Allahabad Bank कस्टमर केयर नंबर, इलाहाबाद बैंक Toll-Free Helpline Number

क्या आपका Account, Allahabad Bank में है? और क्या आप Banking, Credit Card, Debit Card, Internet Banking और Transactions से Related Issues को Solve करने के लिए इलाहाबाद बैंक कस्टमर केयर नंबर की तलाश कर रहे हैं? या Allahabad Bank Customer Care Toll-Free Number, Search कर रहे हैं Google पर। और ये सोच रहे हैं, की How can I contact Allahabad Bank customer care? या How can I complain to Allahabad Bank?

फिर तो आप बिलकुल सही Post को Read कर रहे हैं। आप अगर Allahabad Bank Customer Care Number और इलाहाबाद बैंक Toll-Free Helpline Number खोज रहे हैं, तो ये Post आपके लिए ही है। यहाँ आपको इलाहाबाद बैंक की Customer Service से Related सारी जानकारी आपके साथ Share की जा रही है।

इलाहाबाद बैंक Users के बेहतर सपोर्ट के लिए हम यहाँ Allahabad Bank Customer Care Number, Toll-Free Helpline Number, Email Id, etc. के बारे में पूरी Details से इस Post में जानकारी दी गयी है। यहाँ इस Post के नीचे हम इलाहाबाद बैंक Users के सभी सामान्य सवालों के Answer देने जा रहे हैं।

जैसे- Allahabad Bank का Toll-Free Number क्या है? Allahabad Bank Customer Care Number क्या है? Allahabad Bank Customer Care Team से संपर्क करने के अन्य तरीके क्या क्या हैं? इलाहाबाद बैंक की Customer Care का Email Id क्या है? Allahabad Bank Customer Care के Contact Details, etc. के बारे में पूरी जानकारी निचे मौजूद है।


Allahabad Banking Services​

इलाहाबाद बैंक अपने Customers के लिए Various Banking Options प्रदान करता है। जैसे – Banking Options, Personal Banking, Social Banking, MSME Banking, Corporate Banking, International Banking, etc. शामिल हैं। इलाहाबाद बैंक द्वारा Provide की जाने वाली और भी Others Services हैं। जैसे – ASBA Wap Banking SMS Banking, Mobile Banking, Account Portability, Govt Business, MSME Centres, Depository Services, International ATM, आयुष्मान बिमा, Pension Scheme, Mutual Funds, RTGS, NEFT, Inward Money, Deceased depositors, MSME Jharkhand, Agr Debt Waiver, Empanelled Brokers, Financial Literacy etc. शामिल हैं।

इलाहाबाद बैंक के पास अपने Customers के लिए कुछ आवश्यक और Beneficial Products हैं। जैसे – इलाहाबाद बैंक Instapay, Vikas SB Account, Dream Car, Gold Coin, Akshay, and Ashiana जैसे हैं। और इन सभी Banking Options , Products और Services के लिए, इलाहाबाद बैंक ने Customer Care Service प्रदान की है। तो किसी भी Bank User या Customer के पास कोई Query है या किसी भी तरह की Support की आवश्यकता है, तो वह कभी भी Allahabad Bank Customer Care का Help ले सकता है।

Allahabad Bank Customer Care Number: 1800-57-22-000​

पुरे भारत से कोई भी इलाहाबाद बैंक का User इस Toll-Free Helpline Number पर Bank के Customer Care Team से बात कर सकता है। ये Allahabad Bank Customer Care का Toll-Free Number है। इस पर कोई भी User Free में Call करके ATM, Net Banking Related Issue या फिर कोई दूसरी Issue और Complaint करने के लिए भी इस Toll-Free Number का Use किया जा सकता है।

Allahabad Bank Toll-Free Helpline Number: 1800-22-0363​

यह Number भी एक Toll-Free Helpline Number है। जो अपने Customers के लिए Allahabad Bank ने प्रदान कीया है। किसी भी तरह की Query या Support पाने के लिए, Bank Users कभी भी नंबर पर Call कर सकते हैं। यह एक Toll-Free Helpline Number है, इसलिए इस Number पर कोई भी Call Charge नहीं लगेगा।

Allahabad Bank Cards Customer Care Number: 1800-102-2368​

यह Allahabad Bank की तरफ से अपने Cards Users (Credit Card/Debit Card) के लिए जारी किया गया Allahabad Bank Cards Customer Care Number Toll-Free Number है। Users Cards अपने Card (Credit Card/Debit Card) से संबंधित किसी भी तरह की Queries और Complaints के लिए, Allahabad Bank के Cards Customer Care Number पर कभी भी Call कर सकते हैं। यह एक Toll-Free Helpline Number है, इसलिए इस Number पर कोई भी Call Charge नहीं लगेगा।

