यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
प्यार के रिश्ते, बेवफा नहीं हो सकते
तुम हमें भुलाकर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना नहीं सो सकते
गुड नाईट
ना #_दिल
मे आता हु….
ना #_दिमाग
मे आता हु…
अभि #_सोता
हु…
सुबह फीर #_आँनलाईन आता हु…
….शुभ रात्री …..
*
“Sweet sweet dream”
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं…।
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
मेरी हर रात में आपको याद होती है;
चाँद तारों से रोज यही बात होती है;
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप;
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है।
शुभ रात्रि।
☘
☘
☘
☘
☘










✍वक्त से लड़कर
जो नसीब बदल दे !!
इन्सान वही जो
अपनी तक़दीर बदल दे !!
कल क्या होगा
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!










“`
शुभ रात्रि 
“`
☘
☘
☘
☘
☘












कोशिश कर रहा हु की कोई
मुझसे न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का
साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउ!
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे

Good Night

दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो,
ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है,
ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो।
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये… 
Good night 
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!
चाँदनी रात में सोने से पहले,
ख़्वाबों की दुनिया में खोने से पहले,
मैंने सोचा तुम्हें याद दिला दूं,
मैंने सोचा तुम्हें एहसास दिला दूं,
सुसु करके सोना ताकी आपकी बेड गीली ना हो जाये।
शुभ रात्रि। (Good Night)
पत्थर से दोस्ती जान को खतरा;
पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा;
दारु से दोस्ती लीवर को खतरा;
हमसें दोस्ती रात में SMS का खतरा।
शुभ रात्रि।
#समुद्र सभी के लिए एक ही है, पर
कुछ उसमें से #मोती ढूंढते हैं,
कुछ उसमें से #मछली ढूंढते हैं
और कुछ सिर्फ अपने #पैर गीले करते हैं।
#ज़िदगी भी, समुद्र की भांति ही है।
यह सिर्फ हम पर ही #निर्भर करता है कि, इस
#जीवन रुपी समुद्र से हम क्या
#पाना चाहते हैं, हमें क्या #ढूंढ़ना है ?
तेरे #गिरने में, तेरी #हार नहीं।
तू #आदमी है, #अवतार नहीं।
#गिर, #उठ, #चल, #दौड, फिर #भाग
क्योंकि
#जीत संक्षिप्त है इसका कोई #सार नहीं।

#शुभ #रात्री

“तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!
सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले..!
चाहे तो दिल “चीर” दे”!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
“श्रेय मिले न मिले,
अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें
‼अपना ख़याल रखे‼
‼आपका हर पल शुभ हो
Good Night

Sweet Dream
रात भर इस रात को क्यों नींद नहीं आती है
रात रात भर परियों की कहानियां सुनाती है
ये चाँद करता रहता है आँख मिचौली
सितारों के जहान में है इसकी डोली
आसमान के आगोश में सब समाएं हैं,
हिफ़ाज़त करे जो सबकी वो फ़रिश्तों की दुआएं है
हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नही सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।
दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
देखो फिर रात आ गयी,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है|
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं
देखो ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये चमकते सितारे,
सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे,
अब आप भी सोने की कोशिश करो,
और सपने देखो नियारे पियारे।
मुझे रुला कर सोना..

तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली.
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.




