Kotak Mahindra Bank Balance Check Number – कोटक बैलेंस चेक नंबर

Kotak Mahindra Bank Balance Check Number: क्या आपका Bank Account कोटक महिंद्रा बैंक में है और आप अपना Account Balance Check करना चाहते हैं? या अपने Google पर Kotak Mahindra Bank Balance Check Number (कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर) Search करके इस Article तक आये हैं, तो आपको बता दूँ, की आप बिलकुल सही जगह आये हैं। यहाँ हमने Kotak Mahindra Bank Balance Check करने के लिए बहुत सारे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और Fast अपने कोटक महिंद्रा बैंक का Account Balance Check कर सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank अपने Customers को Account Balance Balance जानने के लिए या Account Enquiry के लिए बहुत सारे Options प्रदान करता है। जैसे – Missed Call, SMS, Mobile Banking, Net Banking, इत्यादि का उपयोग करके आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक का Account Balance Check कर सकते हैं।


तो चलिए अब हम बारी-बारी से यहाँ बताये गए सभी Options के बारे में जान लेते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने कोटक महिंद्रा बैंक का Account Balance मालूम कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक Missed Call बैलेंस चेक नंबर

  • 18002740110 – Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry Number
अगर आपका Bank Account कोटक महिंद्रा बैंक में है और आप अपना Account Balance जानने के लिए कोटक का Missed Call Number जानना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर बस आपको एक Missed Call करना होगा। लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल वही लोग कर सकते हैं, जिनका Mobile Number कोटक महिंद्रा बैंक में Registered होगा।

अपना Account Balance जानने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से इस 18002740110 नंबर पर Missed Call करना होगा। जैसे ही आप ऊपर दिए गए Number पर Call करेंगे एक Ring हो कर आपका Call अपने आप ही कट जायेगा, और इसके कुछ देर के बाद आपके Mobile पर Kotak Mahindra Bank तरफ से एक SMS प्राप्त होगा। जिसमे आपके Account Balance की जानकरी होगी, तो इस तरह से आप Missed Call कर के अपने कोटक बैंक का Account Balance मालूम कर सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank SMS Balance Check

अगर आप SMS के जरिये Kotak Mahindra Bank का Balance Check करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Registered Mobile Number से BAL लिखकर 9971056767 या 5676788 पर एक SMS Send करें। इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर Kotak Bank की तरफ से एक SMS Received होगा। जिसमे आपके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का Balance Amount लिखा होगा।
  • Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry Number by SMS – 9971056767
  • Kotak Mahindra Bank SMS Balance Check Number – 5676788

Internet Banking से कोटक बैंक का Balance कैसे Check करें?

अगर आपके पास कोटक बैंक के Internet Banking का Access है, तो आप Net Banking की मदद से भी आप अपने Kotak Mahindra Bank Balance Check कर सकते हैं। अगर आप Kotak Mahindra Bank का Account Balance Internet Banking की मदद से मालूम करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Kotak Mahindra Bank की Official Website पर जाना होगा। फिर Net Banking के Option पर Click करके अपने Account में Login करना होगा। Login कर लेने के बाद आपको account summary में जाना है। जहाँ आपको अपने Account Balance की जानकारी मिल जाएगी। इस तरह से आप Net Banking की मदद से अपने Kotak Mahindra Bank का Account Balance Check कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे अगर आपके कोटक बैंक के Internet Banking का Access नहीं है, तो इसके लिए आपको अपने Kotak Bank के Branch में जाना होगा, जहाँ अपने आपका Account Open करवाया है।

मोबाइल बैंकिंग की मदद से कोटक बैंक का Balance कैसे चेक करें?

आप चाहें, तो कोटक बैंक के Mobile Banking Service की मदद से भी अपना Account Balance जान सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अगर आपके कोटक बैंक के Mobile Banking का Access नहीं है, तो इसे चालू करवाने के लिए आपको अपने Kotak Bank के Branch में जाना होगा, जहाँ अपने आपका Account Open करवाया है। अगर आपने पहले से ही Kotak Bank की Mobile Banking Service Use करते हैं, तो फिर आप बहुत ही आसानी से कोटक बैंक के Mobile Banking Services की मदद से Kotak Mahindra Bank Balance Check कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Smartphone में Kotak 811 & Mobile Banking App को Google Play store या Apple Store से Download करके Install कर लेना है। इसके बाद अगर पहली बार Mobile Banking Service Use कर रहे हैं, तो Mobile Banking के लिए Register करना है, वार्ना User Id डाल कर अपने Account में Login कर लेना है। जैसे ही आप अपने Account में Login करेंगे, आपको आपका Account Balance आपके Smartphone के Screen पर दिख जायेगा।


ATM से कोटक बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?

