Union Bank Balance Check Number | यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

Union Bank Balance Check Number: आज के इस Post में हम जानेंगे, कि Union Bank Balance Check Number क्या है? यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है? और आप कौन-कौन से तरीके से अपने Union Bank Account का Balance Check कर सकते हैं। अगर आप भी Google पर Union Bank Balance Check Number या यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर Search करके इस Article तक आये हैं, तो आपको बता दूँ, की इस समाय आप बिलकुल सही Article पढ़ रहे रहे हैं। इसे पूरा पढ़िए यहाँ आपको बहुत सारे तरीके बताये गए हैं, जिनकी मदद से आप बिना समय बर्बाद किये हुए आप अपने Union Bank का Account Balance Check कर सकते हैं।

हमारा Bank Account किसी भी Bank में क्यों न हो हमें कभी न कभी अपना Account Balance Check करने की जरुरत पड़ ही जाती है। Bank Account में जमा Balance या Amount मालूम करने के कई तरीके हैं, और आज हम इन सब के बारे में एक-एक करके जानने वाले हैं। जिनकी मदद से अपना कीमती समय बिना गंवाये हुए ही आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना Bank Account Balance Check कर सकते हैं।


यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर

यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबरUnion Bank Balance Enquiry Number
09223008586Balance Check on Missed Call

अगर आपका Bank Account यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अपना Account Balance जानने के लिए यूनियन बैंक का Missed Call Number जानना चाहते हैं, तो आप ऊपर दिया गया Number यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर है। जिस पर आपको अपने Registered Mobile Number से एक Missed Call करना होगा। जैसे ही आप ऊपर दिए गए 09223008586 नंबर पर आप Call करेंगे, एक Ring होने के बाद आपका Call अपने आप ही कट जायेगा और फिर कुछ देर में आपके Registered Mobile Number पर आपको Union Bank की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा। जिसमे आपके Account Balance की जानकरी दी गयी होगी।

कृपया ध्यान दें यहाँ पर आपको एक बात का ध्यान रखना है, कि आप अपना Union Bank Account Balance Check करने के लिए आपको उसी Mobile Number से Missed Call करना है, जो Mobile Number आपके यूनियन बैंक अकाउंट से Link हो। लेकिन अगर अपने अभी तक अपना Mobile Number बैंक अकाउंट से Link नहीं करवाया है, तो इस Missed Call की Service का लाभ आपको नहीं मिल सकते है।

इसलिए आप इस Servie को इस्तेमाल करने के लिए अपने Union Bank के Branch में जाकर (जिस Branch में आपका Account है) अपना Mobile Number अपने Account से Link या Register करवा लीजिये। ध्यान रहे Union Bank आपसे इस सुविधा के लिए हर 4 महीनो में एक बार आपके Account से 15 रुपये Charge करता है।

यूनियन बैंक एसएमएस बैंकिंग से बैलेंस कैसे चेक करें?

Union Bank अपने Customers के लिए SMS Banking की Service भी Provide करता है। जिसकी मदद से आप अपने Union Bank Account की जानकरी और अपना Account Balance 24X7 Check कर सकते हैं। इसके साथ ही है एक SMS कर के Balance Enquiry, Mini Statement, Cheque status, Door Step Banking, Know the nearest branch, Know the nearest ATM, etc. और भी बहुत सारी जानकारी आप Union Bank को अपने Registered Mobile Number से सिर्फ एक SMS कर के मालूम कर सकते हैं।

अपना Account Balance SMS के माध्यम से प्राप्त करने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से ” UBAL” लिख कर 09223008486 पर Send करना है। इसके कुछ देर बाद ही एक SMS Bank की तरफ से आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त होगा। जिसमे आपका Account Balance कितना है ये जानकारी दिया गया होगा।

इसके अलावा हमने यहाँ निचे SMS Banking से Related सभी जानकारी निचे दिए गए Table में Share किया है जिसकी मदद से आप आसानी से Bank को सिर्फ एक SMS send कर के ये सभी जानकारी अपने Mobile पर हासिल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इस Service को इस्तेमाल करने के लिए भी आपका Mobile Number आपके Bank Account से Link होना ज़रूरी है अगर आपका Mobile Number आपके Bank Account से Link नहीं है, तो आप पहले अपना Mobile Number Bank में जा कर अपने Account से Link करवा लें, वार्ना आप इस SMS Banking सेवा को Use नहीं कर सकेंगे।

