Paytm Customer Care Number | पेटीएम कस्टमर केयर नंबर बताइए

Paytm Customer Care Number: क्या आप Paytm के User हैं और Online Payment करने के लिए Paytm का इस्तेमाल करते हैं? और आप Google पर पेटीएम कस्टमर केयर नंबर Search कर के इस Article पर आये हैं, तो आपको बता दूँ, की ये Post आपके लिए ही है। इस Post में हमने Paytm Customer Care Number, पेटीएम कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर, Paytm Customer Care Email Id, Paytm Bank Nodal Officer Contact Details, etc. पेटीएम कस्टमर केयर से जुडी हुई सभी ज़रूरी और अहम जानकारी Share की है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पेटीएम कस्टमर केयर से Cotnact कर सकते हैं।

Paytm भारत की Leading Financial Services Companies में से एक है, जो अपने Users, offline merchants और Online Plateform को Full-Stack Payments और Financial Solutions प्रदान करती है। Paytm Payments, Commerce, Banking, Investments, और Financial Services के माध्यम से 50 करोड़ भारतीयों को मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के मिशन पर है।

इस भारतीय ब्रांड की शुरुआत साल 2010 में दिल्ली/एनसीआर में हुई थी। कंपनी ने Online Mobile Recharge और Bill Payment के लिए एक मंच प्रदान करके शुरुआत की थी। यह देखते हुए कि कंपनी एक दशक ही पुरानी है, इसने कुछ ही समय में Online Marketplace में अपनी मजबूत जगह बना ली है। कम समय में, कंपनी के Kareeb 350 मिलियन से अधिक Registered Users हैं और यह भारत की सबसे बड़ी Mobile Payment Service Provider बन गई है।


All India Paytm Customer Care Number

पेटीएम कस्टमर केयर नंबरPaytm Customer Care Number
1800-120-130Toll-Free Helpline Number Paytm
0120-4456-456Paytm Bank, Wallet & Payments Helpline Number
0120-4606060पेटीएम मॉल कस्टमर केयर नंबर
0120-4880-880Paytm Travel and Hotels
0120-4728-728Paytm Movies and Events Tickets
1800-120-4210Paytm Fastag Toll-Free Number

अगर आप Paytm App के Regular User हैं, तो आपको पता ही होगा, की आप Paytm की मदद से लगभग हर तरह के Payments और Transactions कर सकते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है, की अपने Payment कर दिया लेकिन वो Payment Successfully Process नहीं हो पाता है, ऐसे में आपके Account से तो पैसे कट जाते हैं, लेकिन जिसे आप Payment कर रहे होते हैं, उन तक आपका Payment पहुँचता ही नहीं है। ऐसे में आप इस तरह की समस्याओं के लिए पेटीएम कस्टमर केयर नंबर की मदद ले सकते हैं।

Paytm Company ने अपने Users के लिए 24X7 Customer Care की व्यवस्था की है। जहाँ आप किसी भी तरह की कोई समस्या या परेशानी होने पर आप उनसे Contact कर सकते हैं। Paytm से अपने Customer की Suvidha के लिए अपने Services को मुख्य तौर पर 4 भागों में Divide किया है, और इसके हिसाब से ही उसने अपने Customers के लिए 4 अलग-अलग तरह की हेल्पलाइन नंबर Issue किया है। जहाँ आप उस Category हिसाब से उस Customer Care Number पर Call कर सकते हैं।

जैसे की आप निचे देख सकते हैं – Bank, Wallet & Payments के लिए All India का एक ही Helpline Number है। इसी तरह से Paytm Mall Shopping Orders,Travel and Hotels, Movies and Events Tickets. इन सबका अलग-अलग Contact Number है जो हमने All India Cities के लिए अलग अलग निचे Tables में Share किया है। जहाँ से आप इन Numbers पर अपनी समस्या के हिसाब से Call कर सकते हैं।

पेटीएम कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर, Bank, Wallet & Payments

0120-4456-456

यहाँ ऊपर Share किये गए Number पर आप Paytm Bank, Wallet & Payments से Related होने वाले Issues के लिए आप Call कर सकते हैं।

पेटीएम कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर, Paytm Mall Shopping Orders

0120-4606060

यहाँ ऊपर Share किये गए Number पर आप Paytm Mall Shopping Orders से Related होने वाले किसी भी तरह की Issues के लिए आप Call कर सकते हैं।

पेटीएम कस्टमर केयर 24X7 हेल्पलाइन नंबर, Travel and Hotels

0120-4880-880

यदि अपने Paytm की मदद से Travel and Hotels की Tickets Book की है और इनसे Related कोई Issue या समस्या हो रही है, तो आप यहाँ ऊपर Share किये गए Number पर Call करके Paytm Customer Care से बात कर सकते हैं।

