Blog शुरू करने के लिए 6 Free blogging platform

क्या आप भी blog शुरू करना चाहते है और आप एक ऐसा Free Blogging Platform खोज रहे है जिसपे आप अपने विचारों को Share कर सके तो इस पोस्ट पूरा पढ़े, मैं आपको ऐसे 6 Free Blogging Platforms के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपना Blog free में बिना एक भी रुपए खर्च किये बिना शुरू कर सकते है।

1. Hubpages​

Hubpages एक Article Submission platform है इस platform पर आप अपने Content को Post करके पैसे भी कमा सकते है। क्योंकि Hubpages एक free blogging platform है यह आपसे एक भी रुपए नहीं लेता। Hubpages में आप Google Adsense के साथ- साथ Affiliate Marketing को भी Support करता है इसका मतलब यह है की आप यहाँ पर दो तरिको से Earning कर सकते है।

Earning शुरू करने से पहले आपको इनका member बनाना होगा जिसके लिए आपको 5 Featured Posts लिखने होंगे। Hubpages कभी भी Thin Content को Accept नही करता इसलिए आपको अपने Article की length कम से कम 1500 word तक रखना होगा। अगर आप एक Free Blogging Platform खोज रहे हो तो एक बार Hubpages को जरूर try करें।


2. Wix​

Wix भी एक free blogging platform है जिसमें आप अपने Website को design कर सकते हो। यह भी आपको free में blogging start करने का मौका देता है। आप चाहते तो इसके premium plan भी ले सकते है, अगर मैं earning की बात करूं तो यहाँ से आप earning नहीं कर सकते है।

यह कुछ हद तक Content Management System (CMS) की तरह ही काम करता है लेकिन फिर भी हम इसे पूरी तरह से CMS Based नहीं कह सकते क्योंकि यह उससे भी अच्छा काम करता है। अगर आप सिर्फ ब्लॉगिंग करना चाहते है बिना Earning के तो Wix एक बहुत अच्छा option है। अगर आप चाहें तो इसके Paid Plans भी use कर सकते हो।

3. Blogger​

Blogger भी एक Free Blogging Platform है जिसके बारे में हर कोई जानता है। अगर आप एक beginner है तो आप Blogging के लिए Blogger को भी चुन सकते हो। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की Blogger एक Google का ही Product है इसलिए यह सबसे Fast और Secure भी माना जाता है। मैंने भी अपने Blogging Career की शुरुआत Blogger से ही की थी।

Blogger का interface समझने में बहुत ही आसान होता है जिससे आपको कभी कोई problem नहीं आती। अगर मैं Earning की बात करूं तो आप Blogger के Subdomain या भी अपने खुद के Custom Domian पर Adsense का Approval ले सकते हो। Blogging करने के लिए WordPress के बाद अगर कोई अच्छा और Free Blogging platform कोई है तो वो सिर्फ Blogger ही है।

4. Medium​

Medium एक Free Blogging Platform है जिसके जरिए आप अपने Blogging Career को आगे बढ़ा सकते है। आप Medium पर बिल्कुल Hubpages की तरह ही Work कर सकते हो पर यह आपको HubPages की तरह Pay नहीं करता जी हाँ, यहाँ पर आपको एक भी रुपए नहीं मिलने वाले।

इनका एक partner program भी है जिससे पैसे कमाये जा सकते है लेकिन वो अभी हमारे Indian Country को Support नहीं करता है। अगर Blogging करना आपकी Hobby है तो आपको Medium join करना चाहिए क्योंकि यहाँ पर आपकी post को Viewers की attention बाकी Platforms के मुकाबले जल्दी मिलती है।

5. WordPress​

Blogging के लिए सबसे अच्छा और Trusted Platform WordPress है जिसके जरिए भी हम अपनी Website बना सकते है। WordPress use करने के बहुत से फायदे है इसमें आपको Easy Customization, Security और user Friendly Interface मिलता है जिसके जरिए आपका website लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतड़ता है। WordPress का एक और फायदा है आप जब भी चाहे Hosting ले कर आपने Website को Officially Google के सामने Present कर सकते हो।

मैं आपको बता दु की Google पे rank होने वाली ज्यादातर website WordPress पर ही बनी होती है। अगर मैं earning की बात करूं तो आप इससे earning नहीं कर सकते। पर अगर आपके पास Hosting है तो आप आसानी से किसी भी Ad network का ads लगाकर earning कर सकते हो। मैं आपको Personally यही suggest करूँगा की आप पहले Hosting ले उसके बाद अपने website को Create करें।

6. Joomla​

Joomla एक Free Blogging Platform है जिसपे आप अपने Website को बना सकते हो। यह एक Open Source Content Management System है। यह पूरी तरह CMS पर ही depend करता है। आप चाहे तो Joomla Software को भी use कर सकते हो वहाँ पर भी आपको Website create करने का और content लिखने का option मिल जाता है।

Joomla एक PHP base Blogging Platform है। आप इसका use Hosting के साथ भी कर सकते हो। अगर मैं Joomla से earning की बात करूं तो आप इससे earning कर सकते हो। Earning के लिए आपको hosting लेनी ही होगी।

अंतिम शब्द​

यह थे 6 Free Blogging Platform जिसकी मदद से आप अपने Blog को Start कर सकते हो लेकिन अगर मैं अपना Opinion दू तो आपको आपको सिर्फ Blogger Use करना चाहिए। Beginner के लिए Blogger से अच्छा कोई Platform है। Blogging से जुड़ी छोटी से छोटी चीज़ Blogger हमें अच्छे से सीख देती है। मैंने भी अपने Website को Blogger पर ही Create किया था।

Blogger से Earning भी होती है बस आपको Custom Domain लेना होगा। अगर आप Blogging करने के बारे में सोच रहे है तो कृपया Blogger को चुने उसके बाद जब आपके पास knowledge आ जाये तो आप अपने Blog को WordPress पर Transfer कर (hosting खरिदने के बाद) उसके बाद आप WordPress पर आ कर अपने Website को बहुत आसानी से grow कर सकते हो।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top