate Google के AdSense को टक्कर दे सकते है इन सभी को use करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इस Topic पर आने से पहले जानते है की Google AdSense आखिर क्या है।

Google AdSense क्या है?​

Google AdSense एक Advertising Platform है जो की Google के द्वारा 2003 में launch किया गया था। इसके द्वारा कोई भी अपने Blog या Website को Monetize कर सकता है, बस उनके लिए उन्हें Google Adsense के Qualification Requirement को पूरा करना होता है।


Google AdSense किन Websites के लिए Profitable है?​

Google AdSense सभी तरह के Websites के लिए Friendly Ad Network नहीं है। यह कुछ Website के लिए काफी Profitable होता है तो कुछ Websites के लिए उतना Profitable नहीं होता।

Blog:- AdSense आपके Blog के लिए बहुत ही अच्छा है। अगर आपके Website में Regular Traffic आते रहते है तो आप इसे जरूर Use करें। Google ने Blogger जैसे Platform को इसलिए शुरू किया था ताकि लोग वहां पर Blog बनाकर उसपे Traffic लाकर आसानी से AdSense Approval पा सके।

Forum:- एक Forum Website पर भी Adsense का Approval लेना आसान होता है, यहाँ पर लोगों का Attention ज्यादा होता है जिसके कारण आपको अच्छी खासी Earning करने को मिल जाती है।

Free Online Tools:- काफी सारे Tools पर अपने AdSense के Ads तो देखें ही होंगे, इन Free Online Tools पर Traffic भी काफी अच्छा आता है जो की आपके Revenue को आसानी से increase कर सकता है।

हमें Google AdSense Alternate की जरूरत क्यों पड़ती है?​

इसमें कोई शक नहीं की AdSense से अच्छा कोई नहीं है लेकिन काफी बार हमें AdSense का Approval लेने में सालों तक का वक्त लग जाता है ऐसे में हम क्या करें?

अगर हमारे Website पर Traffic आ रहा होता है तो हम उसे बेकार कैसे जाने दे सकते है इसके अलावा, अगर आपके पास AdSense Account है और फिर भी आप अन्य Google AdSense Alternate को खोज रहे है जिससे की आपकी Earning Increase हो सके तो आपको इन Ad Networks का भी use करना चाहिए। यह सारे ऐसे Ad Networks है जिनको आप Google AdSense के साथ भी आसानी से Use कर सकते है।

Best Google AdSense Alternate In Hind​

इसमें मैं आपको 15 Google AdSense Alternate के बारे में बताऊंगा, Bloggers के लिए यह 15 Ad Networks Best है अगर आपका Website Adult नहीं है तो आप in याद networks को अपने Websites पर भी use कर सकते है।

1. Media.Net​

अगर कोई Ad Network Google AdSense को टक्कर दे सकता है तो वो है Media.Net, यह Ad Network Yahoo और Bing द्वारा इस Market में लाया गया था।

अगर आप English में Blogging करते हो और आपके Website का 50% Traffic USA, CANADA जैसे देशों से आता है तो यह Google AdSense Alternate आपके लिए बेस्ट है लेकिन अगर आपका Blog Hindi में है जैसे की मेरा Blog तो आपको वहाँ पर Approval नहीं मिलने वाला। वो केवल English Content को ही Monetize करते है। यहाँ पर आपको Micro Niche Websites पर Approval लेने के लिए काफी Struggle करना पड़ता है।

Join Media.net

2. Propeller Ads​

इसे मैं अपने एक Downloading Website पर use भी कर रहा हूं यह एक कमाल का Google AdSense alternate, इसका CPM कमाल का होता है। अगर आपका कोई Website Hindi में भी है तो भी आप इसका इस्तमाल कर सकते हो। यहाँ पर आपको Banner, Sponsored Links और साथ मे Push Notification के Ad Types मिलते है।

