Blog Post ko Rank Kaise Kare?

क्या आपका भी एक Blogger है और आपके मन मे यह सवाल आता रहता है की आप “Blog Post ko Rank Kaise Kare? (Grow a blog)” तो आज में आपको आपको कुछ ऐसी बाते बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप Definitely अपने Blog या Website को Grow कर सकते है।

जब मैंने अपने Career की शुरुआत Blogging में की तो मेरे Blog पर भी बहुत कम Views आते थे और काफी बार तो कई दिनों तक एक भी Views नहीं आये, ऐसे में मैंने अपनी Blog पर कुछ अलग करने की ठानी, उससे पहले मैंने YouTube Videos देखी जिसमें काफी YouTubers 2-month के अंदर Blog को Rank करने का तरीका बता रहे होते है पर मेरे काम कुछ आया। उस वक्त तक मुझे ज्यादा SEO का ज्ञान भी नहीं था।

Blog Post ko Rank Kaise Kare – 10 Powerful Ways​

मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगा की कोई भी Website या Blog अपने Niche के According Rank होती है, उस Niche से Related Keyword पर जितना Low Competition रहेगा उतना ही जल्दी आपकी Website Rank होगी, काफी बार यह वक्त 2 महीने और काफी बार 1 से 2 साल का भी लगता है। मेरे कुछ Tips की मदद से आप अपने Website को Search Engine में Strong कर सकते हो ताकि जब time आये तो आपकी Blogs के Posts भी Google पर Rank कर सके।


१. अपने Niche से Related Keywords को खोजे​

अगर आप अपना Blog Open करने के बारे में सोच रहे है तो यह Point आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है। Domain Name और Hosting लेने से पहले आपको अपने Niche Related Keywords Find करने होंगे। वैसे आप भी अपने Blog के Domain के लिए Keyword Research करें। उसके बाद आप इन keywords को अपने Site के Title और Meta Description में जरूर add करें।

२. अपने Competition को पहचाने​

Blog को Fast Rank करवाने का यह सबसे अच्छा way है। आपको जरूरत होगी अपने Competition को समझने की उनके Posts को देखे और समझे की उन्होंने ऐसा क्या किया है जिसे मैंने अपनी Website या Blog में नहीं किया।

आपको सबसे ज्यादा अपने Competitive से ही सीखने को मिलता है इसलिए हमेशा उनसे कुछ सीखने की कोशिश करें। आपको हमेशा उनके Strategies को समझने की कोशिश करनी होगी तभी आप उन्हें हरा पायंगे साथ ही आपको अपने Strategies को भी Perform करना होगा।

३. अपने Content को दूसरों से Better बनाये​

अपने Content को दूसरों से Better बनाये:- Content आपकी Ranking में अहम या कहे तो major role play करता है। काफी बार Google सिर्फ Content के Base बार ही आपके Posts को Rank करने लगता है इसलिए जरूरी है की आपका Content आपके Competitive Websites से ज्यादा अच्छा और knowledgeable हो। इस के लिए आपको अपने Posts के ऊपर Deep Research करना होगा।

४. अपने Backlinks Niche Relevant Websites से बनाये​

चाहे आप No Follow backlinks बनाये या Do Follow सारे आपके Niche को belongs करने वाले Website या Blog की होने चाहिए सबसे आपके Normal Backlinks भी Quality Backlinks में बदल जाती है। अगर आपको Backlinks अपने Competitive website से मिल रही हो तो इससे अच्छी बात कोई और नहीं हो सकती।

५. Social Media पर Share करें​

Social Media पर Share करें:- अपने Posts को Different type के Social Media Platforms पर शेयर करें ताकि नए Visitors आपके Website की Existence को जान सके।

WordPress में Plugins की मदद से यह काम आसान हो जाता है जिसमें हमारे Posts automatically Social Media पर share हो जाते है लेकिन जब बात आती है Blogger की तो आपको सारे Posts को Social Media पर Manually Share करना पड़ता है। जो की Time Taking Process है लेकिन यह जरूरी है इसलिए कृपया इसे Ignore ना करें।

६. पैसे के पीछे मत भागे​

काफी Bloggers Blogging सिर्फ पैसे के लिए शुरू करते है जो की उनकी सबसे बड़ी गलती होती है, उनका Primary aim होता है पैसे कमाना, जबकि इनका Primary aim होना चाहिए Good Content और Knowledge Provide करना। अगर आपके Mind में भी ऐसा कुछ है तो आप कृपया इसे भूल जाए।

Blogging से पैसे कमाने में लगभग 1 साल लग जाता है तो सोचिए जिनका Primary aim ही है पैसे कमाना क्या वो एक साल तक इंतजार करेगा! बिल्कुल नही करेगा। इसलिए मैं कह रहा हूं की आपका Primary aim होना चाहिए Good Content Deliver करना।

७. Guest Posting करें​

Link Building के लिए Guest Posting सबसे अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने Posts को Google की Search Ranking में Boost कर सकते हो। कोशिश करे की आप Guest Posting अपने Competitive Website पर ही करें वो आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा। मेरे हिसाब से आपको Per week 1 guest post जरूर लिखना चाहिए, Guest Post उन्ही Website पर लिखे जिनसे आपको Do Follow Backlinks मिले।

८. (For WordPress) Use the Off-Page SEO Plugin​

अपने Off-Page SEO को Better बनाने के लिए Rank Math जैसे Plugin का use करें, वैसे तो आप Yoast SEO plugin का Use भी कर सकते हो लेकिन Rank Math में आप एक साथ एक साथ कई सारे Keywords को Target कर सकते हो इसलिए मैं Yoast SEO को Recommend नहीं करता।

९. (For Blogger) Use the Content Analysis Tool​

जैसा की हम सभी जानते है की Blogger में आपको Plugin Installation का Option नहीं मिलता इसलिए मैं आपके लिए SEO-Review-Tools की तरफ से Content Analysis Tool ले के आया हूँ जिसकी मदद से आप अपने Blogger के Posts का भी Off-Page SEO check कर सकते हो।

१०. Adsense और Media.net के अलावा कोई भी ads network use न करें​

अगर आपको अपने Blog में Adsense का Approval चाहिए तो कभी भी अपने blog में किसी अन्य Ad Networks का use न करें, वो आपके Adsense approval के Chances को कम कर देता है। आप चाहे तो Media.net का use कर सकते हो।

अंतिम शब्द​

यह थे ऐसे कुछ Tips जिनकी मदद से आप अपने Blog के Posts को Easily Rank कर सकते हो, यह सभी Tips मैंने खुद भी use किये है इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है की आपकी Website भी Grow होगी। मेरे हिसाब से जो minimum time एक Blog के Posts को Rank करने में लगता है वो 8 से 12 महीने तक का तो होता ही है।

लेकिन आप यकीन मानिए एक इस इंतज़ार का फल मीठा ही होता है। यह थे मेरे कुछ Tips जिसकी मदद से आप अपने Post को Rank (helps To Grow a Blog) करवा सकते हो। मैं आशा करता हूं की आपको “Blog Post ko Rank Kaise kare?” इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top