ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता है.
“क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों.
वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!
सभी लोग मरते हैं. पर वास्तव
में सभी लोग जीते नहीं हैं.
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
तीन शब्दों में मैंने ज़िन्दगी में जो कुछ भी सीखा है
उसका सार दे सकता हूँ– ज़िन्दगी चलती जाएगी.
अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को ‘अहमियत’ दीजिये…
“क्योकी जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे…
और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे….!!!!
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले है !!
जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही
दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !
जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का,
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा!!
जीवन की लम्बाई नहीं
गहराई मायने रखती है.
जितना मैंने सोचा था , ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.
काश आप अपनी ज़िन्दगी
के सारे दिन जी पाएं.
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी
ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.
स्वयं के प्रति संतोष दूसरे के प्रति दया,
इन्हीं दो पंखों से जीवन के आकाश को छु सकते हैं हम..||
जीवन का उद्देश्य है कि
उद्देश्य भरा जीवन हो .
सब कुछ जान लिया गया है
सिवाय इसके कि कैसे जियें.
जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है
जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं.
अच्छे मित्र, अच्छी किताबें, और चिंता मुक्त
अन्तः: कारण : यही एक आदर्श जीवन है.
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.
जीवन में चार चीजें मत तोडिये विश्वास, रिश्ता,
हृदय, वचन.. क्योंकि जब यह टूटते हैं तो कोई
आवाज नहीं होती। लेकिन दर्द और कष्ट बहुत होता है।
कभी-कभी प्रश्न जटिल
होते हैं और उत्तर सरल
वास्तविकता मेरे जीवन
को बर्वाद करते जा रही है.
जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में,
एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो
गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो,
थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
जब मेरे मरने का वक़्त होगा तो वो मै होऊंगा जो मरेगा ,
इसलिए मुझे वैसे जीने दो जैसे मैं चाहता हूँ.
ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो।
यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
मौत जीवन का अंत
करती है, रिश्ते का नहीं.
जीवन कठिन है. ये और भी कठिन
हो जाता है अगर आप बेवकूफ हों.
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नही।
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये
मुझे मौत का भय नहीं है;
मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.
जीवन से बच कर आप
शांति नहीं पा सकते.
जहाँ प्रेम है वहां जीवन है.
छोटी सी Life है, हँस के जियो। भुला के गम सारे,
दिल से जियो। अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।
जुबान सुधर जाए तो जीवन
सुधरने में वक़्त नहीं लगता।
जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर कुछ
मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी
बदल देता है इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
ज़िन्दगी भर नए दोस्त बनाते रहो।
गलतियाँ करने में बीताया गया जीवन
ना सिर्फ अधिक सम्मानीय है ,
बल्कि बिना कुछ किये बीताये
गए जीवन से अधिक उपयोगी भी है !
जीवन आनंद लेने के लिए है,
सहने के लिए नहीं.
आप एक ही बार जीते हैं, पर अगर
सही से जियें तो एक ही बार काफी है.
चीजें बदलती है. और दोस्त चले जाते हैं.
ज़िन्दगी किसी के लिए रूकती नहीं.
जीवन शैलीयों में नही बंटा. वो डरावना है, रोमांटिक है,
दुखद है, हास्यपूर्ण है, विज्ञान कथा है, जासूसी उपन्यास है.
और जानते हैं, इसमें थोड़ी सी अश्लीलता भी है
अगर आप भाग्यशाली हों.
सबसे आवश्यक चीज है कि आप अपने जीवन का
आनंद लें- खुश रहे- बस यही मायने रखता है.
जीवन हम जो चाहें उसे
देने के लिए बाध्य नहीं है.
जीवन को केवल पीछे देखकर समझा जा सकता है;
लेकिन इसे आगे की तरफ जीना चाहिए.
वो कभी वापस नहीं आएगी , यही वो चीज है
जो ज़िन्दगी को इतना मधुर बनाती है.
सपने के सच होने की सम्भावना ही
आपके जीवन को रोचक बनाती है।
मौत से मत डरो; नहीं जी गयी ज़िन्दगी से डरो.तुम्हे
हमेशा के लिए नहीं जीना है, तुम्हे बस जीना है.
जिंदगी तो उसकी है जिसकी मौत पे जमाना अफसोस करे,
वरना जनम तो हर किसी का मरने के लिए ही होता है !!
दुनिया बर्थडे केक की तरह है | अपना हिस्सा लें,
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें|
जीवन को गतिशील रखने के
लिए कुछ इच्छा आवश्यक हैं|
जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं.
जीवनभर ज्ञानार्जन के बाद मैं केवल इतना ही
जान पाया हूं कि मैं कुछ भी नहीं जान पाया हूं|
लम्बी जिंदगी सब चाहते हैं,
बूढ़ा होना कोई नहीं चाहता।
किसी चीज की कीमत यह है कि आप उसके
बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं!
किसी भी व्यक्ति के पास स्वयं को अभिव्यक्त करने का केवल एक ही माध्यम होता है !!
आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च
मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है|
हम जीवन से वही सीखते हैं ,
जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं |
आत्मज्ञान, आत्मसम्मान, आत्मसंयम यह
तीनों ही जीवन को परम सम्पन्न बनाते हैं |
ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है
उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा:
जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!
जब से मैंने जाना कि जीवन क्षणभंगुर है, में करुणा में डूब गया |
मरते तो सभी हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह हैं
कि आपने अपनी जिंदगी किस प्रकार गुजारी हैं|
जीवन में आनन्द को कर्तव्य बनाने की अपेक्षा
कर्तव्य को आनन्द बनाना अधिक महत्वपूर्ण हैं|
जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है,
क्योंकि, झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी
चीज में लगाने में है, जो इसके बाद भी रहे|
जीवन एक आग है, जो खुद को भी झुलसा देती है,
लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है,
ये आग फिर भड़क उठती है |
जिंदगी लोगों से प्रेम करने,उनकी सेवा करने,
उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें
प्रोत्साहित करने का नाम है |
सार्थक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं,
परन्तु उसमें कोई पश्चाताप नहीं होना चाहिए |