Indian Bank Customer Care Number | इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर

Indian Bank Customer Care Number: अगर आपका Bank Account Indian Bank में है, और आप इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर (Indian Bank Customer Care Number) की तलाश कर रहे हैं, तो ये Post आपके लिए है। इस Article में Indian Bank Customer Care Number, (इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर) Indian Bank Customer Care, Email Id, Indian Bank Nodal Officer Contact Details, (इंडियन बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक) Indian Bank Missed Call Balance Check Number, etc. Details, Share किये गए हैं।

इंडियन बैंक कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | इलाहाबाद इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर​

  • 1800-425-00-000 – Indian Bank Customer Care Toll-Free Number
अगर आपका Bank Account Indian Bank में हैं, तो आप पुरे भारत में कहीं से भी ऊपर दिए गए, इस Toll-Free Helpline Number पर Bank के Customer Care Team से बात कर सकते हैं। आपको Banking से Related किसी भी तरह की कोई समस्या, परेशानी या Issues हो रही है, तो आप ऊपर दिए गए इंडियन बैंक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।

चूँकि 1-अप्रैल-2021 से ‘इलाहाबाद बैंक’ का विलय ‘इंडियन बैंक’ में हो चूका है। इसलिए Allahabad Bank के Account Holders और Customers भी अब ऊपर दिए गए इसी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

अब Allahabad Bank या Indian Bank के सभी Customers ऊपर दिए गए Indian Allahabad Bank Customer Care Number पर बात कर सकते हैं। ऊपर दिया गया नंबर एक टोल-फ्री नंबर है। इस नंबर पर कोई भी User Free में Call करके ATM, Net Banking Related Issue या फिर कोई दूसरी Issue और Complaint करने के लिए भी इस Toll-Free Number का Use किया जा सकता है।


इंडियन बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर | Indian Allahabad Bank Missed Call Balance Check Number​

  • 081087 81085Indian Bank Missed Call Balance Check Number
  • 092895 92895इंडियन बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर
ऊपर दिया गया दोनों Numbers में से किसी पर भी आप अपने ‘इंडियन बैंक या इलाहाबाद बैंक का Account Balance Missed Call दे कर मालूम कर सकते हैं।ऊपर दिया गए Numbers, ‘Indian Bank Missed Call Balance Check Number’ है। इस Number पर Missed Call दे कर आप अपने Indian Bank का Account Balance मालूम कर सकते हैं। यह एक Toll-Free Helpline Number है, इसलिए इन Numbers पर कोई भी Call Charge नहीं लगेगा।

Indian Bank Block Digital Transactions Number​

अगर आपका Indian Bank का Debit Card या ATM Card कहीं खो गया है या चोरी हो गया है, साथ ही आपके Net Banking, Mobile Banking या UPI का Password भी किसी ने Hack कर लिया है, और आप Indian Bank Customer Care से बात नहीं कर पा रहे हैं।

ऐसे में आप अपने Net Banking, Mobile Banking, UPI या Debit Card/ATM Card को निचे दिए गए नंबर पर Bank में Registered Number से एक SMS ‘BLOCK’ लिख कर निचे दिए गए Number पर Send करना है। SMS Send करने के कुछ देर में ही Bank के द्वारा आपके Net Banking, Mobile Banking, UPI Access को या Debit Card/ATM Card को Block कर दिया जायेगा।
  • 092310 00001Indian Bank Block Digital Transactions Number
  • 092895 92895Indian Bank Block Digital Transactions Number

इंडियन बैंक हेल्पलाइन नंबर (Internet Banking/ Mobile banking / के लिए Toll-Free Number)​

निचे हम आपकी सुविधा के लिए Indian Bank का राज्यों और शहरों के अनुशार इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर (इंडियन बैंक हेल्पलाइन नंबर) Share कर रहे हैं। जहाँ आप Call करके अपने Account से Related सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको Indian Bank के Banking से Related अगर कोई Issue या समस्या हो रही है, तो आप इसके लिए भी निचे दिए गए Indian Bank Toll-Free Helpline Number पर बात कर सकते हैं।

1800-4250-0000

Indian Bank Customer Care Email Id | इंडियन बैंक कस्टमर केयर ईमेल ईद​

अगर आपकी शिकायत, समस्या या परेशानी को इंडियन बैंक कस्टमर केयर हल नहीं कर पा रहा है, या आप अपनी शिकायत बैंक को Email के जरिये करना चाहते हैं, तो हम ने नीचे आपकी सुविधा के लिए Indian Bank Customer Care Email Id Share किया है। जिसकी मदद से आप Email के जरिये अपनी बात या अपनी शिकायत आसानी से बैंक तक पंहुचा सकते हैं।

साथ ही हमने Indian Bank के Head Office का Email Id भी निचे Share किया है।

Indian Bank Official Website​


Indian Bank Nodal Officer – Customer Service/Grievance Redressal

Name – Sri. Venkatesa Perumal P
Address – General Manager (KYC/AML)
Indian Bank, Head Office
No.66 Rajaji Salai
Chennai – 600001
Ph. No – 044-25279971


Indian Bank Nodal Officer – Under Banking Ombudsman Scheme

Name – Sri. Venkatesa Perumal P
Address – General Manager (KYC/AML)
Indian Bank, Head Office
No.66 Rajaji Salai
Chennai – 600001
Ph. No – 044-25279971


Indian Bank Head Office Address | इंडियन बैंक हेड ऑफिस एड्रेस

Indian Bank, Head Office
No.66 Rajaji Salai
CHENNAI – 600001


Indian Bank Social Media Profile Links

हम ने यहाँ निचे Indian Bank का Social Media Account Link Share किया है। जिसकी मदद से आप अपने Bank से जुड़ सकते हैं, और साथ ही हर New Update की जानकारी भी रख सकते हैं।

Conclusion​

उम्मीद करता हूँ आपको आज का हमारा ये Post ‘इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर’ (Indian Bank Customer Care Number) ज़रूर पसंद आया होगा। साथ ही इंडियन बैंक के सभी Contact Details, Email Id, Office Address की भी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपको हमारा ये Article Informative और जानकारीपूर्ण लगा, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ अपने Social Media Accounts भी ज़रूर Share करे। जिससे ये जानकारी और भी ज़्यादा से ज़्यादा Indian Bank और Allahabad Bank के Customers और Account Holders तक पहुंच सके।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top