9 Common Blogging Mistakes In Hindi

हेलो दोस्तों, आज हम आप से कुछ ऐसे Common Blogging Mistakes के बारे में बात करने जा रहे है जो शुरुआत में हम काफी लोगों से होती है। हम लोगों को देखकर Blog या Website शुरू कर तो देते है लेकिन कुछ देर बाद खुद की गलतियों के कारण अपने Blogging Career को अपने हाथों से तबाह भी कर देते है। तो चलिए हम शुरू करते है-

9 Common Blogging Mistakes​

1. Choosing the Wrong Platform​

मैंने आपको अपने किसी Post में Blogging Platform के बारे में Detail में बता चुका हूं जिसमें मैंने 6 Best Blogging Platform के बारे बताया है और यह भी बताया है की उसमें से Best Blogging Platform कौन सा है यह भी मैंने आपको बताया है अगर आप चाहे तो वहाँ पर जा कर मेरा पूरा Post पढ़ सकते है। पर फिर भी मैं आपको बताता हूं की आपको कौन सा blogging platform use करना चाहिए।

अगर आप Blogging को अपना Profession बनाना चाहते है तो WordPress को ही Choose करें लेकिन अगर आप सिर्फ Hobby के लिए Blogging करना चाहते हो तो Blogger को Choose करें। WordPress और Blogger दोनों ही कमाल के Platforms है लेकिन WordPress में ज्यादा Features है, इसके ऊपर भी मैंने एक Post लिखा जिसमें मैंने दोनों के Features को Compare किया है अगर आप चाहे तो वो पोस्ट भी पढ़ सकते है।


2. Choosing Bad Hosting​

Second Blogging Mistakes जो की हर Beginner करता है वो है Choosing Bad Hosting, नए Blogger कुछ भी invest नहीं करना चाहते जिसके चक्कर मे वो Blogger पर अपने Website को use करने लगते है जो की कुछ हद तक सही भी है पर कुछ लोग Cheap Hosting के चक्कर में अपने Website को Bad hosting के हवाले कर देते है।

Hosting क्या है, यह कितने प्रकार के होते है और Best Hosting Companies इन सभी Topic पर मैं पहले ही एक Post लिख चुका हूं उस post में मैंने detail में इन सभी topic को cover किया है अगर आप चाहे तो उस Post को पढ़ सकते है। मैंने उस पोस्ट में top Hosting Providers को भी mention किया है जिसकी मदद से आप Quality Hosting Cheap Rates में Buy कर सकते हो।

3. Niche Selection (Most Common Mistake)​

यह सभी Common Blogging Mistakes में से सबसे ज्यादा खतरनाक है, आप में से काफी लोग blog किसी दूसरे की Blog को देखकर या उसके earning को देखकर करते हो जो की आपकी सबसे बड़ी गलती होती है। आपको वो niche select करना चाहिए जिसकी आपको knowledge हो क्योंकि Blogging में आपको काफी बार खुद का point of view दिखाना पड़ता है जो की आप तभी देखा पाओगे जब आप खुद उस field में master हो। इसलिए कभी भी Profit को देखकर Niche selection न करे अपने knowledge को देखकर करें। Blogging का मतलब सिर्फ पैसे कमाना नहीं होता है बल्कि अपने Knowledge को शेयर करना भी होता है।

4. Not so Consistence​

जब आप किसी दूसरे के Blog को देखकर अपना Blog Start करते हो तो यह Problem आती है, आप कुछ Posts तो आराम से लिख लेते हो लेकिन उसके बाद आपके Brain में कोई idea नहीं आता जिसके कारण आप Post लिखना कम कर देते और कुछ महीनों बाद आपको Realize हो जाता है की आपने क्या गलती की।

जब आप अपने Intrest के According to Niche select करते हो तो आपको ज्यादा मुश्किल नहीं होती, तब आप आसानी से रोज़ के 2-4 Post लिख सकते हो। इससे आपकी Consistency बनी रहती है।

