Website Se Paise Kamaye new Proven Ways in Hindi

क्या आपके पास एक Website है और आप उससे पैसा कमाना चाहते है? तो आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे Methods Share करने वाला हूं जिसकी मदद से आप आराम से अपने Website Se Paise kama सकते है। यह सारे Proven Methods है इसका मतलब अगर आपने इसे ठीक से किया तो आपको इससे अच्छी खासी income हो सकती है।

क्या इन Methods को नए Blogger use कर सकते है?​

नहीं, नए Blog या Website में कम Traffic आता है जिसके कारण उन्हें इनसे कोई लाभ नही मिलने वाला। नए Bloggers को पहले अपने Content पर और अपने Traffic पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनके Website की authority बढ़ सके उसके बाद वो इन सब methods को भी अपने Blog या Website में Implement कर सकते है।

अब हम उन Bloggers की बात करते है जो की पुराने है और उनके Website पर अच्छा खासा Traffic आता है, आज के Time में Bloggers सिर्फ अपने Blog से दो तरीकों से पैसा कमा रहे है, इसमें से पहला है AdSense और दूसरा है Affiliate Marketing, इन दोनों के साथ ही मैं आपको और भी कई ऐसे Proven Ways भी बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने Website se paise kama सकते है।

इन सभी से जितना हो सके उतना Email Collect करें क्योंकि यह सारे तरीके तब और भी Effectively Work करेंगे जब आप इसे Email Marketing के साथ काम मे लाएंगे।


11 तरीकों से अपने Website Se Paise kamaye​

अभी हम आपको ऐसे 11 तरीक़े बताने जा रहे है जिसकी मदद से Website Se Paise kamaye जा सकते है, यह सारे के सारे बहुत ही आसान तरिके है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है तो अंत तक बने रहे और इस List को पूरा देखे।

1. Affiliate Marketing​

क्या आप जानते है की AdSense से 10× ज्यादा पैसा Affiliate Marketing में है? यह सच है लेकिन तब जब आपके Blog में बहुत ज्यादा Traffic आये और आपके Traffic आपके Promote किये हुए Products को आपके दिये हुए Link से Buy करें।

आज के Time में हर एक Blogger आपके Blog से Affiliate Marketing करके कमा रहे है। ऐसे में अगर आपने अभी तक शुरू नहीं किया है तो अभी शुरू कर दे।

Affiliate Marketing करते समय आपको कुछ बातों पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे ही आप उन्ही Products को Promote करे जिसमें आपके Audience Interested हो, इसको उदाहरण के साथ समझने के लिए आप मेरे Website को देख सकते है मैं केवल और केवल उन Products को ही Promote करता हूं जिसको लेकर मेरे Audience Excited होते है, जैसे Hosting, Domain, SEO Tools, Themes.

इसका सबसे बड़ा Reason यह है की मेरे Blog का Primary Topic है Digital Marketing जिसमें मेरे ज्यादातर Posts SEO Related या Website को कैसे Grow करे इसके Related होते है इसलिए आपको भी अपने Niche को ध्यान में रखते हुए ही Products का चयन करना है।

आज के Time में आप Email Marketing की मदद से भी अपने Affiliate Products को लोगों तक पहुँचा सकते हो। इसके लिए आप अपने Website पर एक Popup Subscription बनाये और लोगों से Gmail इखट्टा करें। Affiliate Marketing से भी आप अपने Website se paise kma सकते है।

2. Advertising Through Ad Networks​

अपने Blog या Website को Monetize करने के लिए 90% लोग सिर्फ और सिर्फ Google AdSense का सहारा लेते है, लेकिन इसके लिए आपको केवल AdSense पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप चाहे तो अपने Blog को अन्य कई AdSense Alternate से भी Monetize कर सकते है।

आप इन Ads से तब पैसा कमाते है जब आपके Website के Visitors इन Ads पर Click करते है। इन Ads पर Click करते ही आपके Visitors उनके Website पर चले जाते है जिसके Ads Show हो रहे थे।

