90% website को क्यों मिलता है less organic traffic?

आज का हमारा topic हैं “90% website को क्यों मिलता है less organic traffic”, जी हाँ आपने सही सुना Google पे सिर्फ 10% ऐसे website है जिन्हें Organic Traffic मिलता है। जिसमे से 6% website को तो सिर्फ 10-20 लोग ही visit () करते है। बाकी बचे 4% website का 90% traffic Organic Traffic होता है।

आखिर ऐसा क्यों, क्यों सिर्फ 4% website को ही Organic traffic मिलता है तो इसका reason है SEO जी हां उस 4% website को SEO की Knowledge है जिसके कारण इन्हें इतना traffic मिलता है। इसका मतलब यह नही की बचे हुए 96% Website को SEO की knowledge नहीं है। उन्हें भी है पर उन्होंने उसमे कुछ गलतियां की है जिसके करण उन्हें Organic traffic नही मिल पाता। क्यों आप तो कही ऐसी SEO Mistakes नहीं कर रहे है।

आज मैं आपके सामने ऐसे ही कुछ SEO Mistakes के करे में बात करने जा रहा हूँ जो की आपकी website को कभी ऊपर नही आने देते और rank नहीं होने देते। बिना google में rank किये organic traffic पाना impossible है। Link Building अहम कारण होता है less organic traffic का खासकर तब जब आपको high difficulty keywords पर rank करना हो तो।

SEO Mistake No.1 – Don’t have backlinks or link building strategies​

Backlinks के बिना आपकी post का rank होना वो भी आज की time में possible नहीं है। आपको सिर्फ अपने home page का ही नहीं बल्कि साथ ही अपने posts के backlinks बनाने चाहिए। Backlinks आपके posts को rank कराने मे बहुत ही ज्यादा important role play करता हैं अगर आप अपने posts को rank करवाना कहते है तो ऐसे backlinks बनाये जो आपके posts को point करें। यह बात भी याद रखें की आपको backlinks सिर्फ high authority websites से ही लेनी है।

जितना backlinks जरूरी है उतना ही जरूरी है Internal or External linking आपको अपने हर एक posts में internal या external linking करनी होगी जिससे अगर कोई visiter आपकी website में आता है तो आप उसे full knowledge provide करा सकें।


अब हम बात करते है की हम कैसे इस problem को solve कर सकते है-​

1. आपको टॉप 10 ranking websites से links को collect करना है। मतलब आपको यह देखना है की उन्होंने अपने website के इस ranked posts के लिए कहाँ-कहाँ से backlinks उठाया है। आपको भी उसी जगह जा कर अपने posts के लिए backlinks collect करना है।

2. या फिर आप guest posting भी try कर सकते है google पे आपको कई सारे website मिल जाएंगे जो आपको खुद के website पे guest posting का मौका देती है। वहाँ से भी आप अपने posts के लिए backlinks ले सकते है।

SEO Mistake No.2 – Targeting High SEO difficulty keywords​

काफी बार हम ऐसे high difficulty वाले keywords को choose कर लेते है जिसे रैंक होने में सालों लग जाते है ऐसे में वहाँ से traffic की अपेक्षा करना तो foolishness ही होगी। हमें हमेशा शुरुवात Low difficulty keywords से करनी चाहिए। उसके बाद ही जब कुछ traffic आना शुरू हो जाये तो ही high difficulty की ओर बढ़े। अगर आप नए हो तो आपको 1 साल तक high difficulty वाले keywords को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए। काफी बार तो ऐसा भी होता है की आप ऐसे keywords पर आर्टिकल लिख लेते है जिन्हे लोगों की बिल्कुल जरूरत नहीं होती।

अब हम इस problem की solution की बात करते है-​

क्या आपको पता है की आपका एक post 1,000 keywords पे rank कर सकता है? जी हाँ यही सच्चाई है। आप भी ऐसा कर सकते है बस आपको ज्यादा से ज्यादा keyword research करना है उसके बाद सब कुछ simple है। अगर आप keyword research नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आप अपने competitive websites से भी keywords ले सकते है।

1. हमेशा ऐसे keywords को चुने जिसपे आपके competitor रैंक कर रहे हो और आप उनका उस post का traffic भी check करें। फिर आप उस keyword पर rank करने वाले और भी websites के posts को उठाये और वहाँ से keywords find करे, उसके बाद उसमें से एक keywords को अपना primary keywords बनाये और rest बचे हुए keywords को subheading के रूप में explain करें ऐसा करने से आपके maximum keywords उस article में use हो जाएंगे और आप के best organic traffic generate करने वाला article लिख पायंगे।

More Reasons for Getting Less organic Traffic​

1. Because of Broken Links​

Google के नज़र में Broken links वाले Websites ज्यादा अच्छे नहीं होते है इसलिए वो कभी भी ऐसे websites को rank करना ज्यादा prefer नहीं करता।

2. Because They are only Counting Links Not Referral Domains​

जैसा मैंने कहा लिंक बहुत जरूरी है ranking के लिए उसके साथ ही आपको अपने referral domain पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर हम एक websites से ही बार- बार links लेते रहे तो यह हमारे लिए ज्यादा अच्छा नहीं होगा इसलिए जरूरी है की हम अपने links हमेशा अलग- अलग websites पर जा कर create करें।

अंतिम शब्द​

तो आप तौर पर इन दो SEO mistake की वजह से बहुत सारे websites को Less organic traffic मिलता है अगर आप भी ऐसी गलती करते है तो आपको अभी इसे छोड़ना होगा नही तो आपके posts कभी भी first pages पे rank नहीं हो पाएंगे। आप link building और keyword research के लिए Ahrefs का use कर सकते है नही तो आप competitive, google keyword planner और भी बहुत से free tools आपको मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपने website को grow कर के organic traffic gain कर सकते है और आप अपने less organic traffic वाले issues को दूर कर सकते है।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top