✍क्या खूब कहां है किसीने…!!
〽कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;〽
〽_ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर〽
〽जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है…!!〽
_good night _
देखो फिर रात आ गई,
तनहाइयों में वक्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूं ही बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
आपको हर लम्हा यादों मैं पाया है हमनें
हर रात चाँद को क्यों चाहा हैं तुमने
चाहतों मैं क्यों हमें अपना बनाया हैं तुमने
❄हमें ख्यालों मैं क्यों बुलाते हो आप❄
🌫हमारी बातों मैं क्यों खो जाते हो आप🌫
हमको सपनों मैं अपना बनाने का हक हैं तुम्हें
पर आपको अपनी पलकों को आराम देना हैं जरूरी
मीठी नींदों मैं आप सो जाऐ 
आप और हम चाँद पर सो जाऐ
good Night
आंसू होते नहीं बहाने के लिए;
गम होते हैं पी जाने के लिए;
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए;
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शुभ रात्रि!
रात तन्हा है दर्द के साथ,
उसकी यादो के सिवा कुछ नही है मेरे पास,
चला गया कब का छोड़ के जाने वाला,
पर दिल को अभी है उसके लौट आने की आस।
इंसान अपना वो चेहरा खूब सजाता है…
जिस पर लोगों की नज़र होती है…!
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश नही करता,
जिस पर परमात्मा की नजर होती है…!

शुभ रात्री

अच्छे ख्वाबो के साथ सोना
नई उम्मीदों के साथ उठना!
Good Night.
ऐ पलक तू बन्द हो जा
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी
“Good Night”
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
_
Nice Line _
“आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत
न होती|
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,
तो दुनिया में “ऊपर वाले”की जरूरत ही न होती!! ✍
**
☺
☺
Good night
ज़िन्दगी में कुछ चीजो का “मज़ा ही कुछ और होता है”
जैसे…. पढ़ते-पढ़ते रज़ाई में सोने का….!!! Good Night.
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता
हूँ
कल फिर ऑनलाइन आता हूँ…
शुभ रात्रि
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं|






देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
Good Night – शुभरात्रि!
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है. शुभ रात्रि.
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे
“Good Night”
इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते हैं,
कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं,
कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है,
कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।
हर रास्ता एक सफर चाहता है
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
शुभ रात्रि
ना पैसा लगता हैं
ना ख़र्चा लगता हैं
“
स्माइल कीजिये “
बड़ा अच्छा लगता हैं
Good night ☺
अंग्रेजी में, गुड नाईट”
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि ”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में:
.
.
.
“चल लुढ़क ले अब…”
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|



हर सुहानी हो रात आपकी
यही आरज़ू है हमारी कि
जिस किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी
अगले ही पल वो हो जाये आपकी
“Good Night”
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है…
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
Good Night Lovely Dreams.
झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनों में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराएं,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जाएँ।
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई
आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे
उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई
आपके सपनो को सजाने बाला हो।
जब दुनिया ये कहती है की हार मान लो
तब आशा धीरे से कान में कहती है कि
“एक बार फिर से प्रयास करो”।
शुभ रात्रि।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.






चाँद में अगर नूर न होता;
ये तन्हा दिल मजबूर न होता;
हम आपको ‘शुभ रात्रि’ कहने जरूर आते;
अगर आपका घर इतना दूर न होता।
Good Night






अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर,
हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया है
अपने आप को नींद के हवाले कर दो
“Good Night”
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं
“Good Night”
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
शाम के बाद मिलती है रात;
हर बात में समाई हुई है तेरी याद;
बहुत तनहा होती ये जिंदगी;
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।
शुभ रात्रि।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद करना भूल गये… 
Good night 
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
प्यार के रिश्ते, बेवफा नहीं हो सकते
तुम हमें भुलाकर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना नहीं सो सकते
गुड नाईट
ना #_दिल

ना #_दिमाग

अभि #_सोता

सुबह फीर #_आँनलाईन आता हु…


“Sweet sweet dream”
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं…।
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
मेरी हर रात में आपको याद होती है;
चाँद तारों से रोज यही बात होती है;
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप;
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है।
शुभ रात्रि।















✍वक्त से लड़कर
जो नसीब बदल दे !!
इन्सान वही जो
अपनी तक़दीर बदल दे !!
कल क्या होगा
कभी मत सोचो !!
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर बदल दे !!