Union Bank SMS Bankingयूनियन बैंक एसएमएस बैंकिंग
Balance EnquiryPrimary account balance : UBAL
(e.g. UBAL sent to 09223008486)
Other account balance : UBAL<space>Account number
(e.g. UBAL<space>566802071234567 sent to 09223008486)
Mini Statement
Primary account statement : UMNS
(e.g. UMNS sent to 09223008486)
Other account statement : UMNS<space>Account number
(e.g. UMNS<space>566802071234567 sent to 09223008486)
Cheque statusIf cheque is from Primary account: UCSR<space>cheque number
(e.g. UCSR 51236985 sent to 09223008486)
If cheque is of other account:
UCSR <space> cheque number<space>Account number
(e.g. UCSR<space>51236985 566802071234567 sent to09223008486)
Door Step BankingUDSB
(e.g. UDSB sent to 09223008486)
Know the nearest branchUBRANCH<space>PinCode<space>Location/city
(e.g. UBRANCH<space>400076<space>Powai sent to 09223008486)
Know the nearest ATMUATM<space>PinCode<space>Location/city
(e.g. UATM<space>400076<space>Powai sent to 09223008486)
Aadhaar number seedingUID<space>AccountNumber<space>Aadhaar Number
(e.g. UID<space>566802071234567<space>234567891234 sent to09223008486)

Union Bank Net Banking से बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आपके पास Union Bank के Net Banking Service का User Id और Password है, तो आप इसकी मदद से भी अपना Account Balance जान सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास Net Bankng का User Id Password नहीं है, तो इसके लिए आप अपने Branch से संपर्क करें। वहां से आपको आपके Union Bank के Net Banking Service का User Id और Password मिल जायेगा। एक बार आपके पास User Id और Password मिल जाने के बाद आपको Union Bank के Net Banking Portal को Open करना है। फिर अपने User Id और Password की मदद से अपने Account में Login कर लेना है। फिर इसके बाद वहां पर Balance Enquir, Account Statement, Online Fund Transfer, NEFT, IMPs, etc. बहुत सारी बैंकिंग सुविधाएं मिल जाती हैं।


यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबरUnion Bank Mini Statement

आप अपने Union Bank का Account Balance Mini Statement की मदद से भी मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने Registered Mobile Number से एक SMS Type करके अपने Union Bank Account का Mini Statement Check कर सकते हैं, जिसमे आपको अपने Last 5 Transaction और अपने Account Balance की जानकारी मिल जाती है। ध्यान दें अगर आपका Mobile Number आपके Union Bank Account के साथ Link नहीं है, तो पहले आप अपना Mobile Number अपने Branch में जा कर Link करवा लें, वार्ना आप Mobile से अपना Mini Statement नहीं निकल सकते हैं।

अपने Union Bank का Mini Statement Check करने के लिए आपको अपने Registered Mobile Number से एक New Mesage में UMNS Type करके 09223008486 पर Send करना होगा। इसके तुरंत बाद आपको Bank की तरफ से एक SMS Receive होगा। उसमे आपके Account Balane की जानकारी और साथ ही Last 5 Transactions के बारे में भी जानकारी दी गयी होती है।

कृपया ध्यान दें – यदि आपके पास 1 से अधिक Union Bank Account है। और उन सभी में एक ही Mobile Number Registered है, तो आपको अपने दूसरे Account का Mini Statement जानने के लिए UMNSAccount Number लिखकर उसी नंबर 09223008486 पर Message Send करना होगा।

जैसे – उदाहरण के लिए माना आपका दूसरा Account Number 56152017123XXXX है, तो आपको Message कुछ इस तरह से UMNS 56152017123XXXX Type करके 09223008486 पर Send करना होगा। तभी आप अपने इस Account Number का भी Mini Statement जान सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से Union Bank का Account Balance कैसे चेक करें?

