Axis Bank का Balance Check Number क्या है? एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर | Axis Bank Balance Enquiry Number

Axis Bank Balance Enquiry Number: क्या आपका Bank Account Axis Bank में है और आप एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस वक़्त आप बिलकुल सही Article Read कर रहे हैं। आपको यहाँ Axis Bank Balance Enquiry Number के बारे में और Axis Bank का Balance जानने के अन्य तरीकों के बारे में भी बताया गया है। आप इस Post को निचे तक पढ़ें, आप भी आसानी से अपने Axis Bank का Account का Balance Check कर सकते हैं। यहाँ Click करके आप Axis Bank Customer Care Number के बारे में जानकरी हासिल कर सकते हैं।

Axis Bank भारत के Private Sector की सबसे बड़े बैंकों में से एक है, जो अपने Customers के लिए अलग अलग Banking Services और Financial product Provide करता है। Axis Bank का Headquarter मुंबई में स्थित है। एक्सिस बैंक की देश भर में 3,800 से अधिक Domestic Branches और 12,660 ATM हैं।

एक्सिस बैंक अपने हर Customer को Banking Services से Related banking facilities की एक List या Table Provide करती है। जिसमें एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी, Axis Bank Fund Transfer, इसके अलावा भी और बहुत सारी Banking Services के बारे में जानकारी दी गयी होती है।

चलिए हम Axis Bank Balance Enquiry Number, एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर और इसके अलावा अलग अलग तरीकों को जानते हैं, जिससे आप अपने एक्सिस बैंक अकाउंट का Balance मालूम कर सकते हैं।


एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर | Check Axis Bank Balance

अपने Axis Bank का Account Balance Check करने के लिए आपका Mobile Number आपके Bank Account से Link होना ज़रूरी होता है। वार्ना आप Axis Bank Balance Enquiry Number की मदद से आप अपने Bank Account में मौजूद Balance नहीं Check कर पाएंगे। इसके साथ ही आपके Number पर Axis Bank की SMS Banking Services भी Activate होना ज़रूरी है।

एक्सिस बैंक मिस्ड कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर | Axis Bank Missed Call Balance Enquiry Number

Axis Bank Account Balance को Missed Call के द्वारा मालूम करने के लिए Account Holders को Axis Bank Balance Enquiry Number (एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर) 1800-419-5959 (Toll-Free) पर Missed Call करना होगा।

जो खता धारक या Users हिंदी में अपने Account Balance की जानकारी पाना चाहते हैं, वे Axis Bank Balance Enquiry Number (एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर) 1800-419-5858 (Toll-Free) पर Missed Call करें।
  • Axis Bank Balance – 1800 419 5959 (Toll-Free)
  • Axis Account Statement – 1800 419 6969 (Toll-Free)
  • Balance in Hindi – 1800 419 5858
  • Mini Statement in Hindi – 1800 419 6868
यह Service खास तौर पर उन Account Holders के लिए शुरू की गई है, जो केवल हिंदी समझते हैं। SMS Banking सेवा के लिए Registered Account Holder या खाताधारक ही केवल इन Numbers का उपयोग करके अपने Axis Bank का Account Balance जान सकते हैं।

Users नीचे दिए गए बताये गए तरीके का उपयोग करके Axis Bank Account का Balance मालूम कर सकते हैं। और इस तरह से हिंदी या English में Axis Bank Balance Enquiry Number (एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी) Service (सेवा) का लाभ उठा सकते हैं –
  • Account Holder Axis Bank के साथ Registered Mobile Number से Axis Bank Balance Enquiry Number (एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर) 1800-419-5959 पर एक बार Missed Call करें। साथ ही अगर आप अपने Axis Bank Account का Mini Statement SMS पर पाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आप 1800-419-6969 पर Call कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप ऊपर दिए गए Axis Bank Balance Enquiry Number पर Call करेंगे एक Ring हो कर Call खुद ही Disconnect हो जाएगा।
  • Call Disconnect होने के कुछ देर बाद ही आपको Axis Bank Account Balance (एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस – Saving Account, Current Account, Cash Credit और Overdraft) के साथ एक SMS आपके Mobile पर आ जायेगा।

मोबाइल बैंकिंग से अपना एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें | How to Check Axis Bank Account Balance Via Mobile Banking in Hindi

अगर आपके पास Smartphone है, तो अपने Smart Phone की मदद से भी अपने एक्सिस बैंक का Account Balance Check कर सकते हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी आपको निचे Step By Step दी गयी है।

लेकिन एक बात याद रहे की अगर आप Mobile Banking की मदद से अपने Axis Bank का Account Balance मालूम करना चाहते हैं, तो आपके Registered Mobile पर Axis Bank का Mobile Banking Service Activate होना चाहिए। साथ ही Registered Mobile Number Sim का आपके Smartphone में होना भी ज़रूरी है। वर्ना आप Axis Bank के Mobile Banking App को Use नहीं कर पाएंगे।
  • सबसे पहले आप अपने में Axis Bank के Official App को Download करे।
  • अब आपको इस App को Open करके अपना User Id या Customer Id और Password डाल कर Login करना है।
  • इसके बाद My Account पर click करे।
  • My Account पर Click करते ही आपके Mobile Screen पर आपका Account Balance Show हो जायेगा।
  • अपना Account Balance Check करने के अलावा आप इस App की मदद से अपने Account Statement के साथ-साथ और भी कई Other Information पा सकते हैं।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ अब आप आपको Axis Bank Balance Enquiry Number (एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर) की जानकारी हो गयी होगी। अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी है, तो इस Post को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने Social Media Account पर भी Share कर दीजिये। जिससे ये जानकरी और भी लोगों को मालूम हो सके।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top