Allahabad Bank ATM Toll-Free Number: 1800-22-0363​

यह इलाहाबाद बैंक का ATM Toll-Free Number है। यहाँ Customers ATM से Related Issues, Queries, और Support के लिए इस Toll-Free Number पर Call करके Customer Care से मदद ले सकते हैं। चूँकि यह एक Toll-Free Number है, इसलिए इस Number पर कोई भी Call Charge लागू नहीं होगा।

Allahabad Bank Customer Care Numbers​

1. - 033 2242 0863

2.
033 2242 0915

3
. – 033 2242 0869

4
. – 033 2210 3777

5. – 033 2242 0900

6. – 033 2242 0883


ये सभी Allahabad Bank के Customer Care Number हैं। और आप इन Numbers पर Banking से Related किसी भी Issue के लिए Call कर सकते हैं। लेकिन याद रहे ये इलाहाबाद बैंक का Toll-Free Number नहीं है। इन Numbers के Call करने के लिए आपको सामान्य Call charge देना होगा।


Allahabad Bank IVRS Options​

  • 1800-57-22-000
Registered / Unregistered Customer इस Number पर Call करें। और पहले Language Select करें। और फिर Press का चयन करें।
  • Press 1 – Debit card block
  • Press 2 – Bank statement
  • प्रेस 4 – Service request
  • Press 9 – Customer Related Information

Allahabad Bank SMS Service​

अगर आपके Allahabad Bank का ATM Card या Passbook खो गया है, तो आप इसे अपने Registered Mobile Number से SMS करके अपना ATM Card या Bank Account Block करवा सकते हैं।

For ATM Card Block – अपने ATM Card को Block करवाने के लिए अपने Registered Mobile से एक SMS Type करें। BLOCKCARD<Last 6 digit of ATM Card Number> और SMS 9223150150 इस Number पर send कर दें। Send करने के कुछ देर बाद ही आपका ATM Card Block हो जायेगा।

For Account Block – अपने Account को Block करवाने के लिए अपने Registered Mobile से SMS Type करें। Blockacct<Last 6 Digit of account no> और SMS 9223150150 इस Number पर send कर दें। Send करने के कुछ देर बाद ही आपका Bank Account Block कर दिया जायेगा।

इलाहाबाद बैंक टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर ( Internet Banking/ Mobile banking / SMS Banking के लिए ): 1800226061​

यह Internet Banking, Mobile Banking और SMS banking से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ और जानकारी के लिए इलाहाबाद बैंक का Toll-Free Customer Care Number है।

Allahabad Bank Customer Care Number ( Mobile Banking के लिए ): 022-27836061 / 022-27836062 / 022-27836063 / 022-27836064 / 022-27836065​

ये सभी Numbers इलाहाबाद बैंक के Mobile Banking से Related किसी भी Issue के लिए इलाहाबाद बैंक द्वारा अपने Customers के लिए प्रदान किया गया Customer Care Number है। याद रहे ये Toll-Free Number नहीं हैं। इसलिए इन Numbers पर Call Charges लगेगा।

Allahabad Bank Customer Care Number (Internet Banking के लिए )​

1. 022-27836061

2. 022-27836062

3. 022-27836063

5. 022-27836064

6. 022-27836065


ये Numbers Internet Banking से संबंधित Issues के लिए इलाहाबाद बैंक द्वारा अपने Customers को प्रदान किए गए Customer Care Number हैं। ध्यान रहे ये Toll-Free Numbers नहीं हैं। इसलिए इन Numbers पर Normal Call Charges लगेगा।

Allahabad Bank India Head Office Contact Details​

हम यहाँ आपके Help के लिए Allahabad Bank के Head Office का Contact Details Share कर रहे हैं। Allahabad Bank का Head Office कोलकाता में स्थित है। और नीचे हम Head Office का पूरा पता, Telephone Number, Fax Number और Email id के साथ बता रहे हैं। जो Basically, General Manager (Planning & Development) की Email id है। Customers इन Details का Use करके उनसे Contact कर सकते हैं।

Allahabad Bank Corporate Office Address​

2, N. S. Road, Kolkata- 700001, West Bengal, India

Allahabad Bank Phone Numbers​

1. 033 2242 0851

2. 033 2242 3373

3. 033 2242 0863

4. 033 2242 0915

5. 033 2242 0869

6. 033 2210 3777

7. 033 2242 0900

8. 033 2242 0883

9. 033 2242 0912


Allahabad Bank Fax Number​

  • 033-2210 7425

Allahabad Bank Official Website​

Allahabad Bank Social Profiles Links​


Facebook Offical Page: https://www.facebook.com/AllahabadBankOfficial/

Twitter Handle: https://twitter.com/allahabad_bank

LinkedIn Profile: https://in.linkedin.com/in/allahabad-bank-82b499101

Summary​

आशा करता हूँ, इस Post में आपको Allahabad Bank Customer Care के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी मिली होगी। लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप Comment करके हम से पूछ सकते हैं। और आपको अगर ये Post Informative लगी हो, तो इसे अपने और दोस्तों के साथ और अपने Social Account पर भी Share करें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top