Affiliate Marketing क्या है और कैसे करें?

क्या आप भी घर बैठे बिना Investment के रुपये कमाना चाहते है, तो Affiliate Marketing आपके लिए Best है। Affiliate Marketing से आप घर मे बैठे-बैठे ही महीनों के लाखों रुपए कमा सकते है, तो चलिए जानते है कैसे? और क्या है यह Affiliate Marketing?

Affiliate Marketing क्या है?​

Affiliate Marketing एक ऐसा Marketing Portal है जिसकी मदद से हम किसी Product को Promote करते और जब वो हमारे द्वारा sell होती है तो हमें उस Product का कुछ Percent Commission मिलता है। इस पूरे Process में हम एक Distributor की भूमिका निभाते है।

इन Marketing Products को Promote करने के लिए हम अपने Blog, Website, YouTube, Social Media Platforms और यहाँ तक की Forums की सहायता भी ले सकते है। यह घर बैठे कमाई करने का सबसे अच्छा साधन है। इसके लिए आपको सिर्फ बहुत Huge Traffic की जरूरत होती है।


Affiliate Marketing कैसे काम करता है?​

आपने Amazon और Flipkart के Affiliate Marketing Platforms के बारे में तो सुना ही होगा, मैं आपको इन्ही का Example देता हूँ। जैसा की आप में से काफी लोग इन Platforms का Use भी कर रहे होंगे। इसमें आपको जिस भी Product का promotion करना होता है आपको सबसे पहले उसका Affiliate लिंक निकालना होता है फिर उस Link को आपको Short करके Share करना होता है। आप कभी भी Direct लिंक Share न करें।

जब भी कोई उन links पर click करके आपके Promoted Products को Buy करेगा तब आपको Commission मिलेगा। तो अब आप समझ चुके होंगे की यह कैसे काम करता है।

Affiliate Marketing Platforms पर Account कैसे बनाये?​

मैं आपका समय नहीं बर्बाद करवाना चाहता, आपको कैसे Affiliate Account बनाना है इस बारे में हज़ारों Videos YouTube पर available आप जा कर उन्हें देख सकते है। अगर मैं यहाँ पर आपको Account बनाना बताऊंगा तो यह post बहुत लंबा हो जाएगा।

क्या Affiliate Marketing आपके लिए सही है?​

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आप सभी के मन मे यह सवाल होता ही है की आखिर क्या Affiliate Marketing करना सही होगा या नही? क्या यह आपको अच्छी Earning देगा या नही? अभी मैं आपको इससे जुड़े कुछ Advantages बताऊंगा जो की आपको इसे Join करने के लिए Motivate करेंगे।

1. Monetize From Day 1​

Day 1 से earning करने के लिए यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, जब आप Ads के माध्यम से Monetization के बारे में सोचते है तो आपको उस Ads Network के Publisher Cretria को follow करना पड़ता है जो की नए Blog के लिए काफी Painful हो सकता है। अगर मैं Media.net और Google AdSense जैसे बड़े Ad Networks की बात करूं तो Account Approval का Process इतना Difficult होता है की काफी सारे लोग सैकड़ो बार कोशिश करके भी उनके Qualification Needs को Complete नहीं कर पाते।

Affiliate Marketing में आप अपने Website को बनाते ही अपनी Earning शुरू कर सकते है। आपको केवल और केवल अलग अलग Affiliate Programs को Join करना है और उनके Products को Promote करना है।

2. No Need Huge Traffic​

जब आप Blogging करते है या फिर कोई Niche Related या Knowledge Base Website बनाते है तो आपको Massive Traffic की जरूरत होती है, इसके बिना आप अच्छी Earning के बारे में सोच भी नहीं सकते है।

लेकिन Affiliate Marketing में ऐसा कुछ नहीं होता, अगर आपके Website पर रोज़ 100 Visitor भी आते है तो आप उन 100 Visitor से भी $100 तक की Earning कर सकते है (अगर वो 100 Visitor आपके Affiliate Product में Intrest रखते है तो उनमें से कम से कम 2 से 3 Visitor आपके Affiliate Product को Buy जरूर करेंगे).

3. Limitless Earning From Affiliate Marketing​

अगर मैं Affiliate Marketing की Earning Potential के बारे में बात करूं तो इसे जानने के लिए हमें समंदर की गहराई को नापना होगा। Google Adsense से जहाँ आपको Cost Per Click के हिसाब से Earning होता है जो की काफी बार कम से ज्यादा होता है.

लेकिन Affiliate Marketing में आपको हर एक Sale पर कुछ न कुछ Commission मिल जाता है यह Commission $0 से लेकर $1000000 तक भी हो सकता है (Earning आपके Affiliate Product के कमेशन रेट पर Depend करती है).