यह Platform सिर्फ Publishers के लिए ही नहीं है अगर आप अपने Website को Promote कराना चाहते है और उसपे Traffic लाना चाहते हो तो यहाँ पर आपको Campaign Add का भी option मिलता है जिसमे आप अपने वो पैसे भी invest कर सकते हो जो की अपने as a Publisher लगाया है।

Join Propeller Ads

3. Amazon Native Shopping Ads​

Amazon से तो आज के समय मे हर कोई परिचित है, Amazon के Affiliate Program से लाखों लोगो ने दबा के earning की उसी में आपको एक और Option है जिसे हम कहते है Amazon Native Shopping Ads, यह ads banner ads की तरह अलग अलग Sizes में आते है।

जैसे ही आप इन Banner के Codes को अपने Website में Paste करेंगे वैसे ही Amazon आपके Website को analysis करके उन तरीके के ads को दिखाने लगेगा जो की आपके Website से relate करते है जिससे आपके उन Banner ads पर click होने के chances बहुत ज्यादा होते है। जब भी कोई वहाँ से वो सामान Buy करता है तो आपको उसका कुछ Percent commission मिलता है। यह भी एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join Amazon


4. Adversal​

यह एक Self Served Advertising Platform है। इसे Native Ads के लिए जाना जाता है। यहाँ आपको इसे Operate करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती, इसे Setup करने में मुश्किल से 2-3 min का Time ही लगता है। इसके Smart Layout और Interface की मदद से आप सिर्फ एक Click से अपने ads को रोक भी सकते है। यह Google AdSense Alternate केवल Publishers के लिए नहीं है आप चाहो तो अपने Campaigns को भी यही से चला सकते हो।

Join Adversal

5. Sovrn //Commerce (Formerly VigLink)​

यहाँ पर Publishers को Product links के साथ ही Affiliate Links भी दिए जाते है ताकि वो उन्हें भी अपने Site पर लगाकर Earning कर सकते। सिर्फ इतना ही नहीं यह CPM पर भी काम करते है मतलब यह आपको Per 1000 Impression पर कुछ न कुछ pay करेंगे, चाहे Visitors वहाँ पर Click करें या नहीं। यह एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join Sovrn

6. Skimlinks​

यह भी एक Affiliate Links से ही related Google Adsense Alternate है, लेकिन इसका पूरा Press Automatic है मतलब आपको केवल इनके Code को Website में डालना है उसके बाद वो ही आपके सारे Ad Places को manage करने लगेंगे आपको कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं होगी। अगर आपके Website में Commerce Content है तो आपको इस Ad network का use जरूर करना चाहिए।

Join Skimlinks

7. Monumetric​

यह Bloggers के लिए एक अच्छा Ad Network है यह भी CPM पर काम करता है ना की CPC से, इसके CPM Google AdSense से भी ज्यादा होते है इसलिए अगर आपके पास AdSense Approval है तो भी आप इसका use कर सकते है लेकिन अगर नहीं है तब तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसको Join करने के लिए आपके Website पर Monthly 10k Traffic तो आना ही चाहिए। अगर आपके Website पर 10k से ज्यादा Traffic आता है तब तो आप इस Ad network से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह भी एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join Monumetric

8. Infolinks​

यह Globally Worldwide फैला हुआ है, चाहे आपका Website किसी भी Language में हो आपको Infolinks से Approval मिल जाएगा, इसमें आपको काफी सारे Banner ads के साथ ही और भी कई तरह के Ads Placement के option मिलते है। यह आपके ads को Automatically उन जगहों पर place करता है जहाँ पर Click होने chances ज्यादा होते है। मैं आपको एक बार इसे use करने की सलाह जरूर दूँगा। यह भी एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join Infolinks

9. Yllix​

काफी लोग कहते है की Yillx से आप AdSense से ज्यादा Earning कर सकते है लेकिन मेरे हिसाब से यह तभी संभव है जब कोई उन Ads पर click करें। यह Ad Network CPC पर काम करता है। मैंने इस Ad network को 1 Month तक use किया लेकिन मुझे इससे कोई income नहीं हुई। मैं यह नही कह रहा की यह बुरा है। इसमें अगल अलग तरीके के banner ads साथ मे यहाँ पर आपको Popup, Pop under जैसे अन्य Ad Placement के options भी मिलते है। यह भी एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join Yllix

