DCA Full Form In Hindi | DCA क्या है?

DCA:- आज के इस नए युग मे Computer का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है, चाहे पढ़ाई हो या नौकरी हर जगह Computer का इस्तेमाल किया जा रहा है। जब से COVID-19 आया तब से काफी लोग घर से computer या laptop के माध्यम से ही अपने कार्यो को घर बैठे कर रहे है। आज के वक्त में Computer सीखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है। आज के वक्त में जिन्हें computer नही आता उनके लिए एक अच्छी जॉब खोजना बहुत ही ज्यादा अहम हो जाता है।

आज मैं आपको एक ऐसे Course के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके अंतर्गत आप Computer के फील्ड में डिप्लोमा कर सकते है। DCA क्या है? और इसके अंदर कितने तरह के Courses आते है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस Post में आज में आपको देने जा रहा हूं।

DCA Full Form​

DCA का Full Form Diploma In Computer Application होता है। यह 1 साल का Computer का Diploma या Course होता है जिसमें आप Computer की Different Application के बारे में Detail में जानते है। Programming से Related चीज़े भी आपको इस Course में देखने को मिल जाती है। अगर आप Intermediate या 12th को पास कर चुके है तो आप यह 1 साल या ६ महीनो का Course कर सकते है।


DCA Course के बारे में जाने​

DCA Course 6 महीनों का होता है लेकिन बहुत से Computer संस्था इसे 1 साल तक भी रखते है। DCA Course को काफी संस्थाओं में 2 semesters में बांटा गया है। अभी हम आपको इन दोनों semesters के बारे में detail में बताने जा रहे है।

Semester 1:- 1st Semester में आपको Database using MS Access, PC package (word, Excel, PowerPoint) Fundamentals of computer, Oprating System जैसे subjects के बारे में detail में बताया जाता है। यह सारे बहुत ही Basic Level के Computer topics है जिसे समझने में आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

Semester 2:- 2nd Semester में आपको IT Trends Networking Web Design Photoshop जैसे Topic के बारे में detail में बताया जाता है जो की कुछ लोगो के लिए समझना मुश्किल होता है इसलिए 2nd Semester में आपको काफी ध्यान देने की जरूरत नहीं।

DCA की फीस कितनी होती है?​

यह अलग अलग संस्थानों में अलग अलग होती है। काफी संस्थान आपसे प्रति माह 500 लेते है तो काफी संस्था आपसे प्रति माह 600-1000 रुपए तक भी ले सकते है। कही पर भी आपको कोई Fixed फीस देखने को नही मिलता। आपकी जानकारी के लिए मैं एक बात और बता दु की इसमे Admission फीस अलग से जोड़ा जाता है।

DCA के Courses के Subjects​

नीचे दिये ८ टॉपिक्स आपके DCA के पुरे कोर्स के syllabus को अच्छे से दर्शाते है, इसमें आपको C Language भी सीखने को मिलेगी।

Photoshop:- ये एक बहुत ही कमाल का Photo Editing software है। इसका पूरा नाम Adobe Photoshop है। आज के वक्त में ये Windows Mac दोनो के लिए Available है। ये एक ऐसा Software है जिसकी मदद से आप advanced level की photo editing भी बहुत ही आसानी से कर सकते है।

इसे इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होता है, आप normal चीज़े तो आसानी से कर पाते है लेकिन काफी चीज़ों ऐसी होती है जिसके लिए आपको Photoshop सीखना पड़ता है।

Tally ERP 9.0:- Tally एक ERP Accounting Software Software Package है। इसे किसी भी Company के Business Data को manage करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Tally एक ऐसा Financial Accounting System जिसका इस्तेमाल India के हर Business Sector में किया जा रहा है।

Corel draw:- ये एक vector graphics editor है जिसे Corel Corporation के द्वारा बनाया गया है। आप मे से काफी लोग इसे Corel graphics suite के नाम से भी जानते है। इस software के अंदर आपको bitmap-image editor, Corel Photo-Paint और अन्य graphics-related programs देखने को मिलते है।

Multimedia:- ये एक तरीके का form of communication ही होता है। इसके अंदर Image, Audio, Text, Animation और Videos को कैसे एक Presentation में डालना है इसके बारे में बताया जाता है। इसका main motive होता है अपने बातों को presentation के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना।

RDBMS & Data Management:- Data को Create करने से लेकर, Manage, Organize और Storing का सारा process Data Management के अंदर आता है। IT, Business और Analytics जैसे fields में ये बहुत ही ज्यादा अहम Role निभाता है। DCA Course में आपको Data Management से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है।

