Google Pay कस्टमर केयर नंबर, Google Pay Toll-Free Helpline Number

Google pay customer Care Number: गूगल पे कस्टमर केयर नंबर – दोस्तों अगर आप भी गूगल पे (तेज़) Payment App के User हैं। और आपको भी कभी कभी Google Pay App में Transactions करते वक़्त किसी तरह की समस्या का सामना होता है। और आप Google Pay Customer Care से बात करना चाहते हैं, तो हम इस Post में आपके लिए गूगल पे कस्टमर केयर नंबर और Email Id, share कर रहे हैं। जिससे आप Google Pay (Tez) App से Transactions करते वक़त किसी भी तरह की Problems या समस्या होने पर आप Google Pay Customer Care से Contact कर सकते हैं।

Google Pay Customer Care Number (गूगल पे कस्टमर केयर नंबर) -Google Pay Payment App को लॉन्च हुए अभी India में बहुत ज़्यादा वक़त नहीं हुआ है। और कुछ ही वक़त में Google Pay ने बहुत सारे Indian Users को अपने साथ जोड़ लिया है। अगर हम Google Pay App की बात करें, तो The Times Of India की एक Report के अनुशार, आज सिर्फ India में ही Google Pay के 55 Million Monthly Active Users हैं।


Google Pay की Popularity​

गूगल पे इतने काम समय में इतना ज़्यदा Popular इसलिए भी हुआ क्योंकि ये एक Google का Product है। और Google की Security के साथ आता है। Google पर लोगों का भरोसा पहले से ही काफी ज्यादा है। ऐसे में Others Payment App के मुकाबले में ज्यादा लोगों ने Google Pay Payment App पर आप भरोसा दिखाया।

Google ने अपने इस Payment App में काफी Secure Features का Use किया है। जिससे की Users की Transactions काफी Fast और Secure तरीके से हो सके। इसके साथ ही Google ने अपने इस Google Pay (Tez) App में User के लिए Chat का Option भी दिया है। जिससे Users Google Pay में किसी को भी Transactions करने से पहले सामने वाले से Chat भी कर सकता है। जिसे काफी Help मिल जाती हैं।

Google Pay (Tez) (गूगल पे कस्टमर केयर नंबर) से Transactions करने पर आने वाले कुछ आम समस्याएं​

Friends Google Pay के Through से Transactions करते वक़त या फिर से Account Setup करते वक़त आपको कई प्रकार की आम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ये समस्याएं कुछ ज्यादा नहीं होती हैं। लेकिन हम कई बार इसकी वजह से काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। Google Pay में आनेवाली कुछ आम समस्याएं इस प्रकार हैं –
  • आपके Account से Amount कट गया है। लेकिन भेजने वाले व्यक्ति के Account में पैसा अभी नहीं पहुंचा है।
  • पैसा Send करने या Received करने में दिक्कत आ रही है। Google Pay में Transactions नहीं हो पा रहा है।
  • गूगल पे में आप UPI Pin Reset नहीं कर पा रहे हैं।
  • Google UPI Pin आप भूल गए हैं।
  • Google Pay (Google Tez) App में आपका Account Number नहीं Show हो रहा है।
  • आप Payment कर रहे थे, लेकिन Transaction Fail हो जा रहा है।
  • Google Pay App Open करते ही Close हो जा रहा है।
  • आप अपने Account से आप बार-बार Automatic Log Out हो जा रहे हैं।
  • Reward Point मिला है, लेकिन Account में Show नहीं हो रहा है।
ये सभी Google Pay App में आनेवाली कुछ आम समस्याएँ हैं। जिनका समाधान आप Google Pay Customer Care से बात करके कर सकते हैं। इसके अलावा और भी अलग तरह की समस्याएं आपके सामने आ सकती हैं। जो कभी किसी और User के सामने नहीं आई है। उनका भी समाधान आप Google Pay Customer Care से Contact करके प्राप्त कर सकते हैं।

Google Pay (Tez) Customer Care Toll-Free Numbers | गूगल पे कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर​

Google Pay (Google Tez) App के User को होनेवाली समस्याओं का समाधान करने के लिए Google ने गूगल पे कस्टमर केयर Toll-Free Number की व्यवस्था की गई है। जिस पर कोई भी User कॉल करके अपनी समस्याओं और Problems का समाधान प्राप्त कर सकता है। Google Pay Customer Care Toll-Free Number 24 X 7 Open होता है। आप कभी भी अपने किसी भी समस्या के समाधान के लिए Google Pay Customer Care Toll-Free Number पर Call कर सकते हैं। और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Google Pay Customer Care से Contact करने के 2 मुख्य तरीके हैं और हम यहां इसके Details बता रहे हैं।
  1. Live Chat
  2. Phone Call
Google Pay (Tez) Application में Live Chat और Phone Call Option कहाँ स्थित हैं ?? ये जानने के लिए निचे बताये गए दिए गई Steps को Follow करें।