अपने Union Bank Account का Balance जानने में लगनेवाले समय को अगर आप बचाना चाहते हैं, तो आपको Union Bank का Mobile Banking Service को Use करना चाहिए। यह Banking का काफी Modern तरीका है। जिसके जरिये आप अपना Account Balance बहुत ही आसानी से पता करते हैं।

Union Bank Of India अपने Customers को Mobile Banking की भी सुविधा देता है, तो अगर आप Mobile Banking इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपने Mobile से Union Bank Account Balance Check कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने Mobile Phone में U-Mobile – Union Bank of India की Application को Google Play Store या Apple Store से Download करके Install कर लेना है और फिर Mobile Banking के लिए Registered करना है। अगर आप पहले से ही Mobile Banking के लिए Registered हैं, तो आप User Id और Password की मदद से Login करके आप अपना Account Balance Check कर सकते हैंl

Union Bank का Account Balance ATM Card की मदद से कैसे चेक करें?

ATM Card से Union Bank Balance Enquiry करने के लिए आपके पास Union Bank का Debit Card या ATM Card होना चाहिए। अगर आपके पास Union Bank का ATM Card है, तो फिर आप निचे बताये गए कुछ Steps को पूरा करके आसानी से ATM Machine की मदद से आप अपना Account Balance Check कर सकते हैं।
  • अपना ATM Card लेकर अपने पास के Union Bank के ATM या फिर किसी भी Bank के ATM में जाना है।
  • इसके बाद अपने ATM Card को ATM Machine में Enter या Swap करें।
  • फिर इसके बाद आपको ATM Machine में अपनी Language Select करने के लिए कहा जायेगा। आप यहाँ हिंदी या English अपने अनुशार अपनी भाषा को चुने।
  • अब इसके बाद balance enquiry पर Click करें।
  • इसके बाद Saving Account या Current Account में से जो भी आपका Account है उसे Select कर लें।
  • इसके बाद अपना 4 digit ATM PIN Enter करें।
  • अब आपको ATM Machine के Screen पर आपका Account Balance Show हो जायेगा।

Bank Passbook से Union Bank का Account Balance कैसे Check करें?

अगर अपने अब तक अपना Mobile Number अपने Union Bank Account से Link नहीं करवाया है और आपका ATM Card भी आपके पास नहीं है, तो ऐसे में आप अपने Bank Passbook की मदद से अपना Union Bank Account Balance Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना Passbook लेकर Union Bank के किसी नज़दीकी Branch में जाना होगा और वहां अपने पासबुक को Update करवाना होगा। फिर इसके बाद आप अपने यूनियन बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q – यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

Ans –
यूनियन बैंक का Account Balance Check करने के लिए आप अपने Registered Mobile Number से 09223008586 इस Number पर Missed Call करके अपना Account Balance मालूम कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने Registered Mobile Number से ” UBAL” लिख कर 09223008486 पर Send करके अपना Account Balance Check कर सकते हैं।

Q – यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans –
अगर आपको अपने यूनियन बैंक से Related किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए, किसी तरह की कोई Query करनी है या आपको Union Bank के किसी भी Service से Related कोई शिकायत या जानकारी चाहिए तो आप यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर1800 22 2244 पर Call कर सकते हैं।

Q यूनियन बैंक का मोबाइल ऐप कौन सा है?

Ans –
अगर आप Union Bank के Mobile Banking Service को Use करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Number को अपने Bank Account से Link करवा कर अपने Number पर Mobile Banking Service को Activate करवाना पड़ेगा। इसके बाद अपने Mobile Phone में U-Mobile – Union Bank of India की Application को Google Play Store या Apple Store से Download करके Install कर लेना है और फिर अपना User Id और Password डाल कर Login कर लेना है।

Conclusion – यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

उम्मीद है, आज का ये Article यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर आपको पसंद आया होगा। साथ ही आप ये भी जान गए होंगे, की आप अपने Union Bank का Account Balance किस-किस तरह से Check कर सकते हैं। अगर इसके आलावा भी आपके मन में यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी से Related कोई सवाल या प्रश्न हो, तो आप हम से निचे Comment करके पूछ सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको ये Post Informative लगी है, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने Social Media Account पर Share करना न भूलें। जिसे ये जानकरी और भी लोगों तक पहुंच सके और उनकी भी मदद की जा सकें।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top