“`





















कोशिश कर रहा हु की कोई
मुझसे न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का
साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउ!
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे




दिल में किसी का ख्याल हो तो ज़रूरी नही वो पूरा हो,
ज़रूरी नही कोई किसी के बिना अधूरा हो,
जो चाँद रात में रौशनी बिखारता है,
ज़रूरी नही वो चाँद हर रात पूरा हो।










चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!

निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!!
चाँदनी रात में सोने से पहले,
ख़्वाबों की दुनिया में खोने से पहले,
मैंने सोचा तुम्हें याद दिला दूं,
मैंने सोचा तुम्हें एहसास दिला दूं,
सुसु करके सोना ताकी आपकी बेड गीली ना हो जाये।
शुभ रात्रि। (Good Night)
पत्थर से दोस्ती जान को खतरा;
पठान से दोस्ती दिमाग को खतरा;
दारु से दोस्ती लीवर को खतरा;
हमसें दोस्ती रात में SMS का खतरा।
शुभ रात्रि।
#समुद्र सभी के लिए एक ही है, पर
कुछ उसमें से #मोती ढूंढते हैं,
कुछ उसमें से #मछली ढूंढते हैं
और कुछ सिर्फ अपने #पैर गीले करते हैं।
#ज़िदगी भी, समुद्र की भांति ही है।
यह सिर्फ हम पर ही #निर्भर करता है कि, इस
#जीवन रुपी समुद्र से हम क्या
#पाना चाहते हैं, हमें क्या #ढूंढ़ना है ?
तेरे #गिरने में, तेरी #हार नहीं।
तू #आदमी है, #अवतार नहीं।
#गिर, #उठ, #चल, #दौड, फिर #भाग
क्योंकि
#जीत संक्षिप्त है इसका कोई #सार नहीं।




“तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!
सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले..!
चाहे तो दिल “चीर” दे”!!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
“श्रेय मिले न मिले,
अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें
‼अपना ख़याल रखे‼


Good Night



रात भर इस रात को क्यों नींद नहीं आती है
रात रात भर परियों की कहानियां सुनाती है
ये चाँद करता रहता है आँख मिचौली
सितारों के जहान में है इसकी डोली
आसमान के आगोश में सब समाएं हैं,
हिफ़ाज़त करे जो सबकी वो फ़रिश्तों की दुआएं है
हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नही सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।
दिल तो करता है कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
गुड नाईट स्वीट ड्रीम्स
देखो फिर रात आ गयी,
तनहाइयो में वक़्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूँ ही बैठे थे,
सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई
तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है|
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है ये सोचने में रात गुज़र जाती है…!!!
इन सोई हुई आँखों को गुड नाईट कहने आये हैं,
जो देख रहे हो उन ख़्वाबों में सलाम कहने आये हैं
दुआ है गुज़रे सबसे हसीं ये रात तुम्हारी,
बस आज रात यही पैग़ाम देने आये हैं
देखो ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये चमकते सितारे,
सो गये चरन्द परंद और ये खूबसूरत नज़ारे,
अब आप भी सोने की कोशिश करो,
और सपने देखो नियारे पियारे।
मुझे रुला कर सोना..


तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली.
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी.




✍क्या खूब कहां है किसीने…!!
〽कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;〽
〽_ये देगी उतना ही जितना लिख दिया खुदा ने
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर〽
〽जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है…!!〽


देखो फिर रात आ गई,
तनहाइयों में वक्त बिताने की बात आ गई,
हम तो यूं ही बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।






❄हमें ख्यालों मैं क्यों बुलाते हो आप❄
🌫हमारी बातों मैं क्यों खो जाते हो आप🌫


पर आपको अपनी पलकों को आराम देना हैं जरूरी






आंसू होते नहीं बहाने के लिए;
गम होते हैं पी जाने के लिए;
कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए;
नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी उसको भुलाने के लिए!
शुभ रात्रि!
रात तन्हा है दर्द के साथ,
उसकी यादो के सिवा कुछ नही है मेरे पास,
चला गया कब का छोड़ के जाने वाला,
पर दिल को अभी है उसके लौट आने की आस।
इंसान अपना वो चेहरा खूब सजाता है…
जिस पर लोगों की नज़र होती है…!
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश नही करता,
जिस पर परमात्मा की नजर होती है…!