AdSense Approval लेने भी इतना आसान नहीं होता, कभी कबार तो 3-4 महीने भी लग जाते है ऐसे में आप Adsterra, Propeller Ads, Infolinks, Revenue Hits आदि बहुत से Ad Networks का Use कर सकते हो। इस method से भी Website Se Paise kamaye जा सकते है।

3. Sell your Ads Places​

Google AdSense या किसी भी Ad Network की Revenue Limit होती है, अगर आपको उससे ज्यादा Earning करनी है तो आपको अपने Website के Ads Places को Sell करना शुरू करना चाहिए।

Ads Places को Sell करने का सबसे बड़ा फायदा है की यहां पर आप अपने Revenue के Price को Fix कर सकते है। आपको Adsense की तरह Per Click पर पैसे नहीं मिलेंगे बल्कि आप अपने हिसाब से उसके Rate को रख सकेंगे।

अगर आप अपने Ad Places को Sell करना चाहते है तो आपको आप BuySellAds जैसे Companies से Contact कर सकते है वहाँ से आपको काफी फायदा होगा।

आप इन Ads को Sell करने के बाद इसे Monitor करने के लिए AdSanity जैसे Plugin का Use कर सकते है। इससे आप अपने उस Ad Place के Click पर नज़र रख पाएंगे।

4. Sponsored Post Publish करें​

आज के वक्त में Sponsored Post से भी आप अच्छा खासा कमा सकते है, लेकिन उसके लिए आपके Blog पर High Traffic और आपकी Domain Authority अच्छी होनी चाहिए।

Sponsored Post के लिए काफी बार Companies हमे खुद ही Article लिख के दे देती है तो अभी हमें उनके कहे अनुसार खुद ही article लिखना पड़ता है। इन दोनों Cases में फायदा हमारा ही होता है। अगर हम रुपये की बात करे तो आप per post कम से कम 20$ से 50$ तक कमा सकते हो। यह तब जब आपके blog का Traffic Moderate हो।

अगर आप English में Blogging करते है तब तो आपको Sponsored Posts खोजने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर आप Hindi में Blogging करते है जैसे की मैं, तब आपको इन को खोजने में बहुत मेहनत करनी होगी।

English Bloggers को ValuedVoice, BlogDash, MassiveSway जैसे Websites पर Sign Up कर लेना चाहिए, यहाँ पर उन्हें कई सारे Sponsored Post मिल जायंगे जिसे वो sponsored कर सकेंगे।


5. Products के लिए Reviews लिखें​

अगर आप एक Blogger है और आपके पास खुद का Blog भी है तो अब Review लिख के भी पैसा kma सकते है। आप Review लिंखने के लिए किसी भी Product को चुन सकते है और उसके बाद आप उसपर कुछ अच्छा सा लिख सकते है।

अगर आप English में review लिखना चाहते है तो आप PayPerPost जैसे platform को join कर सकते है। यहाँ पर आपको Collection of brands मिल जायंगे जहाँ पर आप अपने हिसाब से कोई भी product choose करके उसपर review लिख सकते है।

6. अपने Blog को Membership Site बनाये​

क्या आपके Blog में कुछ Premium Content है? क्या आप उन्हें सिर्फ ऐसे लोगों को दिखाना चाहते है जो आपके Website के Member हो, तो इसके लिए आपको अपने Website पर MemberPress जैसे Plugin को Install करना होगा।

एक बार जब आप इसे Install कर लेंगे तब आपको यहाँ पर सारे Options मिल जाएंगे। आप उन Posts को Collect कर के उस पर Premium का lock लगा सकते है। उन्हें सिर्फ उन लोगों तक पहुँचा सकते है जिन्होंने आपके Premium Membership को Buy किया होगा। आप इसकी मदद से भी Website se paise kma सकते है।

7. Private Forum बनाये​

एक Membership Website बनाने से अच्छा आप एक One Page Forum Website बनाये जहाँ पर लोग एक दूसरे से Contact कर सकते है।