Tips To Earn Extra Money With Affiliate Marketing​

अगर आप Affiliate Marketing जैसे Profitable Field में काम कर रहे होते है तो आपके पास Earning को बढ़ाने के लिए काफी सारे रास्ते होते है। अभी मैं आपको ऐसे ही कुछ रास्तों के बारे में बताऊंगा जो की आपको Indirectly Sales को Grow करने में काफी मदद करेंगे।

1. Track The Clicks​

Affiliate Products पर होने वाले Clicks को ध्यान देना और उसे Track करना आपके लिए सबसे Important काम होना चाहिए। इन Clicks को Track करने के लिए आप Monsterinsignts, Affiliate Link Tacker या Outbound link tracker जैसे Plugins का इस्तेमाल कर सकते है।

इससे आपको यह बात जानने को मिलेगा की आखिर लोग आपके Website पर किस तरह के Affiliate Product को ज्यादा पसंद कर रहे है। आप उन तरीकों के Affiliate पर ज्यादा धयान देकर अच्छी Earning कर सकते है।

2. Use Exit Instant Pop-up​

एक Report के मुताबित 100% में से 70% आपके ऐसे Visitor होते है जो की आपके Website पर दुबारा नही आते, ऐसे में आपको उन 70% Visitors के लिए भी काम करना होगा। इन लोगों के लिए Exit Instent Popup एक बहुत ही अच्छा Option है। इसे Create करने के लिए आप OptinMonster जैसे Plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

इसे बनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप इस Popup में Best Affiliate Discounts या भी Best Offers जैसे चीज़ों को Include करें, ऐसा करते आप 70% मे से कम से कम 40% लोगों को अपने Website पर दुबारा लाने में कामयाब हो ही जाएंगे।

3. Use Social Media Ads Platforms​

आज कल पूरी दुनिया मे Social Media Sites का बोल-बाला है, आपको भी इन्ही का फायदा उठाना है। Facebook Ads और Instagram Ads दोनों आपके Affiliate Products के Promotion के लिए बहुत ही कमाल के Options है, इन दोनों ही Social Media Platforms में Active Account की कोई कमी नही है।

यह एक Paid Marketing की तरह काम करता है आपको Facebook Ads में जा के अपने Affiliate Products के Ads Create करने होंगे। मैं आपको यह step तभी Recommend करूंगा जब आपके पास बहुत ही High Commission वाला Affiliate Product हो जिसे Sell करने से आपको अच्छा Profit आये।

4. Prioritize Your Backlinks​

हम Affiliate Marketing में Backlinks को ignore नही कर सकते है। आज के वक्त में Affiliate Marketing में भी काफी ज्यादा Competition है। आज के Digital World में हमें कोई भी चीज़ आसानी से नहीं मिलती। जब भी आप Affiliate Products के ऊपर Posts लिखें तो कोशिश करें की हर एक Post के Backlinks बनाये।


7 Great Tips To Increase Sales​

अब मैं आपको अपने कुछ Tips बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने Sales में Huge Increase देख सकेंगे। मैं आपको पहले ही बता दु की यह सारे Tips Time Taken है इसमें आपको सबर रखना होगा।

1. अपने Niche को खोजे​

अगर आप हर महीनों लाखों रुपए कमान चाहते हो तो आप Affiliate Marketing के लिए एक Website खोल सकते है। यह आपकी Earning को कई गुना बढ़ा सकता है। जिसके लिए आपको Niche Select करना जरूरी है।

आप सभी Product को Promote नहीं कर सकते इसलिए सबसे पहले आपको एक Niche Select करनी होगी और अपने Promotion वाले Product का Review देना होगा, जिससे आपके Product के sell होने के Chances कई गुना बढ़ जाते है।

2. YouTube Channel बनाये​

अपने Product को YouTube पर Promote करें। YouTube एक ऐसा Active platform है जहाँ आपको Ture Buyers मिलते है। जिसकी मदद से आप अपने Sales के Growth को बढ़ा सकेंगे।

यह जरूरी है की आप अपना YouTube Channel उसी niche पर बनाये जिस niche पर आपका Blog हो। YouTube Channel पर आप Product का Review कर के भी sales को बढ़ा सकते हो।

3. E-Books​

आज के Time में E-Books की Growth अपने Top पर है जो की आगे कई सालों तक रहने वाली है। आप इसका लाभ उठा सकते हो अपने Affiliate Marketing के Career को आगे बढ़ने के लिए।

आप अपने Reviews की E-Books बनाइए और उसे Free में लोगों तक भेजिये जो की E-Books पढ़ना पसंद करते है और साथ ही उन E-Books को अपने Website और अपने YouTube के द्वारा भी Promote करें।

