Best Ideal Blog Post Length कितनी होनी चाहिए?

एक ideal Blog Post Length कितनी होनी चाहिए? आखिर Google पे Rank करने के लिए कितने Words का एक Post होने जरूरी है? अभी हम इसी Topic के बारे में बात करने जा रहे है। बहुत सारे Bloggers का मानना है की Long Blog Post जल्दी Rank होती है।

Ideal Blog Post Length?​

आज के Time में लोगों के पास वक्त नहीं होता की वो Long Post को पढ़े ऐसे में क्या Long Post लिखना क्या सही है? वैसे भी Short Content लोगों को आसानी से समझ से आ जाता है, अगर उसे अच्छे से Frame किया जाए तो, अब ऐसे में हमें Long Blog Post लिखने की जरूरत ही क्यों है?

IsItWP के Report के मुताबित Ideal Blog Post Length 800 Words से लेकर 1,151 Words होनी चाहिए। आखिर क्यों? अब हम इस बात समझने की कोशिश करते है। Blog का मतलब ही होता है Long Content, Blog खोलने के पीछे सबसे बड़ा Reason होता है Knowledge को शेयर करना, आप किसी Blog पे जाकर उनके Post को Open कर के देख सकते है वहाँ पर आपको हर एक Post 1200 words से लेकर 5000 Words तक मिलेंगे। आप किसी और के Blog में न जाये मेरे ही Blog Post को Open करके देखें, मेरे Blog पे भी सभी post 1000 Words से लेकर 4000 words तक है।


HubSpot के एक Report के मुताबित आपके आपका Post का Reading Time लगभग 7 Minute होना चाहिए जिसके लिए आपको 2100 Words लिखने होंगे।

“Content is King” यह बात एक Fact है जो की Bloggers को कभी नहीं भूलना चाहिए। Content के बिना आप Google पे Rank करने के बारे में सोच भी नहीं सकते है। मेरे हिसाब से अगर आप Health, Fitness जैसे Blog पर काम कर रहे है तो आपके Ideal Blog Post Length 2,100 words से लेकर 5,000 words तक होना चाहिए। अगर आप Blogging से Related को Blog Setup कर रहे है तो आपका Ideal Blog Post Length 800 से लेकर 5,000 Words तक होना ही चाहिए।

Long Blog Post के Benefits​

Long Blog Post के बहुत से फायदे होते है जिसके बारे में हम एक-एक करके बात करेंगे।

1. Bounce Rate​

Bounce Rate को Decrease करने में के लिए Long Blog Post एक बहुत ही कमाल का Way है। जैसे ही कोई Visitor आपके Blog पे आता है और आपके उस Post को पढ़ना शुरू करेगा, अगर वो Post लंबा होगा तो आपके Visitor उसे पढ़ने में Average वक्त तो लेंगे ही। मान लेते है की अगर आपके Post का Reading Time 7 Min है तो आपके Visitor 2 min तो उसे पढ़ेंगे ही।

2. Social Share​

Long Blog Post Social Media जैसे Twitter और Facebook पर काफी ज्यादा Share किये जाते है। Long Blog Post को सबसे ज्यादा Share Twitter पर किये जाते है और फिर उसके बाद Facebook पर। अगर आप कोई content Social Media के लिए लिख रहे है तो उसके Length को 1500 Words तक रखें।

3. Ranking​

अब बात करते है Ranking के बारे में, जैसा कहा जाता है की Long Blog Post जल्दी Rank करता है, यह बात सही भी है। Long Blog Post-Short Blog Post के मुताबित काफी Quickly Rank करता है। अगर आप अपने Competitive को Beat करना चाहते है तो सबसे पहले उसे Content के length में पीछे छोड़ने की कोसिस करें उसके बाद कुछ और करें।

Long Blog Post कैसे लिखें?​

Long Blog Post लिखने के आपको काफी Time और उस Topic पर Deep Knowledge की भी जरूरत होती है। ऐसे में आपको Time निकलना होगा। अगर आप 1,000 Words का एक Article लिखते है तो इसमें लगभग 3-4 घंटे का वक्त लगता है, यह 3 से 4 घंटे आपको केवल अपने Post पर ही Focus करना चाहिए और किसी भी चीज़ पर ही नहीं।

अपने Post को जल्दी लिखने के लिए कुछ खास Point पर ध्यान दे और Post लिखना शुरू करें।

1. अपने Post को Sub-Heading में Divide कर ले:- अपने Topics को Sub-Heading में Divide कर ले और फिर उसके बाद उन Heading को लेकर Post लिखें इससे आपके Post के लिखने की गति तेज हो जाएगी।

2. Keyword Research:- Post को लिखने से पहले ही Keywords की List बना ले। Keyword की लिस्ट पहले ही बना ले और उसे कहाँ कहाँ Implement करना है इस बात को भी सोच ले।

3. अपने Post को WordPress पर न लिखें:- शुरुआत में आप अपने Post को Google Docs या किसी भी अन्य Notebook पर लिखें। WordPress पर Starting में ही मत लिखें।

4. Readability का भी ध्यान रखें:- Post लिखते-लिखते इस बात का भी ध्यान रखें की वो पढ़ने में आये, sentences बने जिससे लोगों को आपके Article समझ मे आये।

5. Useful Information पर ध्यान दे:- सिर्फ Long Blog Post लिखना ही काफी नहीं होता आपको ध्यान देना पडता ही की क्या आपके Article में वो Content है जो लोगों को चाहिए। इधर उधर की बातों को न लिखें सिर्फ Topic पर रहे और उसी की बाते करें।

Word Count तभी मायने रखता है जब आपका Post Useful और knowledgable है।

अंतिम शब्द​

अब आपको समझ में आ गया होगा की Ideal Blog Post Length कितना होना चाहिए और Long Blog Post के क्या Benefits है। साथ मे मैंने यह भी बताने की कोशिश की आप Long Blog Post कैसे लिखे। मैं आशा करता हूं की आपको मेरा यह Post अच्छा लगा होगा। अगर आपका इस Topic से Related कोई भी Question है तो कृपया नीचे Comment करें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top