क्या आप जानते है की Quora भी एक Forum ही है जहाँ पर लोग अपने queries को Post करते है और उस पर उस Field को Professionalist जवाब देते है। यह Website भी कुछ इस तरह का ही होता है।

इन Website की खास बात यह होती है की यहाँ पर आपको AdSense Approval बहुत जल्दी मिल जाता है और यहाँ पर आप Traffic की कोई कमी भी नहीं होती है। आप इन Website se paise कमा सकते है।

सिर्फ AdSense ही नहीं बल्कि आप Affiliate Marketing, EBooks Selling, Digital Product जैसे सभी को यहाँ पर एक साथ sell कर सकते है। Forum website आपकी हर तरीके से Passive income करने में मदद करेगा।

8. EBook लिखें और उसे बेचे​

आज के Time में Ebook भी लोगों की एक पसंद बन चुकी है ऐसे में आपको आप इससे भी बहुत से पैसे कमाये जा सकते है। आप किसी भी Topic के ऊपर Ebook बनाकर उसे अपने Website पर से लोगों को बेच सकते है।

सिर्फ Website पर ही नहीं बल्कि आप चाहे तो इन Ebooks को Online Amazon पर या फिर Instamojo पर भी Sell कर सकते है। यह ebooks आपके Website की Growth का कारण भी बन सकता है। इसके लिए आपको केवल उन Ebooks में अपने Website का URL डालना होगा।

हाल ही में मैंने भी Ebook बनाना शुरू किया है लेकिन बेचने के लिए नही, मेरे लिए अपने Website की Traffic और Branding जरूरी है इसलिए मैने उन ebooks को सिर्फ उन दो मकसद से ही बनाया है।

9. Online Courses बनाये और बेचे​

अगर आपके पास कोई Skill या Knowledge है जिसे आप दूसरों को सीखना चाहते है तो वो भी अपने Blog के माध्यम से तो आप Online Courses बना कर उसे Sell कर सकते हो।

सिर्फ अपने Blog पर ही नहीं बल्कि आप चाहे तो उसे Udemy जैसे अन्य कई Course Serving Websites पर भी अपने Course को Upload करके पैसे कमा सकते है।

अपने Course को बनाने के लिए आपको कोई Expert बनाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है आप beginner के Courses भीबना सकते है। मैं आपको यही Suggest करूँगा की आप शुरुआत में Free में Courses बेचे फिर बाद में आप Paid Courses बना कर बेचे।

10. Freelancing Services​

अगर आपने अपने Blog से ही लोगों को Services भी दे सकते हो, चाहे वो SEO हो, On-Page SEO हो या Off-Page SEO, SEM से लेकर Logo Designing तक आप सब कुछ की Service दे सकते है।

इससे भी आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है। ऐसे Services जब आप अपने Website से Sell करेंगे तो लोगों का आप पे Trust भी बनेगा।

वैसे आप चाहे तो Freelancing Websites जैसे UpWork, Fiverr, Freelance या PeoplePerHour जैसे Websites पर भी Account बनाकर पैसे कमा सकते है। Website se paise कमाने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते है।

11. Donation Accept करें​

क्या आप जानते है की Wikipedia जैसे बड़ी Website सिर्फ Donation के बल पर चल रही है? ऐसे में आप क्यों नहीं Donation के Accept करते। Donation की मदद से आप huge Amount में money collect कर सकते है।

खासकर जब foreign से donation मिलता है तो आप उसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते की आपको कितना फायदा हो सकता है। आपको कितने बड़े amount में Money मिल सकता है।

अंतिम शब्द​

यह थे वो 11 तरीके जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website Se paise कमा सकते है। यह सारे के सारे बहुत ही easy और Proven ways है।

यह हर वो इंसान कर सकता है जिसके पास खुद का Blog या Website है। पर अपने Blog में Traffic आना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं की आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। अगर आप ऐसे ही और भी Post पढ़ना चाहते है तो हमें Follow करें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top