10. Evadav​

यह भी एक Advertising Company है इनका main focus Push Notification पर होता है लेकिन इसके अलावा यह आपको Video Sliders, Native Ads और Banner ads के Option भी Provide करते है। यहाँ पर Approval लेना बहुत ही आसान होता है चाहे आपकी Website किसी भी Topic पर क्यों न हो आप बहुत ही आराम से Approval ले सकते है। यह Google AdSense Alternate केवल Publishers के लिए ही नहीं लेकिन Advertisers के लिए भी है।

Join Evadav

11. PopCash​

यह एक Pounder network है, जो की Worldwide फैला हुआ है। इनके Visitors की बात करे तो per month 850 Million Visitors आते है। इनके Platform पर 50,000 Active Publishers है। PopCash को आप AdSense के साथ भी use कर सकते है। यहाँ पर आपको Campaign Run करने का भी Option मिलता है जहाँ पर आप 5$ Deposit कर के अपने Campaign को start कर सकते है। यह भी एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join PopCash

12. PopAds​

PopAds का Use मैं 2 महीनों से कर रहा हूँ, मुझे यहाँ से अच्छी खासी income हुई। यह उन Publishers के लिए बहुत अच्छा Platform है जिनकी Software या Anime Downloading Website है। यहाँ पर आप high income के बारे में तभी सोच सकते है जब आपकी Traffic काफी अच्छी हो। मेरे Anime Downloading website पर Traffic बहुत कम आता है जिसके कारण मैंने इस Platform से ज्यादा पैसे नहीं कमाये।

Join PopAds

13. RevContent​

यह Advertisers के लिए काफी अच्छा है यहाँ से आप अपने Articles के Ads show करवा सकते हो। अगर हम Publishers के बारे में बात करें तो यहाँ पर Publishers Native Ads से पैसे कमा सकते है। चाहे कोई भी Website हो आपको यहां से बहुत ही आसानी से Approval मिल जाएगा। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह Ad Network CPC पर काम करता है, आपकी Earning तभी होगी जब कोई उन ads पर click करेगा। यह एक बहुत कमाल का google adsense alternate है।

Join RevContent

14. Adsterra​

बहुत पहले जब मुझे AdSense का Approval नहीं मिला था तो मैं Adsterra का ही use करता था, मेरी सबसे ज्यादा Earning इसी Ad network से हुई थी, इस Ad network में Banner Ads की कोई काफी नहीं साथ ही यहाँ पर आपको Pounder ads और native ads भी देखने को मिलते है। मुझे Ad Network इसलिए भी पसंद है क्योंकि इसमें काफी अच्छा CPM और CPC मिलता है। यहाँ पर आपको Approval भी बहुत ही जल्दी मिल जाता है।

Join Adsterra

15. SHE Media​

यह mainly Female Based Ad Network है, मैंने दो बार Try किया लेकिन मुझे approval नहीं मिला, यह उन Content वाले Website को Approval देता है जो की mostly Women’s और Girls को belong करते है। यहाँ पर हर month 50+ Million से ज्यादा Unique Visitors आते है। अगर आपका Blog Women related है तो आप इसे join कर सकते है, और Earning भी कर सकते है।

Join SHE Media

Conclusion​

यह थे 15 Best Google AdSense Alternate जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website को Monetize कर सकते हो। अगर आप मुझसे पूछे की कोई सा बेस्ट है तो मैं आपको Adsterra, Popads और Propeller Ads को use करने की सलाह दूँगा। यह Google AdSense जितने Profitable तो नहीं है लेकिन अगर आप इन तीनों को साथ में use करें तो आपकी Earning और भी बढ़ सकती है। मैं आशा करना हूं की आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top