Meesho Customer Care Number | मीशो कस्टमर केयर नंबर

Meesho Customer Care Number – क्या आप Internet पर Meesho.com का Customer Support Number Find कर रहे हैं? या Google पर Meesho Customer Care Number Search कर के इस Post पर आये हैं? अगर आपका जवाब हाँ में है, तो आपको बता दूँ, इस वक़्त आप बिलकुल सही Post पर आये हैं। इस Post को शुरू से लेकर Last तक पूरा पढ़िए।

आज के इस Artilce में हमने आपके साथ मीशो कस्टमर केयर नंबर Share किया है। जिसकी मदद से आप Meesho Customer Care से Cotnact कर सकते हैं। अगर आपको Meesho के किसी भी Product से Related कोई शिकायत है, सवाल है, या कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप सब समस्याओं के लिए इस Post में Share किए गए Meesho Customer Care Number पर Call कर सकते हैं।

मीशो कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबरMeesho Customer Support Number

  • Meesho Customer Support Number – 080-61799600 (10:00 am and 07:00 pm)
अगर अपने Meesho.com से Online कोई समान Order किया है और इस Product से Related कोई समस्या या परेशानी हो रही है या आप अपने Order किये गए Product से खुश नहीं हैं और इसे Return करना चाहते हैं और इसके लिए आप यहाँ ऊपर Share किये गए मीशो कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर Call कर सकते हैं।


All India Meesho Customer Care Number – आल इंडिया मीशो कस्टमर केयर नंबर


080-6179-9600

अगर आप Meesho.com के Customer हैं, तो अपने Order किये गए Product या अन्य किसी भी तरह की समस्या होने पर आप यहाँ ऊपर Share किये गए Number पर पुरे भारत में कहीं से भी आप अपनी समस्या के समाधान के लिए Call कर सकते हैं और समस्यायों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Meesho.com Head Office Address

Fashnear Technologies Private Limited,
06-105-B, 06-102, (138 Wu) Vaishnavi Signature, No. 78/9,
Outer Ring Road, Bellandur, Varthur Hobli,
Bengaluru-560103, Karnataka, India.


Meesho Official Social Meadia Links

Meesho.com Official Website

www.meesho.com

मीशो क्या है ? (What is Meesho in Hindi)

चलिए अब हम थोड़ा Meesho Company के बारे में भी बात कर लेते हैं, की आखिर Meesho क्या है? और ये क्या Business करती है? असल में Meesho एक Online Reseller Platform है, इसे हम दूसरे शब्दों में Digital Marketing करने वाली Mobile Application कह सकते हैं। आपको बता दें, Meesho.com वैसा Online Store है जहाँ भारत की बड़ी बड़ी wholesale company अपने Products को List करती है।

जहाँ से आप बहुत ही काम दामों में अच्छे और बेहतर Product खरीद सकते हैं। साथ ही आप इस Application पर अपना Account बनाकर बहुत ही आसानी से इसके किसी भी Product को Social Media Sites पर Sell भी कर सकते हैं और इसके बदले में Meesho आपको Commission देती है।

मीशो कंपनी की स्थापना कब हुई ?

मीशो कंपनी की स्थापना December 2015 में आईआईटी दिल्ली के दो Alumni विदित आत्रे और संजीव बरनवाल की थी। यह छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram, आदि जैसे Social Sites की मदद से अपना Online Shop शुरू करने में मदद करता है। मीशो का Head Quater बेंगलुरु, भारत में है। Meesho 2016 में Y combinator के लिए चयनित होने वाली तीन भारतीय कंपनियों में से एक थी।

मीशो कस्टमर केयर FAQs

Q. मीशो कस्टमर केयर नंबर क्या है?

मीशो कस्टमर केयर नंबर 080-6179-9600 है। जहाँ आप अपने Order किये गए Product की जानकारी या उनसे Related किसी भी तरह की Inquary और Information Call कर के मालूम कर सकते हैं। साथ ही अन्य किसी और भी तरह की Product और Service से Related Quary के लिए यहाँ आप Call कर सकते हैं।

Q. Meesho.com का Official Website क्या है?

Meesho.com का Official Website – www.meesho.com है। जहाँ से आप बहुत ही काम कीमत में अपने पसद के Products Buy कर सकते हैं।

Q. मीशो कस्टमर केयर में शिकायत कैसे करें?

आप मीशो कस्टमर केयर नंबर 080-6179-9600 पर Call करकेअपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी शिकायत लिए Meesho.com के Official Email Id पर Mail कर के भी आप अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकते हैं।

Conclusion – Meesho Customer Care Number

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा ये Article Meesho Customer Care Number (मीशो कस्टमर केयर नंबर) पसंद आया होगा और आपको इस Post के माध्यम से मीशो कस्टमर केयर नंबर के बारे में सभी ज़रूरी और अहम Contact Number, Email Id, Services & Support Numbers मिल गया होगा।

साथ ही अगर आपको हमरा ये Post अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने Social Media Account पर Share करना न भूलें। जिससे ये जानकरी और भी दूसरे लोगों तक पहुँच सके और उनकी मदद की जा सके।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top