C Language:- C एक general-purpose programming language है। ये एक काफी आसान और जानामाना Programming Language है। DCA में आपको C language भी सीखने को मिलती है।

Introduction Of Programming:- इस Course के अंदर आपको कई सारे Programs की Basic knowledge भी दी जाती है जिससे आपको सभी programming के बारे में थोड़ा बहुत idea लग जाता है की कौन सी language किस लिए है और कैसी काम करती है।

Computer Fundamentals:- Computer की basic जानकारी आपको यहां पर भी पढ़ने को मिल जाएगी जैसे आपको CCC Course में मिलती है। ये basic knowledge computer के Input/Output, computer के components की knowledge और कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में भी हो सकता है।

Internet:- Internet की भी basic knowledge आपको इस course में दी जाती है जैसे की Internet कैसे काम करता है, Internet क्या है, Internet का उपयोग हम कैसे कर सकते है? ये सारी जानकारी आपको उस course में बहुत ही deep जाकर दी जाती है।

Diploma in Computer Application के Popular Skills​

1.Trouble-shooting & PC assembly
2.IT security & Software hacking
3.Internet fundamentals
4.E-Business
5.Basics of ERP
6.MS Office apps
7.Fundamental Computer Skills

Diploma in Computer Application के लिए Top Universities​

अगर आप DCA करने में सोच रहे है तो कृपया किसी अच्छे और प्रशिध कॉलेज से ही करे, मैंने आपके साथ ६ कॉलेजेस नाम भी शेयर किये है ताकि आप उनमे से अपने लिए एक कॉलेज चुन सके।

1.Maharishi Dayanand University, Rohtak
2.University of Madras, Chennai
3.The University of Allahabad,
4.Chhatrapati Shahuji Maharaj University, Kanpur
5.The University of Mumbai
6.LUP (Lovely Professional University) Jalandhar

Diploma in Computer Application के बाद Career options​

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके पास करीयर ऑप्शन होते है नीचे मैंने उन्हें भी आपके साथ शेयर किया है।

1.Development & Administration
2.Database Handling
3.Internetworking and Networking
4.E-commerce/web development
5.Computer Applications
6.Software design & engineering
7.Animation & Graphic design
8.Web Development
9.Accounting
10.Technical Writing


Diploma in Computer Application के बाद Jobs​

1.Software developer
2.Web designer
3.Accountant
4.Computer operator

FAQ​

1. DCA Course का क्या उपयोग है?​

इस Course को करने वाले लोगों की जॉब ज्यादातर Accounting और Database Handling जैसे fields में होती है और काफी बार आपके knowledge को देखकर आपको Computer Operator, Web Designer, Accountant, Software Developer और C++ Developer जैसी reputed जॉब भी मिल जाती है।

2. कौन सा Computer Course करने के बाद मुझे High Salary की Job मिल सकती है?​

आज के वक्त में Cyber security और Data Science वाले fields में आपको सबसे ज्यादा salary मिलती है।

3. कौन सा Computer Course करने के बाद मुझे आसानी से Govt Job मिल सकती है?​

Computer Operator और Programming Assistant या Mechanic Computer Hardware इन दोनों Course की मदद से आप आसानी से Govt Job पा सकते है।

4. क्या DCA Course करने के बाद मुझे Job मिल सकती है?​

जी हाँ, एक बार इस Course को पूरा करने पर आपके सामने कई सारे Career Options खुल जाते है। आप चाहे तो Government Jobs के लिए भी Apply कर सकते है।

5. DCA और PGDCA में से कौन बेहतर है?​

DCA करने के बाद आपको Computer की Basic Knowledge हो जाती है। PGDCA आपको Computer Applications के बारे में काफी गहरी knowledge देती है। PGDCA के बाद आपके सामने Jobs के काफी रास्ते खुल जाते है।

6. Computer में मुझे कौन सा Course करना चाहिए?​

Web Designing और Video Game Designer दोनों काफी High Demanding और High Salary वाली Job है। अगर आपको Interest है तो एक बार Web Designing को जरूर वक्त दे।

Conclusion​

DCA का Full Form और उसके बारे में सारी जरूरी Detail में मैंने आपको इस Post में देने की कोशिश की है अगर आपको मेरा यह Post अच्छा लगा तो तुरंत हमें Comment कर के बताए। अगर आपको इस Topic से Related कोई Issue है या फिर सवाल है तो वो भी हमें नीचे Comment करके बताये, मैं आपको जल्द से जल्द Comment करने की कोशिश करूंगा।

अन्य कोई Topic अगर आप हमें लिखने के लिए Suggest करना चाहते है तो वो भी नीचे Comment करके बता दे।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top