इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर | Indian Bank Balance Enquiry Number

Indian Bank Balance Enquiry Number: क्या आपका Bank Account, Indian Bank में है, और आप Google पर ‘इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर’ (Indian Bank Balance Enquiry Number) Search कर रहे हैं ? अगर आपका जवाब हाँ में है, तो ये Article आपके लिए ही है। इस Post को पूरा Read करें।

आज के इस Post में ‘इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर’ (Indian Bank Balance Enquiry Number) के अलावा निचे हम ने आपको और भी बहुत सारे तरीके बताएं हैं। जिनकी मदद से आप अपने Indian Bank Account Balance Check कर सकते है। आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल ‘इंडियन बैंक बैलेंस चेक‘ करने के लिए कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको इन तरीकों में कोई परेशानी आती है, आप हमे निचे Comment भी कर सकते हैं।

Missed Call के जरिये अपना Account Balance मालूम करने के लिए आपका Mobile आपके Indian Bank Account में Link होना ज़रूरी होता है। क्यूंकि आप इस Missed Call Service का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपका आपके Bank में Registered हो। यदि आपको अपने बैंक से transactions से Related Alert Messages मिल रहे हैं, तो इसका मतलब है आपका Mobile Number आपके Bank में Registered है। इसके लिए अब आपको अलग से कुछ भी करने की आवश्कता नहीं है।

इंडियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ? | How to Check Indian Bank Account Balance

Indian Bank जिसमे कुछ महीने पहले इलाहाबाद बैंक को Merge (विलय) कर दिया गया है। जिसकी वजह से इसके Bank Balance Check करने से जुड़ी Services (सेवाओं) में कुछ बदलाव किये गये हैं। इसलिए अगर आप भी अपने Indian Bank Account का Balance Check करना चाहते हैं, तो आप Indian Bank की Missed Call Banking Service का उपयोग कर सकते है।

इंडियन बैंक अपने Customers को Missed Call करके अपना Account Balance Check करने की सुविधा देता है। जिससे उसके Account Holders सिर्फ एक Missed Call कर के अपने Account का Balance Check कर सकते हैं।


Indian Bank Missed Call Number | इंडियन बैंक मिस्ड कॉल नंबर

अगर आप भी अपने Indian Bank के Saving Account या Current Account का Balance Missed Call Number के जरिये Check करना चाहते हैं, तो आपको अपने Registered Mobile Number से ऊपर Image में दिए Indian Bank Balance Check Number पर एक Missed Call है। इसके बाद आपके Mobile Number पर Indian Bank की तरफ से एक SMS Receive होगा। जिसमे आपके Account का Balance लिखा होगा।

Indian Bank में Register Mobile Number से नीचे दिए नम्बरों पर Missed Call करें।
  • 081087 81085 – Balance Check के लिए
  • 092895 92895 – Mini Statement के लिए

एसएमएस से Indian Bank का Balance कैसे Check करें ?

यदि आप ये जानना चाहते हैं, की एसएमएस से Indian Bank का Balance कैसे Check करें ? तो हम यहाँ निचे इसके बारे में ही बता रहे हैं। SMS से अपने Indian Bank का Balance Check करना बहुत ही आसान है। Indian Bank अपने Customers को SMS के जरिये भी बैलेंस चेक करने का Option देती है।

Indian Bank अपने Customers को SMS Banking की सुविधा उपलब्ध कराता है। आप अपने Indian Bank Account का Balance जानने के लिए इस सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके बारे में हम आपको निचे बता रहे हैं।
  • 9444394443 – Indian Bank Balance Enquiry Number
सबसे पहले आपको अपने Registered Mobile Number से “BALAVLA<space>Account Number<space>MPIN” जैसे – (“BALAVL 989898XXXX 55XX”) लिखकर ऊपर दिए गए Number 9444394443 पर SMS Send करना होगा। इसके कुछ देर बाद ही आपको Bank की तरफ से आपके Mobile Number पर Indian Bank Balance Enquiry Number से एक SMS प्राप्त होगा। जिसमें आपके Account की Details और आपका Account Balance लिखा होगा।

Internet Banking से इंडियन बैंक का Account Balance कैसे Check करें ?

आप अपने Indian Bank का Account Balance Internet Banking के जरिये भी आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपके पास Indian Bank का Login Id और Password का होना ज़रूरी है। वरना आप अपने Indian Bank का Account Balance Internet Banking की मदद से नहीं जान पाएंगे। अगर आपके पास पहले से ही Indian Bank के Internet Banking का User Id और Password है, तब तो कोई समस्या नहीं है।

लेकिन अगर आपके पास Indian Bank के Internet Banking का User Id और Password नहीं है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Indian Bank की Official Website www.indianbank.co.in पर जाना है। इसके बाद Internet Banking के लिए Register करना है। अगर आप Indian Bank के Internet Banking के लिए खुद से Register नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने Indian Bank के Branch में जा कर अपने Indian Bank के Internet Banking का User Id और Password ले सकते हैं।

एक बार Register कर लेने के बाद आपको User Id और Password मिल जायेगा, अब इसकी मदद से आपको Indian Bank के Internet Banking में Login करना होगा। इसके बाद आपको Indian Bank के Internet Banking के Dashboard में account summary के Section में जाना है। यहाँ पर आप Indian Bank का Balance Check कर सकते हैं।

Mobile Banking से इंडियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ?