सबसे पहले Tez App अपने Mobile Screen पर Open करें। अब ऊपर दाएं कोने पर 3 Dots पर Tap करें। उसके बाद ‘Setting’ पर Click करें। जैसा की आप निचे Image में भी देख पा रहे होंगे।

एक बार Setting Menu में आने के बाद, अब इस Page को नीचे Scroll करें। जब तक कि आपको ‘help & feedback’ का Option न दिखाई दे। आप निचे Image में देख सकते हैं।

अब Help & Feedback पर Click करके के बाद ‘contact us’ Section के Under आपको Google Pay Customer Care से Chat करने या Direct Call करने का Option मिलेगा।

Google Pay Registered Users के लिए Toll-Free Number – 1800 4190 157

Google Pay Unregistered Users के लिए Toll-Free Number – 1800 2582 554


गूगल पे Customer Care​

अब आप अपनी पसंद के जो भी Option Select करना चाहें कर सकते हैं। अगर Chat करना चाहते हैं तो, बस Chat Window में अपनी शिकायत को Type करें। और Send Button पर Click करके Send कर दें। 3-4 Minutes के Under, आपको Google Support Team की तरफ से आपके सवाल का जवाब दिया जायेगा। आप चाहें तो Google Pay App को बंद भी कर सकते हैं। आपका जवाब आपके Phone में Notification के Through Google आपको Send कर देगा।

Tez App Helpline से Contact करने का दूसरा तरीका है Direct Google Pay Customer Care को Call करना है। लेकिन वास्तव में आप Direct Google Pay (Tez) Customer Care Team को Direct Call नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपके Call-Back Request करने के बाद वे आपको Call करेंगे।


How to Request for Call-Back from Google Customer Care | गूगल पे कस्टमर केयर नंबर Call-Back के लिए Request कैसे करें​

आपको इस बात की तो जानकारी तो होगी ही के Google Pay App की Users की संख्या Continue बढ़ती ही जा रही है। और मौजूदा समय में Google Pay के दूसरे किसी UPI App के मुक़ाबले में काफी ज्यादा Users है। इसलिए कई बार Google Pay Customer Care Toll-Free Number पर Call करने पर Lines Busy मिलती हैं। और काफी समय तक Wait करने पर भी Google Pay Customer Care के द्वारा आपका Call Pickup नहीं हो पाता है।

ऐसे में यदि आपके पास समय नहीं है। तो आप Google Pay Customer Care को एक Call-Back के लिए Request Submit कर सकते हैं। जैसे ही कोई Google Pay Customer Care Team Employee Free होगा। वह आपके द्वारा दिए गए Request Phone Number पर Cal-Back करेगा। जिसके बाद आप अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Google Pay Customer Care को Call-Back Request करने के लिए नीचे बताये जा रहे Simple Steps को फॉलो Follow करना होगा। जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Call-Back के लिए Request कर सकते हैं।

Call-Back Request Step-By-Step​

  • सबसे पहले आपको अपना Google Pay Application को Mobile में Open करें। अब 3 Dots पर Click करके Setting Option पर Click करें।
  • Setting Option पर Click करने के बाद आपको नीचे Information Section में Help & Feedback के Link पर Click करें। आप निचे Image में भी देख सकते हैं।
  • जैसे ही आप इस Link पर Click करेंगे। आपको नीचे ‘Contact Us’ Section में Phone और Chat का Icon दिखाई देने लगेगा। अब आपको यहाँ Phone Icon पर Click करना होगा।
  • अब जैसे ही आप Phone के Option पर Click करेंगे। आपके सामने एक Form Open होगा। जिसमें आपको अपना Nam, Country Name और अपना Mobile Number माँगा जायेगा। आपको ये सारी Information Fill करनी होगी।
  • इसके साथ ही आपको अपनी समस्या या शिकायतें नीचे दिए गए Message Box में Type करके लिखना होगा। और फिर Arrow Button पर Click करके अपना Message Send कर देना होगा।
  • आप जो Message Send करेंगे, उसके कुछ समय के बाद Google Team की तरफ से आपको Call-Back आएगा। और आपकी Problems और शिकायतों को Solve किया जाएगा।
  • Google Pay Customer Care Team के द्वारा Call-Back करने में ज्यादातर Cases में 10 से 15 मिनट में ही Call-Back कर दिया जाता है। लेकिन कभी कभी 1 Hour तक का समय भी लग सकता है। इसलिए आपको घबराना नहीं चाहिए। आपको निश्चिंत होकर कुछ Time तक Google Team के Call-Back का Wait करना चाहिए।

