प्रेरणादायक हिन्दी शायरी

जो सब्र के साथ इंतज़ार करना जानते है⌚⌚
उनके पास हर चीज़ किसी ना किसी तरीके से पहुंच जाती है

अपनी अच्छाई पर क्या गुरूर करू,,
किसी की कहानी में शायद मै भी गलत हूं।।

खुदको तभी ही बदलना🙇
जब वो बदलाव?
तुम्हारे हक में बेहतर हो।।

कुछ इकठ्ठा भी उन्हीं के पास होता है,
जो बाटना जानते है।

सड़क 🛣️को बहुत गुरूर था अपने लंबे होने का,
गरीब के हौसलों ने
उसे पैदल ही नाप लिया।।


Record वहीं तोड़ते है
जो लोग बहाने नहीं Plan बनाते है।।

शब्द और दिमाक से दुनिया जीती जाती है,
दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है♥️💝

जहा प्रेम है वहा भक्ति है,📿📿
जहा शिव है वहा शक्ति है।।🔱🔱

दुनिया भी जीत सकते है संस्कार से,
जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से।।

Never Give Up Motivation Shayri
हम हारेंगे, हम उदास होंगे, लेकिन हम हार नहीं मानेगे
हम दोबारा कोशिश करेंगे और कामयाबी हासिल करेंगे।

सफलता इश्क से नहीं,
रिस्क से मिलता है।

तय है बदलाव , हर चीज है बदलतीं है इस जहा में
किसी का दिल बदल गए..
किसी का दिल♥️

जीतकर हम वो नहीं सीखते ,
जो हारकर सीख जाते है।

साथ देने वाले लोग,
हालत नहीं देखा करते।।

कौन रोक सकता है, उसे कामयाब होने से
जिसकी रगो में खून नहीं जुनून दोढ़ता हैं।।

मैदान तब तक मत छोड़ना ,
जब तक आप जीत नहीं जाते।।

सितारे उन्हीं के चमकते है,
जो मजबूरियों का रोना नहीं रोया करते।

सुबह की नीद इंसान के इरादे को कमजोर बनाती है,
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक नहीं सोया करते।

गलत होकर खुद को सही साबित करना,उतना मुश्किल नहीं
जितना सही होकर खुद को सही साबित करना।।🙏

लोगो से डरना छोड़ दो,
इजाज़त ऊपर वाला देता है लोग नहीं।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,638
पोस्ट्स
1,674
सदस्य
209
नवीनतम सदस्य
suraj rathod
Back
Top