9 Horror Instagram Marketing Mistakes in Hindi

Instagram Marketing – Instagram 2010 को दुनिया के सामने आया था, इसके आते है Influencers को काफी मदद मिली वो अब इस Platform के माध्यम से अपने Audience आसानी से Connect हो सकते सकते है। आज हम बात करने वाले है Instagram Marketing Mistakes के बारे मे, जो की किसी भी Influencers को या Company को कभी नही करना चाहिए। वहाँ तक पहुँचने से पहले हम Instagram के बारे में जान लेते है।

Facebook जो की 2014 का सबसे तेजी से Grow होने वाला Social Media Platform था आपको बता दे की उस Time तक Facebook Use करने वालों की संख्या 1 Billion के पार थी, जैसे ही उसने Instagram को खरिदा वैसे ही Instagram भी एक बहुत ही Popular और Fast Growing Social Media Platform बन गया।

जैसे जैसे Instagram के Users बढ़ते गए वैसे वैसे Instagram अपने Features को भी बढ़ाने लगा। बीते 5 सालों में Instagram ने Business Account, Live Videos, Advertising जैसे कई बेहतरीन Features को Launch किया। सिर्फ इतना ही नहीं आज के Time में इसका Story Feature भी अन्य कई Platforms से ज्यादा बेहतर है।

एक Report के अनुसार हर user रोज लगभग 21 Min Instagram पर बीताता है। इससे एक बात तो पता लग जाता है की Instagram में Users की कोई कमी नहीं है। खासकर अगर आपको कोई Product या Services Sell करना हो तो आपको Instagram Marketing का सहारा लेना चाहिए। काफी Huge Brands इनका use करके अपने Products और Services के Sales को बढ़ा चुके है ऐसे में अगर अपने उसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसके Power से अंजान ही होंगे।


Instagram Marketing Mistakes​

अगर अपने अभी तक Instagram Marketing को अपने Sales को बढ़ाने के लिए Use नहीं किया है तो आपको एक बार यह Post पढ़ लेना चाहिए। आज मैं आपको कुछ ऐसे Instagram Marketing Mistakes के बारे में बताने जा रहा हूं जो की आपको कभी नहीं करनी चाहिए।

1. Not Determine Your Goal​

आप Instagram Marketing का Use क्यों करना चाहते है? सबसे पहले आपको Goals के बारे में विचार करना होगा की आप आखिर चाहते क्या है? यह बहुत जरूरी है क्योंकि उसके बिना आप आप अपने Targeted Audience तक अपने Product और Services को कैसे पहुँचा सकते है।

सबसे पहले अपने Strategy पर काम करे उसे better बनाये। आप जिस भी Post को Promotion के लिए Choose करे उसमे अपने Links और Texts पर भी ध्यान दे।

2. Not Adding Your Link In Bio​

Bio में link डालने से Traffic का बहुत ही ज्यादा फायदा होता है। Traffic Website के लिए बहुत ही जरूरी है। जिन Websites को Traffic नहीं मिलता उन्हें आज नहीं तो कल Loss में ही जाना होता है।

मैंने बहुत से ऐसे Instagram Profiles देखें है जिसमें वो अपने Bio में कोई भी Links Add नहीं करते, अगर करते भी है तो Direct Link Add करते है। आप Link को Short करके Add करें जिसके लिए आप Bitly का Use कर सकते है।

आप Ads वाले Link Shortener का use न करें क्योंकि यह आपके उस Link पर Click करने वाले लोगों के लिए बहुत Irritating होता है।

3. Using Private Instagram Account​

क्या आप अपने Business को एक Private Instagram Account से Handle कर रहे हो? मेरे हिसाब से आपको ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। आप अपने Personal Account को Private कर सकते हो लेकिन Business Related Account को नहीं, यह करने से आपका Account कभी भी Organically Grow नहीं हो पायेगा, जब किसी को आपके Posts दिखेंगे ही नहीं तो ऐसे में इसके Grow होने के Chances भी बहुत कम ही होते है।