4. Mailing Lists​

Affiliate Marketing तब बहुत आसान हो जाती है जब हम उसके Digital Marketing को Implement करने लगते है जैसे की Email Marketing जिसके अंदर Mailing Lists आता है। जब आप अपना Website Start करोगें तो वहाँ पर आपके Posts पर Comment भी आएंगे, वहीं Comment आपके Sales को बढ़ने में मदद कर सकेंगे।

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ उन लोगों के Emails की Lists बनानी है जो की आपके Posts पर Comment करते है और फिर उन्हें अपने Products के बारे में Time to time update करते रहना है। यह तरीका भी आपके Sales को increase कर सकता है।

5. Facebook Page और Facebook Group​

अपने Blog के नाम को लेकर आप Facebook Page और Group बनाये और लोगों को उन्हें join करने को कहें। अपने Website और Blog को भी इनसे link करवा दे, जिससे आपके Blog पर आने वाला visitor आपके Facebook पर भी Active रहे। इससे भी आप बहुत अच्छी Growth कर सकते हो।

6. Paid Marketing​

Paid Marketing Perform करने के लिए आपको SEM (Search Engine Marketing) आनी ही चाहिए। मैंने SEM से पोस्ट लिखा है जिसे पढ़कर आप समझ सकते है की आपको कैसे क्या करना है।

Paid Marketing आप सभी Products का नहीं कर सकते इसलिए आप सिर्फ उन Products का ही करें जिसमे Commission ज्यादा हो। खासकर ClickBank के लिए आप Paid Marketing का use कर सकते हो।

7. Mobile Application​

Mobile Application भी एक अच्छा Source है अपने Sales को Increase करने का, आप चाहे तो अपने Website की तरह ही Mobile App बना कर अपनी Website की Reach बढ़ा सकते हो जैसे ही आपकी Website की Reach बढ़ेगी वैसे ही आपके Sales की Reach भी बढ़ेगे।

Mistakes जो आपको Affiliate Marketing में नहीं करना है!​

1. अपने Passion और Intrest के साथ जाये​

कभी भी आपको Affiliate Marketing में अपने Interest के According to ही Product का Review करना है। जिस चीज़ में आप अच्छे हो, जिस चीज़ में आप लोगों को Convince कर सके वहीं चीज़ चुने। इसलिए मैंने आपको सबसे पहले यही कहा की आपको एक niche select करना होगा। Affiliate Marketing बिल्कुल भी Difficult नहीं है अगर आप Strategies बनाये तो।

2. Direct Links Share न करें​

काफी लोगों के पास ना ही Website होता है ना ही YouTube Channel ऐसे में वो Direct Link Share करने लगते है वो भी बिना Short किये जो की काफी गलत है। इससे आपका Affiliate Account Suspend भी हो सकता है। इसलिए अगर आप Long Term का सोच रहे है तोऐसी गलतियां कभी मत करें।

3. Wrong Product को Choose ना करें​

Promotion के लिए कभी भी ऐसे Products को Choose ना करें जो की आपके Niche से related ना हो और ना ही उन Sales को Promote करें जिनका Commission काम हो। ऐसे में आपकी मेहनत बेकार चली जाती।

Best Affiliate Marketing Platforms with High Commissions​

एफिलिएट नेटवर्क्सहोस्टिंगफाइनेंसहेल्थ और फिटनेसफोरेक्सडेटिंग
Affiliate WindowDreamhostRegal AssetsSellHealthBest Forex PartnersFriendFinder
FriendShareAsaleCloudwaysColmex ProMarket HealthForex ClubeHarmony
FlexoffersBluehostPeer StreetMoreNicheFinmaxCupide.com
TradeDoublerInmotion HostingAlly InvestYoga International8Binary.comMatch
ViglinkFlywheelCIT BankTRXAVA TradeEliteSingles
JVZooLiquidWebBarclays US Online SavingsNikeOrbexParship
RakutenWP EngineLending TreeNASMForex MentorJdate
ClickbankA2 HostingLifeLockGNCBlackBull MarketsSilver Singles
SkimLinksSiteGroundBBVA BanksBeachBodyInfinite Profit SystemPeople Media
Warrior PlusHostingerUSAA Credit CardsFitbitTicker TockerCupid Media

अंतिम पंक्तियाँ​

दोस्तों तो यह थे मेरे कुछ ऐसे Tips जिनकी मदद से आप Affiliate marketing के Career में एक अच्छा शुरुवात कर सकते है साथ ही आप Starting से ही Earning भी कर सकते है। यह Article उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी था जो लोग Affiliate Marketing के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। मैं आशा करता हूं की आपको मेरा यह article अच्छा लगा होगा।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top