How to contact Google Pay Customer Care by chatting | गूगल पे कस्टमर केयर से Chatting के द्वारा कैसे Contact करें।​

Google Pay (Tez) Customer Care Toll-Free Number और Call-Back Request के साथ साथ Google ने अपने Users के लिए Chatting Features के Through भी Google Pay Customer Care से Contact करने की Facility Provide करता है। जिसके माध्यम से कोई भी User Google Customer Support Desk से Chatting के Through Contact कर सकता है।

और अपनी Problems का Solution प्राप्त कर सकता है। अगर आप भी इस Chatting Feature का Use करके Google Support Team से Contact करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए Simple Steps को Follow करके Google Team से Chatting के Through Contact कर अपने Problems का Solution प्राप्त कर सकते हैं।

गूगल पे कस्टमर केयर Solution Process Step-By-Step​

  • Chatting Feature को Use करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Google Pay App Open करना होगा। और आपको ऊपर दिखाई दे रहे 3 Dots पर Click करके Setting Option पर Click करें।
  • Setting Option पर Click करने के बाद नीचे Information Section में Help & feedback पर Click करें।
  • अब जैसे ही आप इस Link पर Click करेंगे। आपके सामने नीचे ‘Contact Us‘ Section में Chat और Phone Call का Option Show होगा। इसमें से आपको Chat Option पर Click करना है।
  • जैसे ही आप Chat Option पर Click करेंगे। आपके सामने एक Chat Box Open हो जायेगा। अब यहां पर आपको अपनी समस्या और शिकायतें लिखकर Send करना होगा।
  • इसके बाद जैसे ही आप अपनी समस्या लिखकर Send करेंगे। Google Help Desk की तरफ से कोई एक Representative आपके Message का Reply करेगा। और आपकी Problems को Solve करने में आपकी मदद करेगा।

Google Pay (Tez) Customer Care से Google Forum के Through कैसे Contact करें​

Google Pay Customer Care से Contact करने के लिए और अपनी समस्या और शिकायतों के Solution पाने के लिए आप चाहें तो Google Help Desk Team से Google Forum के द्वारा भी Contact कर सकतें हैं। और उनकी Help ले सकते हैं। हम पर आपको आपके बहुत सारे सवालों का जवाब पहले से ही मिल जाएंगे। और यदि आप की ऐसी कोई समस्या है। जिसका जवाब पहले से Forum पर नहीं दिया गया है। तो आप नीचे बताए गए Steps को Follow करके अपनी Problems का Solution पा सकते हैं।

गूगल फोरम से Contact करने के Steps​

सबसे पहले आपको Google Pay के Forum Page पर जाने के लिए यहाँ Click करें। यहाँ पर Click करते ही Google Forum Page Open हो जायेगा। अब आपको अपने उसी Google Account से Login करना होगा। जिस Gmail Account से आपका Google Pay Account Connected है।

Google Forum पर आने के बाद आप अपनी Problem को Forum Page पर Search कर सकते हैं। अगर आपके Problem का Solution Google Forum पर पहले से ही मौजूद है, तो आप फ़ौरन ही उसका Use करके अपनी Problem Solve कर सकते हैं।

अगर आपकी Problems का Solutions Google Forum पर पहले से मौजूद नहीं है, तो आप New Topic पर Click करके अपनी समस्या के लिए एक नया Topic Create कर सकते हैं।

अपनी समस्या के लिए Topic Create करने के लिए आपको अपने Topic का एक Title Problem लिखना होगा। और नीचे आपको अपनी Problems को Describe करना होगा। और फिर Submit Button पर Click करके अपनी Problem को Google Forum पर Submit कर दें।

इसके बाद अब जैसे ही आपके द्वारा Create किए गए Topic पर Google की तरफ से कोई Reply आता है। आप को Email के Through इसका Notification मिल जायेगा।

Summary​

Friends! उम्मीद करता हूँ, आपको यह Article जो Google Pay Customer Care (गूगल पे कस्टमर केयर नंबर) Help Desk के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी थी, जो आपको पसंद आयी होगी और बहुत कुछ जानने को मिला होगा । अगर आपको यह जानकारी Informative और अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी ज़रूर Share करें। इसके साथ ही अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई Query हो तो नीचे Comment Box में Comment करें। हम जल्दी ही आपके Queries का Reply देंगे।। Thanks!
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top