पेटीएम कस्टमर केयर 24X7 हेल्पलाइन नंबर, Movies and Events Tickets

0120-4728-728

यदि अपने Paytm की मदद से किसी Movies and Events Tickets के लिए Ticket Book किया है या Book करने की कोशिश कर रहे है और आपको इससे Related कोई Issue या समस्या हो रही है, तो आप इसके लिए यहाँ ऊपर Share किये गए पेटीएम कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते हैं।

पेटीएम फॉरगेट पासवर्ड हेल्पलाइन नंबर

पेटीएम फॉरगेट पासवर्ड हेल्पलाइन नंबरPaytm Forget Password Helpline Number
0120-4888-488Paytm Password Recovery Number

अगर आप अपने Paytm App का या अपने Paytm Account का Password भूल गए हैं और आपको याद नहीं आ रहा है, की अपने अपना Password क्या बनाया था। Forget Password करके भी देख लिया और आपका Password Reset नहीं हो रहा है, तो अब आपको परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है। हमने यहाँ ऊपर Paytm का पेटीएम फॉरगेट पासवर्ड हेल्पलाइन नंबर Share किया है। जिसकी मदद से आप अपने Registered Mobile Number से Call करके और कुछ Simple Steps को Follow करके अपना Paytm Password Reset कर सकते हैं।
  • अपने पेटीएम Account का Password Reset करने के लिए Paytm App को Open करके Login Screen पर “forgot password” पर Click करें।
  • अब अपने Paytm Registered Mobile Number का उपयोग करके 0120-4888-488 Dial करें।
  • अपना Passord Reset करने के लिए Phone Call पर बताये गए निर्देशों का पालन करने के लिए “1” दबाएं। इसके आपको आपके Registered Mobile Number या Email पर Paytm के द्वारा के Password Reset Link प्राप्त होगा।
  • अब आपके फोन या ईमेल पर भेजे गए Paytm Password Reset Link पर Click करें।
  • Link पर Click करते ही आपको एक नया Password Enter करने को कहा जायेगा।
  • अब Password फील्ड में नया Password Type करें।
  • अपने नए Password को एक बार फिर से Type कर के Confirm करें और “Submit पर Click करें।
  • इस तरह से आप अपने Paytm Account का Password Reset कर सकते हैं।

पेटीएम फास्टैग कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर

हमने यहाँ निचे Paytm Fastag Customer Care Toll-Free Helpline Number Share किया है। जिसकी मदद से आप Paytm Fastag में होनेवाली किसी भी समस्या या परेशानी के लिए या आपको कोई जानकारी चाहिए तो इसके लिए भी आप निचे दिए गए पेटीएम फास्टैग कस्टमर केयर टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर आप India में कहीं से भी Call कर सकते हैं।

1800-120-4210


पेटीएम नोडल ऑफिसर कांटेक्ट डिटेल्स

आपकी समस्या को पेटीएम कस्टमर केयर या Paytm Customer Care Executive Solve नहीं कर पा रहे हैं या उनके द्वारा दिए गए Solution से आप खुश और Satishfied नहीं हैं, और आप Company में Higher Level पे अपनी शिकायत दर्ज़ करवाना चाहते हैं, तो आप ऐसी स्तिथि में Paytm Nodal Officer के पास अपनी शिकायत दर्ज़ करवा सकते हैं। Nodal Officer आपके Problem को देखेंगे और उन Problmes या Issues को Solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।

हम ने यहाँ निचे Paytm Nodal Officer का Name, Contact Number, Email Id और Office Address Share किया है, जिसकी मदद से आप आसानी से Paytm Nodal Officer से Call, Email या Direct उनके Office जा कर उनसे Contact कर सकते हैं और उनको अपनी परेशानी से अवगत करवा सकते हैं।

Cities/StatesNodal Officer NameContact NumberOffice Address
Ahmedabad, Jaipur, Kanpur, Mumbai, New Delhi, Dehradun, Jammu, And ThiruvananthapuramPuneet Rastogi0120-4809661Paytm Payments Bank Limited,
V J Towers, A-6, Sector 125
Noida, Uttar Pradesh-201303

अगर आप Ahmedabad, Jaipur, Kanpur, Mumbai, New Delhi, Dehradun, Jammu और Thiruvananthapuram से हैं, तो ऊपर दिए गए List में Nodal Officer से Contact करें। लेकिन अगर आप इन Cities से नहीं हैं, तो निचे Share किये गए List में अपने City या State का Nodal Officer देखें।

Cities/StatesNodal Officer NameContact NumberOffice Address
Bengaluru, Bhubaneswar, Bhopal, Chandigarh, Kolkata, Chennai, Guwahati, Patna Hyderabad, Ranchi and RaipurSubiya Khan0120-4809661Paytm Payments Bank Limited,
V J Towers, A-6, Sector 125 Noida, Uttar Pradesh-201303

अगर आपके City या State का नाम ऊपर Share किये गए दोनों ही List में नहीं है, तो आप निचे दिए गए Principal Nodal Officer के दिए गए Contact Details पर उनसे Contact कर सकते हैं या आपके City या State के Nodal Officer आपकी Problems Resolve नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसी स्तिथि में भी आप सबसे आखिर में अपनी शिकायत आप Paytm Pricipal Nodal Officer से कर सकते हैं।