अच्छे ख्वाबो के साथ सोना
नई उम्मीदों के साथ उठना!
Good Night.
ऐ पलक तू बन्द हो जा
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी
“Good Night”
रात का चाँद आसमान में निकल आया है.
साथ में तारों की बारात लय है.
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको..
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है.
_

“आँसू न होते तो आँखे इतनी खुबसूरत न होती,
दर्द न होता तो खुशी की कीमत
न होती|
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से,
तो दुनिया में “ऊपर वाले”की जरूरत ही न होती!! ✍
**
☺



ज़िन्दगी में कुछ चीजो का “मज़ा ही कुछ और होता है”
जैसे…. पढ़ते-पढ़ते रज़ाई में सोने का….!!! Good Night.
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
ना दिल में आता हु,
ना दिमाग में आता हु,
अभी सोता

कल फिर ऑनलाइन आता हूँ…
शुभ रात्रि
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं|






देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
Good Night – शुभरात्रि!
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है. शुभ रात्रि.
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे
“Good Night”
इन आँखों में कैद क्यों कुछ सपने हो जाते हैं,
कुछ जरा पराये लगतें हैं पर कुछ क्यों अपने हो जाते हैं,
कुछ तो बजह है जो उनका ख्याल बार बार आता है,
कुछ लोग दूर होकर भी क्यों अपने हो जातें हैं।
हर रास्ता एक सफर चाहता है
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है
शुभ रात्रि

ना ख़र्चा लगता हैं
“

बड़ा अच्छा लगता हैं

Good night ☺

अंग्रेजी में, गुड नाईट”
हिंदी में, “शुभ रात्रि”
उर्दू में, “शब्बा खैर”
कन्नड़ में, “यारणदि ”
तेलगु में, “पादनकोपो”
और अपनी स्टाइल में:
.
.
.
“चल लुढ़क ले अब…”

ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,

इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|



हर सुहानी हो रात आपकी
यही आरज़ू है हमारी कि
जिस किसी चीज़ पर भी पड़े नज़र आपकी
अगले ही पल वो हो जाये आपकी
“Good Night”
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देख क्या नजारा है,
मैने कहा रुक पहले उन्हे गुड नाईट कह दू,
जो दुनिया मे मुझे सबसे प्यारा है…
पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकी निंदीया रानी आई है.
Good Night Lovely Dreams.
झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा गुरु जी का सपनों में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराएं,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जाएँ।
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई
आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे
उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई
आपके सपनो को सजाने बाला हो।
जब दुनिया ये कहती है की हार मान लो
तब आशा धीरे से कान में कहती है कि
“एक बार फिर से प्रयास करो”।
शुभ रात्रि।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.






चाँद में अगर नूर न होता;
ये तन्हा दिल मजबूर न होता;
हम आपको ‘शुभ रात्रि’ कहने जरूर आते;

अगर आपका घर इतना दूर न होता।

Good Night






अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ,
किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ,
कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है,
ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।
हम आपको कितनी भी रात हो मैसिज करेंगे ज़रूर,
हम आपको परेशान करेंगे ज़रूर,
आप हमारे लिए बहुत खास है,
इसलिए आपको पलके झुकाने से पहले याद करेगे ज़रूर।
रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया है
अपने आप को नींद के हवाले कर दो
“Good Night”
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं
“Good Night”
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
शाम के बाद मिलती है रात;
हर बात में समाई हुई है तेरी याद;
बहुत तनहा होती ये जिंदगी;
अगर नहीं मिलता जो आपका साथ।
शुभ रात्रि।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!
शुभ रात्रि!
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।










दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन: