बेवफा दुखभरी शायरी

Bewafa Sad shayari : हेलो दोस्तों आज आप सबके लिए मै Bewafa Sad shayari ,emotional shayari, Hurt Shayari , alone shayari का नया संग्रह लेकर आया हु। आप सभी को पता हम अपनी दिल की बात जो सामने से बोल नहीं सकते उसे शायरी के माध्यम से बोलना पसंद करते है। चलिए तो अपना दिल की बात शायरी के माध्यम से शेयर करने का सिलसिला शुरू करते है…

ना जाने किसकी मेरी खूबसूरत जिंदगी पर नजर लग गई ,
जो लोग मुझसे पल – पल में बात करते थे..
वो तो आज मुझे देख का इग्नोर भी नहीं करते।

हफ्ते बीत चुके है तुमसे बात करते हुए ,
पर तू आज भी बेखबर है मुझसे। .
किसी कल की तरह।

जो मैं रूठ जाऊ तो मुझे मना लेना,,
कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेना।

जो मैं रूठ जाऊ तो मुझे मना लेना,, कुछ मत कहना बस सीने से लगा लेना।

बेचैनी जब भी बढ़ती है धुएं में उड़ा देता हु
और लोग कहते है मई सिगरेट बहुत पीता हु।


टूटे कांच की तरह , चकना चूर हो गए ,
चुभ न जाए कही हम , इशलिये सबसे दूर हो गए..

टूटे कांच की तरह , चकना चूर हो गए , चुभ न जाए कही हम , इशलिये सबसे दूर हो गए..
हा मानता हु बाते कम होती है हमारे दर्मिया ,
पर वो जब हाल पुछती है तो निखार सा जाता हु।

तुम आंखों में आंसू ढूंढ़ते हो,
मेरा तो दिल रोता है।

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!

अब टूट गया है दिल बवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद उसको अब सवाल क्या करें..!!
तुमने समझा ही नही और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा”.

ज़रा सी मोहब्बत क्या चख ली,
जिंदगी अब तक लडखडा रही है।

कब्र में दफनाते ही सारे रिश्ते टूट जाते,
चंद दिनों में अपने अपनों को भूल जाते हैं,
कोई नहीं रोता उम्र भर किसी के लिए,
वक्त के साथ आंसू भी सूख जाते हैं।

बहुत करीब आ कर ,बताया उसने मुझे,
की तुम्हारी_नही_मैं।

बहुत करीब आ कर ,बताया उसने मुझे, की तुम्हारी_नही_मैं।
बे-मौत मार डालेगीं ये होश-मंदियां,,!!
जीने की आरज़ू है तो धोखे भी खाइए,,!!

मंजिल ए मोहब्बत की राह चुनी है तो जनाब,
रास्ते में दुख-ए-दर्द तो सेहना ही होगा ना।

कदर और वक़्त भी कमल के होते है,
जिनकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता
जिनको वक़्त दो वो कदर नहीं करता

“उम्मीद” ही होती है शायद ग़म की वजह,
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई “अपराध” तो नही।

माना कि हम पत्थर दिल है,
कमी ये है कि पिघलते नहीं,
पर, खुबी ये कि बदलते भी तो नहीं।

दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।


अब तो डर लगता है तेरे करीब आने से,
सुना है करीबियां, मोहब्बत को मार देती हैं।

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।

जो निकाल रहे, हर वक़्त,
मुझमें कमिया हज़ार,
काश, कभी निभा के देखे,
वो मेरा किरदार।

ज़िन्दगी भर के इम्तिहान के बाद,
तू नतीजे में किसी और का निकला!!

कितने अरमानों का गला दबा दिया हमने,
कौन कहता है हमारे हाथों कोई कत्ल नहीं हुआ।

हवा चुरा ले गई थी मेरी ग़ज़लों की किताब ,
देखो आसमा पढ़ के रो रहा है ,
और जमाना खुस है की बारिश हो रहा है।

पहले चाय,सिगरेट और तुम हमसफर थे मेरे,☕🚭
फिलहाल चाय और सिगरेट आज भी मेरे साथ है।

आंखे बंध करके तुम्हारी मोजुदगी को महसूस करने के सिवाय,
मेरे पास तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

इंतजार उसका करना चाहिए
जिसकी आने की उम्मीद हो…
उसका इंतजार करके क्या फायदा जो मज़बूरी न होते,
हुए भी तुम्हारे लिए आना ही ना चाहता हो।

नब्ज जाँच लेना साहेब, दफ़न से पेहले,
कलाकार उम्दा है, किरदार में न हो।

जो महसूस करते हैं बयाँ कर देते हैं,
हमसे लफ़्ज़ों की दगाबाज़ी नहीं होती।

जो महसूस करते हैं बयाँ कर देते हैं, हमसे लफ़्ज़ों की दगाबाज़ी नहीं होती।
तुमको मिल जायेंगे बेहतर मुझसे,
मुझको मिल जायँगे बेहतर तुमसे,
पर कभी – कभी लगता हे,
हम एक दूसरे को मिल जाते तो होता बेहतर सबसे।

रात गहरी थी डर भी सकते थे,
हम जो कहते थे कर भी सकते थे,
तुम जो बिछड़े तो ये भी ना सोचा..
हम तो पागल थे मर भी सकते थे।।

“घमंड” की बीमारी
‘शराब’ जैसी है यारों,
खुद को छोड़कर सबको पता चलता है
कि इसको चढ़ गयी है..।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top