कृपया ध्यान देंPaytm Nodal Officers से Contact करने पर आपको अपने Issue या Query से Related, Query Reference Number/Ticket IDs, Paytm registered mobile number and transaction ID/Order Id, etc. Phone पर या Email पर लिख कर Send करना होगा। बगैर Query Reference Number/Ticket IDs, Paytm registered mobile number and transaction ID/Order Id, etc. के Paytm Nodal Officers आपकी कोई मदद नहीं कर सकेंगे।

Paytm Principal Nodal Officer Contact Details

Name – Shri Rohan Lakhaiyar
Contact Number – 0120-4809661
Office Address – Paytm Payments Bank Limited,
V J Towers, A-6, Sector 125
Noida, Uttar Pradesh-201303.


पेटीएम कस्टमर केयर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q – पेटीएम का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans
– पेटीएम अपने Customers और Users को Hotline Services के साथ पेटीएम कस्टमर केयर की अपनी टीम से Contact करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि किसी को Paytm के Products और Services से Related कोई भी समस्या या शिकायत है, तो आप 0120-4456-456 इस Number पर Paytm Customer Care से Contact कर सकते हैं।

Q – Paytm Account या खाता कैसे बनाये ?

Ans
– Paytm पर अपना Account या खाता बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें –
  • अपना पेटीएम App Open करें।
  • ‘Create A New Account’ पर Tap करें।
  • अपना Mobile Number Enter करें, जिसे आप पेटीएम, Email Id और Password के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • अपने Mobile Number पर प्राप्त OPT Enter करें और ‘Submit’ पर Click करें।
  • अपना First Name, Last Name और Date Of Birth Enter करें।
  • इसके बाद ‘Create Account’ Button पर Click करें।
  • इसके बाद अब आपका Paytm Account या खाता बन गया है।
Q – पेटीएम पोस्टपेड क्या है?

Ans
– Paytm Postpaid Paytm Company की एक ऐसी Service है जिसकी मदद से Paytm अपने Postpaid Service Users को 60,000 रुपय तक Loan देती है और वो भी बिना Interest और बिना कोई Guarantee के। पेटीएम ये सब पैसा अपनी New Service Paytm PostPaid के द्वारा Balance के रूप में दे रहा है। जिसकी मदद से आप 60000 रूपये तक की खरीदारी Paytm की मदद से कर सकते हैं और तय समय सीमा के अंदर आपको ये पैसे वापस करना होता है।

Q – पेटीएम Account का Password कैसे Change करें?

Ans
– अपने Paytm Account का Password Change या Reset करने के लिए आप निचे Share किये गए Steps को Follow करें –
  • अपने पेटीएम ऐप पर ‘My Security Settings’ पर Click करें।
  • इसके बाद ‘Change Password’ का Option Select करें।
  • अब अपना Current Password Enter करें।
  • इसके बाद निचे के Box या Colum में अपना New Password Enter कीजिये, इसके बाद अपना New Password दोबारा retype करें, फिर ‘Save’ Button पर Click करें।
इस तरह से आप अपने Paytm Account का Password Change या Reset कर सकते हैं।

Q – पेटीएम से Payment या भुगतान कैसे करें?

Paytm App से Payment करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें –
  • सबसे पहले पेटीएम ऐप Open कर के ‘Pay’ पर Click करें।
  • अगर QR code है तो Scan करें वरना जिसको Payment करना है उसका Paytm Number Enter करें, जिसे आप Payment करना चाहते हैं।
  • इसके बाद Amount Enter करें।
  • इसके बाद अपने Paytm Wallet या अपने Bank Account का इस्तेमाल करके Payment करें। आप चाहें तो अपने Bank Account से अपने Paytm Wallet में पैसे Add भी कर सकते हैं यदि आपके Wallet में वॉलेट में Insufficient Amount है।
इस तरह से आप Paytm की मदद से Payment या भुगतान कर सकते हैं।

Conclusion – पेटीएम कस्टमर केयर नंबर

उम्मीद करता हूँ, आपको हमारा ये Post ‘पेटीएम कस्टमर केयर नंबर’ पसंद आया होगा और इस Article को पढ़ने के बाद आप पेटीएम कस्टमर केयर के बारे में जो भी सवाल या समस्या होगी वो हल हो गयी होगी, और पेटीएम कस्टमर केयर से Related जितनी भी Query होगी Solve हो गयी होगी।

लेकिन अगर इसके अलावा भी आपके मन में पेटीएम कस्टमर केयर से Related कोई सवाल है, तो आप हम से Comment कर के पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारा ये Article अच्छा लगा है,और आज अपने पेटीएम कस्टमर केयर के बारे में कुछ नहीं जानकारी पायी है, तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने Social Media Account पर भी Share कर दीजिये। जिससे ये जानकारी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंच सके।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top