5. Not so Aware About Keyword Research​

Common Blogging Mistakes में Keyword Research भी आती है यह गलती खासकर नए Blogger करते है वो अपना Time Keyword Research में Waste नहीं करना चाहते। काफी लोगो को तो Keyword Research के बारे में कुछ पता भी नहीं है।

बिना Keyword Research के आज के time में rank करना बहुत ही ज्यादा Difficult हो चुका है इसलिए अगर आपको Keyword की Knowledge नहीं है तो पहले वो knowledge ले उसके बाद आपके Blog में use implement करें।

6. Writing Thin Content​

बहुत सारे Beginner Blogger यह गलती करते है। इस mistake की सबसे बड़ी जड़ होती है Lack Of Research जी हाँ। Blogger में career बनाना उतना आसान नहीं होता जितना दिखता है। आपको इस field में जगह बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा Deep knowledge की जरूरत होती है वो knowledge Research करने से मिलती है जो की नए Blogger कभी नहीं करते जिसकी वजह से उनका Content बहुत ज्यादा thin होता है।

मैं उन्हें यही suggestion दूँगा की वो सबसे पहले उस topic पर research करे फिर उस पर Content लिखें जिससे उनका Content कभी Thin नहीं होगा।

7. Ignoring SEO (Most Horror Mistake)​

Blogging Mistakes में ignoring SEO एक ऐसा mistake है जिसको करने से आप अपने Blogging Career में कभी आगे नहीं बढ़ सकते हो। Search Engine Optimization (SEO) आपके Website के लिए बहुत ही जरूरी है खासकर आज के time जब internet पर digital marketing का कब्ज़ा है।

यह बात google भी कहता है की बिना SEO के आप किसी भी Website को rank नहीं करवा सकते इसलिए सबसे पहले आपको Digital Marketing के बारे में knowledge इखट्टा करना होगा और उसे अपने Blog में implement करना होगा। मैंने अपने पिछले पोस्ट में 8 Powerful SEO Ranking Factors के बारे में भी बात की है अगर आप चाहे तो वो पोस्ट भी देख सकते है।

8. Don’t Know About Backlinks​

अगर आप अपने Post को Google के Top page पर rank करवाना चाहते हो तो आपको SEO के साथ Backlinks को भी महत्व देना होगा। Backlinks हमारे Ranking Boost करने में काफी हद तक मदद करता है। अगर आप नए Blogger हो और आप Backlinks के बारे में नहीं जानते हो तो पहले आपको उसके बारे में जानना होगा।

9. Not Using Attractive Theme​

बहुत सारे लोग Blogging इसलिए शुरू करते है ताकि वो उसके Through पैसे कमा सके, पैसे आप तभी काम सकते है जब आप अपने Blog पर Adsense का approval लेने में कामयाब हो पाए। यह तभी संभव होता है जब आपने अपने Theme को Customize किया हो। Adsense approval के लिए और भी बहुत से चीज़ों की जरूरत होती है जिसे मैंने अपने एक post में detail में बताया है। आप चाहे तो उस पोस्ट को read कर सकते हो। अगर आप Attractive Themes use करना चाहते है तो मेरे 7 Free WordPress Themes For Blogger पर एक आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने 7 थीम्स को इन्क्लुडे किया आप चाहे तो वहाँ से थीम्स को डाउनलोड भी कर सकते हो।

अंतिम शब्द​

यह थे 9 Common Blogging Mistakes जिसको करने से लोग अपने Blogger Career को शुरू होने से पहले ही खत्म कर देते है। मैंने भी काफी गलतियां की, पर धीरे – धीरे मुझे यह बात समझ में गई की मेरी गलती आखिर हो कहाँ रही है। मैं नहीं चाहता की आप मेरी वाली गलतियों को दोहराओ। मैं आशा करता हूं की आपको मेरा यह article “9 Common Blogging Mistakes” अच्छा लगा होगा।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top