WhatsApp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye

Whatsapp आज के वक्त में सबसे पॉपुलर Messaging app है। India की बात करे तो India में भी लगभग सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते ही है। Whatsapp की मदद से आप Videos, Images, Data आदि सब कुछ किसी को भी शेयर कर सकते है।

क्या आप जानते है WhatsApp का Payment Service भी बहुत ही जल्दी आने वाला है। ऐसे में इस App की Security भी बहुत जरूरी हो गई है, WhatsApp के App में time to time Update आते रहते है पर हमें इसके बारे में कुछ ठीक से पता नहीं चल पाता। Fingerprint Lock इसी में से एक है।

Android Phone के जो users होते है वो अपने Phone को Fingerprint Lock से secure करते ही है लेकिन WhatsApp को नही करते, काफी लोगों को तो यह बात भी नही पता होता की ऐसा कुछ Security System WhatsApp पर है भी या नहीं।

यह Feature सबसे पहले IOS के लिए Launch किया गया था, उसके कई महीनों तक Testing के बाद इसे Android के लिए भी लाया गया। इससे पहले काफी लोग Third Party Apps मदद से Fingerprint Lock लगाते थे लेकिन अब आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

WhatsApp के इस Feature की मदद से आपको किसी Third Party Fingerprint Lock की जरूरत नहीं है, आप WhatsApp के अंदर से ही सारी setting कर के Fingerprint lock को लगा सकते है।


Activate Fingerprint Lock Android App​

  1. सबसे पहले अपने WhatsApp App को Update कर ले।
  2. अब अपने WhatsApp को खोले और Right Side में ऊपर की तरफ three dot पर click करें।
  3. Setting Option पे click करें। उसके बाद Account पर Click करें उसके बाद Privacy पर Click करें।
  4. जब आप नीचे Scroll Down करेंगे तो आपको Fingerprint Lock का Option देखने को मिलेगा।
  5. अभी यह Option Disable होगा, आपको इसे Enable करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के Setting में जा के Fingerprint Lock को Activate करना होगा।
  6. उसके बाद जैसे ही आप WhatsApp पर जाएंगे तो वो आपसे आपका fingerprint मांगेगा उसके बाद आपके WhatsApp पर Finger print lock लग जायेगा।
7. इसी Time वो आपसे Time भी पूछता है की आप कितने Min बाद Fingerprint lock Enable करना चाहते, आप इसे अपने हिसाब से Set कर सकते है।

Activate Fingerprint Lock IOS​

  • अपने WhatsApp को IOS Device में Open कर ले।
  • Setting में जा के Account के Option कर Click करें।
  • उसके बाद Privacy Section में जाये और Screen Lock के Option पर Click करें।
  • यहाँ पर आपको Touch ID और Face ID के दो Option मिलेंगे, आपको इनमें से कोई एक चुन लेना है।
  • अब आपको Time भी Select करना है की कितने Second या Minute के बाद Lock Enable होगा।

अंतिम शब्द​

चाहे वो Android Phone हो या IOS दोनों में मैंने आपको बता दिया की कैसे Fingerprint Lock लगाते है। आने वाले वक्त में यह आपके बहुत काम आने वाला है। ज्यादातर लोग WhatsApp के Payment Service का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है उन लोगों के लिए तो यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अगर आपको मेरा यह Post अच्छा लगा है तो कृपया हमें Comment कर के बताए।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top