4. Posting Lots Of Duplicate Photos​

Copyright से जुड़े बहुत सारी Guidelines Instagram के द्वारा बनाई गई है, जिसमे एक Copyright Images से Related Guideline भी है। Instagram कभी भी Copyright Images को Promote नहीं करता इसलिए आप अपने Business से Related कोई भी Images क्यों न हो खुद बनाये न की Internet से Download करके Upload करें।

आपको कई सारे apps और software मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अपने Instagram के लिए Images बना सकते है। उसके साथ ही आप एक ही Post को बार बार Repeat भी न करें क्योंकि उससे आपके Posts को देखकर लोग bore होने लगते है।

5. Not Responding to Comments​

क्या आपके पोस्ट्स में Comment आते है? आते ही होंगें, क्या आप उनका Reply करते है? काफी लोग Reply करते है और काफी लोग Reply नहीं भी करते है। जो करते है उनके लिए तो कोई बात नहीं लेकिन जो नही करते उन्हें करना चाहिए। Comment Box एक ऐसा Format है जहाँ पर जा कर आप अपने Audience से Directly interact हो सकते है यहाँ तक की आप उन्हें अपने Followers में भी बदल सकते है।

6. Quality Matters, Not Quantity​

Instagram World का सबसे बड़ा Image sharing Platform है, जिसमें आप अपने Image के Through अपना Message लोगों तक पहुँचा सकते है। ऐसे में मैंने Instagram पर बहुत सारे ऐसे Posts देखे है जहाँ पर Images की Quality के साथ समझौता किया जाता है लेकिन Quantity के साथ नहीं, ऐसा करने के बाद अगर आप अच्छी Result की आशा रखते है तो आपको डूब मरना चाहिए।

Instagram is All about Quality Not Quantity इस Line को समझने वाला ही Instagram Marketing के best benefits को unlock कर पायेगा।

7. Over or Less Use Of Hash Tags​

Hash Tags आपके Posts में बहुत ही Majestic Role Play करते है लेकिन तभी जब हम उनका use संभाल कर करें, ना ही ज्यादा use करे और न ही कम। Instagram का Tags बनाने के पीछे का कारण था यह था की वो आपके Post को और अच्छे से जान सके इसलिए Tags में हमेशा अपने Post को Belong करने वाले Tags का ही use करना चाहिए।

जब ही आप अपने Topic से हट कर कोई Tag डालते है तो Instagram उसे समझ नहीं पता जिससे की आपकी Post की Reach नहीं बढ पाती। ऐसा केवल Business Account Holders के लिए ही नहीं बल्कि सभी Instagram Users को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

8. Buy Instagram Followers​

Instagram Marketing को तबाह करने का और अपने Instagram Account को कभी न Grow होने देने वाले में जो Major Role Play करता है वो है खरिदे हुए Instagram Followers, मैं कभी भी Buying Followers के फंडे को सही नही ठहराता। Instagram आपकी सोच से कहीं ज्यादा चालक है उसकी नज़र अपने हर एक Users पर होती है की कौन क्या कर रहा है। ऐसे में आपको Instagram के सामने अच्छा बनाना है ना की बुरा।

9. Lack of Consistency​

काफी लोग अपने Posts को Regular Publish नहीं कर पाते जिसमें कोई Issue भी नहीं है। बस आपको Consistency बनाये रखने की जरूरत है। जैसे की आप हफ्ते में एक पोस्ट भी करते है वो भी ठीक है लेकिन वो एक हफ्ता कभी miss नही होना चाहिए। काफी बार हमारे Instagram Marketing का Result दिखाए देने में इसकी वजह से भी परेशानी होती है। इसलिए अपने Post को Share करने में Consistency बना के रक्खे।

अंतिम शब्द​

यह थे 9 ऐसे Instagram Marketing Mistakes जिसके कारण आपको एक Batter Result नहीं मिल पाता। यह सारी गलतियां हमसे जाने अनजाने में हो ही जाती है। इंसान तो गलतियों से ही सीखता है। आपको भी अपने गलतियों से ही सीखना है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top