जिंदगी उदास शायरी

जिंदगी में कुछ येसे पल भी आते है जिसमे हम अपने जीवन से तंग आ गये होते हें। उश समय हम अपने आप को कुछ ज्यादा हि अकेला महसूस करने लग जाते है।अकेला होने के कारण हमारे मन मे कई प्रकार कें खयाल आते है उशी को दुर करने कें लिये मै आप लोगो के लिये

Zindagi Sad Shayari का पुरा Collection लेकर आया हु। शायरी पढ़ने से हमारा मन थोड़ा अच्छा मह्सुस करता है तो चलिये बीना समय गवाये शायरी का सिलसिला सुरू करते हैं।

हदे शहर से निकली तो गांव – गांव चली चली
कुछ यादे मेरे संग पाव – पाव चली
सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ?
वो जिंदगी ही क्या जों छाव- छाव चली।

चलता रहूंगा पथ पर ..
चलने मे महिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी .
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।


ज़िद है मुझे भी आसमा छूने की ,
देखते है सूरज की तपिश मुझे कितना डराती है।

शिकायते तो बहुत है तुझसे ए जिंदगी
पर चुप इशलिये हु जो तूने दिया
वो भी बहुत से लोग को नसीब नहीं होता

खेल ताश का हो या जिंदगी का ,
अपना इक्का तभी दिखाना
जब सामने वाला बादशाह निकले

खोल दे पंख मेरे कहता हैं परिंदा ,
अभी और उड़ान बाकी है
जमी नहीं है मंज़िल मेरी
अभी पुरा आसमान बाकि है।

लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी न समझ ये नादा ,
जितना गहराई अंदर है
बाहर उतना तूफान बाकि है।

आँखों में मंजिल थी
गिरे और सम्हलते रहे
आंधियो में क्या दम था ?
चिराग हवा में भी जलते रहे

ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिन्दा है
हम वो है जहा मुश्किल भी शर्मिंदा है।

हमने कभी सोचा ना था
इस कदर टूट जायेंगे तेरी चाहत में
मैंने तो बस प्यार किया था तुमसे
दिल टूट जायेगा कभी सोचा ना था।

आँखों में पानी रखो, होठो पे चिंगारी रखो
जिन्दा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते है, सफर जारी रखो।

बाहर वालो की सुनोगे तो बिखर जाओगे
अंदर अपने मन की सुनोगे तो सवर जाओगे

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता
कांच के खिलौनों को हवा में उछाला नहीं जाता
मेहनत करने से मुश्किले हो जाती है आसान
क्योकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता।


फन कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब
सांपो क़े ख़ौफ़ से जंगल नहीं छोड़ा जाता

समय के साथ बदल जाना चाहिए
क्योंकि समय बदलना सिखाता है रुकना नहीं

अपनी टांगो का इस्तेमाल
आगे बढ़ने के लिए करो
दुसरो के मामले में
अड़ाने के लिए नहीं

दुनिया को मेरी हकीकत पता भी नहीं
इल्जाम हजारो है
और खता कुछ भी नहीं

इश्का, उसका सबका ख्याल रख लिया
अब बस खुद का ख्याल रखना है।

आसानी से टूट जाऊ
मैं वो इंसान थोड़ी हूँ
सबको पसंद आ जाऊ
मैं वो भगवान थोड़ी ना हु।

सलाह देने सब आ जाते है,
साथ देने के लिए कोई नहीं आता।

भरोसा तोड़ने वाले के लिए,
बस यही एक सजा काफ़ी हैं
उसको जिंदगी भर की,
ख़ामोशी तोहफे में दे दी जाए !!

कभी हार मत मानो,
क्या पता जीत आपकी सिर्फ
एक कोसिस का इंतजार कर रही हो।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top