अगर आप अपने Smartphone की मदद से Indian Bank के Mobile Banking का Use करके अपने Indian Bank का Balance Check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Smartphone में Google Play Store से Indian Bank का Mobile Banking Application – “IndOASIS” App को Install करना होगा।

App Install हो जाने के बाद आपको इसमें भी Registration करना होता है। Registration करने के बाद आपको इसमें Login कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Indian Bank का Dashboard Open हो जाएगा। अब आपको इसमें account summary में जाना है। यहाँ से आप अपने Indian Bank का Account Balance Check कर सकते हैं।


USSD Code Number से Indian Bank का Balance कैसे Check करें ?

आप अपने Smartphone की मदद से Indian Bank का Balance USSD Code Number से भी Check कर सकते हैं। सबसे पहले अपने Register Mobile Number से Indian Bank USSD Code Number *99*58# को Dial करें। फिर निचे दिए गए Steps को Follow करें।
  • *99*58# इस Code को Mobile से Dial करते ही आपके Mobile Screen पर एक Message Flash होगा।
  • उसमे आपको Account Balance को Select करना है।
  • इसलिए अब उसी के अनुसार Replay करें।
  • आखिर में आपसे आपका UPI PIN Enter करने के लिए कहा जायेगा।
  • UPI PIN Enter करने के बाद आपको आपके Mobile Screen पर Account Balance Details प्राप्त हो जाएगा।

ATM से Indian Bank का बैलेंस कैसे चेक करें ?

आप अपने Indian Bank के ATM Card की मदद से भी अपने Indian Bank का Account Balance Check कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी Indian Bank या किसी भी ATM में जाना होगा। इसके बाद आपको अपना ATM Card ATM मशीन में डालें। ATM Card मशीन में Enter करने के बाद Screen पर आपसे आपकी Language Select कहा जायेगा। जहाँ आप अपनी भाषा select करें।

Language Select के बाद आपको अपने ATM Card का 4 Digit ATM PIN Enter करना होगा। 4 Digit ATM PIN Enter के बाद आपको Balance Enquiry के Option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ATM मशीन के Screen पर आपको अपने Indian Account का Balance दिखाई देगा। Print पर पर Click करके आप इसकी रसीद भी निकाल सकते हैं।

इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर की मदद से अपना Balance कैसे Check करें ?

  • 1800-4250-0000 – Indian Bank Balance Enquiry Number
सबसे पहले आप ndian Bank Balance Check Number 1800-4250-0000 पर अपने Register Mobile Number से Call करें। इसके बाद अपनी सुविधानुसार Language Select करें। जैसे ही आप Language Select कर लेंगे, तो आपका Call Indian Bank Customer Care Executive से Connect कर दी जाएगी। जहाँ आप Customer Care Executive से अपना Account Balance मालूम कर सकते हैं।

Passbook की मदद से इंडियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ?

यदि आप ऊपर बताये गए इन सब तरीकों का Use करना नहीं जानते हैं, तो आप अपने Indian Bank के Passbook की मदद से भी अपने इंडियन बैंक का Account Balance Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना Bank Passbook ले कर अपने इंडियन बैंक के Branch पर जाना होगा। जिस Branch में आपका Account है। इसके बाद Entry Counter पर अपना Passbook पासबुक देकर उसमें अपने Account की Entry करानी होगी। Passbook पर आपके Transactions की Entry हो जाने के बाद आप अपने Account का Balance Passbook में देख सकते हैं।

FAQs​

Indian Bank Account की Mini Statement कैसे चेक करें ?
अपने Indian Bank की Mini Statement Check करने के लिए आपको “LATRAN” लिखकर 94443-94443 Number पर आपको एक SMS Send करना है। इसके कुछ देर बाद आपको अपने Indian Bank Account का Last 3 Transaction एक SMS के जरिये प्राप्त हो जायेगा।

Indian Bank की SMS Banking के लिए Registration कैसे करें ?
Indian Bank
की SMS Banking के Registration के लिए आपको अपने Indian Bank Branch में जाना होगा। इसके बाद वहां पर SMS Banking Form Fill करके जमा करना होगा। इसके बाद आपके Mobile Number पर SMS Banking Activate हो जाएगी।

SMS का उपयोग करके अपने Mobile Banking PIN कैसे Change करें?
अपने Mobile Banking PIN को बदलने के लिए, your CHGPIN <New MPIN> <Old MPIN> Type करें, और इसे 94443-94443 पर भेजें। इस तरह से आपके Mobile Banking का PIN Change हो जायेगा।

क्या Indian Bank की SMS Banking के लिए बैंक कोई अतिरिक्त शुल्क लेता है?
नहीं, Indian Bank नियमित रूप से SMS पर शुल्क लेता है उसके अलावा और अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता है।

Conclusion​

उम्मीद करता हूँ आपको आज का हमारा ये Article इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर (Indian Bank Balance Enquiry Number) ज़रूर पसंद आया होगा। साथ ही अब तक ये भी जान गए होंगे, की Indian Bank Balance Check Number क्या है ? और आप अपंने Indian Bank का Account Balance किन किन तरीकों से Check कर सकते हैं। अगर आपको ये Post Informative लगी है, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ और अपने Social Media Account पर भी ज़रूर Share कर दें। धन्यवाद !
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top