आप अपने कोटक बैंक का Account Balance अपने Debit Card या ATM Card की मदद से भी मालूम कर सकते हैं। अपने Debit Card या ATM Card की मदद से Kotak Mahindra Bank Balance Check करने के लिए आपको अपने नज़दीकी कोटक बैंक या किसी भी Bank के ATM में जाना होगा। इसके बाद आपको अपने Kotak Bank के Debit Card को ATM Machine में Enter या Swap करना है।

इसके बाद आपको अपनी Language Select कर लेना है, और फिर अपने Card कर 4 Digit Pin Enter करना है। इसके बाद आपको Balance Enquiry के Option पर Click करना है। इसके बाद आपको आपका Account Balance आपको ATM Machine के Screen पर दिखाई देगा। अगर आप चाहे तो इसकी रसीद भी निकाल सकते है। इसके लिए आपको Print पर Click करना होगा। Print पर Click करते ही आपका Account Balance ATM के Receipt Slip पर Print हो कर आपके सामने आ जाएगी।

Passbook से कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?

Passbook की मदद से अपना Account Balance जानने के लिए आप अपना Passbook लेकर अपने नज़दीकी किसी भी Kotak Mahindra Bank के Branch पर जा कर अपना Account Balance Check कर सकते है। इसके लिए आपको अपने कोटक बैंक का Passbook ले कर Branch में जाना है। इसके बाद वहाँ Passbook Counter या Passbook Update Machine में डालकर अपना Passbook Update करवा लेना है। एक बार Passbook Update होने के बाद आपको आपके अपने Passbook में अपने Account Balance की जानकारी मिल जाएगी।

Kotak Mahindra Balance Enquiry कस्टमर केयर नंबर

Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry Numberकोटक महिंद्रा बैलेंस इन्क्वारी नंबर
SMS “BAL” to 5676712Kotak Bank Balance Enquiry through SMS
www.Kotak.comKotak Bank Balance Enquiry through Website
Give miss call on 18002740110Kotak Bank Balance Enquiry through Missed Call
1800-274-0110Kotak Bank Mini Statement by Missed Call
9971056767Mini Statement Number For SMS
Kotak 811 & Mobile BankingKotak Bank Balance Enquiry through Mobile Banking
Enter *99#Kotak Bank Balance Enquiry through USSD
1860-266-2666Kotak Mahindra Bank Customer Care Number

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q – कोटक महिंद्रा बैंक खाते की राशि कैसे चेक करें?

Ans –
अपने कोटक महिंद्रा बैंक का Account Balance Check करने के लिए आप अपने Registered Mobile Number से 1800 274 0110 इस Number पर Missed Call कर के अपना Account Balance Check कर सकते हैं।

Q – SMS के द्वारा कोटक बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

Ans –
SMS के द्वारा कोटक बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने Bank में Registered Mobile Number से BAL लिख कर 9971056767 या 5676788 पर एक SMS Send करना होगा। इसके कुछ देर बाद ही आपको SMS के जरिये आपका Account Balance मालूम चल जायेगा।

Q – महिंद्रा कोटक बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans –
यदि आपको कोटक महिंद्रा बैंक के Account से Related या कोटक Bank के किसी भी Service को Use करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या आती है, तो आप कोटक महिंद्रा बैंक के कस्टमर केयर से 1860-266-2666 इस Number पर कभी भी बात कर सकते हैं।

Q – कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

Ans – कोटक महिंद्रा बैंक से Loan लेने के लिए आप यहाँ मैं आपको 2 तरीकों के बारे में बताऊंगा। पहला तरीका ये है, की आप कोटक महिंद्रा बैंक के Official Website पर Visit करके Online Personal Loan Apply कर सकते हैं, और दूसरा तरीका ये है, की आप अपने Nearest Kotak Mahindra Bank के Branch में जा कर Personal Loan Apply कर सकते हैं।

Q – कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है?

Ans – अगर आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस इन्क्वारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इस 1800-274-0110 नंबर पर अपने Registered Mobile Number से Missed Call करें। Missed Call करने के कुछ देर बाद ही बैंक की तरफ से आपके Registered Mobile Number पर एक SMS Receive होगा। जिसमे आपके Account में कितना Balance बचा है ये जानकारी दी गयी होगी।

Conclusion – Kotak Mahindra Bank Balance Check Number

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा आज का ये Article Kotak Mahindra Bank Balance Check Number (कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर) पसंद आया होगा। साथ ही आप अब तक ये जान गए होंगे, की आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक Account का Balance कैसे Check कर सकते हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे आगे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, अपने Social Media Account भी ज़रूर Share कर दीजिये। जिससे ये जानकारी और भी लोगो तक पहुंच सके और वो भी अपने कोटक महिंद्रा बैंक का Account Balance आसानी से Check कर सकें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top