प्रेमिका के लिए अगर आपको बहुत दुखद शायरी दिख रही है तो आपको Sad Love Shayari के इन Collection को पढ़ना चाहिए।
दूर जाके तुमसे दूर ना जा सका ,
कितना रोए किसी को बता ना सका,
ग़म ये नहीं है कि आप मिल ना सके,,,
दर्द बस ये है कि एक पल के लिए भी आपको भुला ना सका।
कभी फुल कभी हवा बनके छु जाएंगे,
हम तो मरके भी साथ निभा जाएंगे,
कभी तनहाई में याद करना हमे,
हसीं बनके होथो में खिल जाएंगे। ।
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
कुछ दूर हमारे साथ चलो ….
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझो न जिसे तुम आखो से ,
वो बात जुबानी कह देंगे ।
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह⛈
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक ,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है ।
हम तो इश्क़ पर इतने कुर्बान हैं
अगर आज वो कह दे कि इम्तिहान दो इश्क का,
तो सियाचिन की नदियों में,
बर्फ़ की चादर चीर कर 5 डुबकियाँ लगा दूँ।
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा चाह्त तुम्हे अपनी ही परछाई में ।।
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है।
हर मुलाकात तुमसे अधूरी सी है ,
हर ख़ुशी में कुछ कमी सी है ,,
ख्वाब क्या देखा तुम्हारे ?
हमे नींद की आँखों से दुश्मनी सी है।
खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे…..
और वो औरो से बात करने का इलज़ाम लगा रहे है….
प्यास ऐसी की तुम्हे प्यार ही प्यार दे दू ,
दर्द ऐसी की पूरी किताब लिख दू
ये जवानी क्या है , अपनी कहानी क्या है
तेरे नाम पे आज मै पूरी ज़िंदगानी लिख दू।
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है,
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता .
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।
अगर फुर्सत के लम्हों मे तुम मुझे याद करते हो तो अब मत करना..
क्योकि मे तन्हा जरूर हुँ, मगर फिजूल बिल्कुल नही
ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है;
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता है;
किसे समझे अपना किसे पराया;
यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है।
अगर आपको यह शायरी पसंद आये अपने दोस्तो , रिस्तेदारो के साथ share जरुर करे ….
दूर जाके तुमसे दूर ना जा सका ,
कितना रोए किसी को बता ना सका,
ग़म ये नहीं है कि आप मिल ना सके,,,
दर्द बस ये है कि एक पल के लिए भी आपको भुला ना सका।
कभी फुल कभी हवा बनके छु जाएंगे,
हम तो मरके भी साथ निभा जाएंगे,
कभी तनहाई में याद करना हमे,
हसीं बनके होथो में खिल जाएंगे। ।
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
कुछ दूर हमारे साथ चलो ….
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझो न जिसे तुम आखो से ,
वो बात जुबानी कह देंगे ।
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह⛈
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है

ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक ,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है ।
हम तो इश्क़ पर इतने कुर्बान हैं
अगर आज वो कह दे कि इम्तिहान दो इश्क का,
तो सियाचिन की नदियों में,
बर्फ़ की चादर चीर कर 5 डुबकियाँ लगा दूँ।
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा चाह्त तुम्हे अपनी ही परछाई में ।।
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है,
ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है,
पर प्यार करके प्यार ही मिले,
ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ होता है।
हर मुलाकात तुमसे अधूरी सी है ,
हर ख़ुशी में कुछ कमी सी है ,,
ख्वाब क्या देखा तुम्हारे ?
हमे नींद की आँखों से दुश्मनी सी है।
खुद का भी हाल देखने की फुरसत नहीं है मुझे…..
और वो औरो से बात करने का इलज़ाम लगा रहे है….
प्यास ऐसी की तुम्हे प्यार ही प्यार दे दू ,
दर्द ऐसी की पूरी किताब लिख दू
ये जवानी क्या है , अपनी कहानी क्या है
तेरे नाम पे आज मै पूरी ज़िंदगानी लिख दू।
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है,
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता .
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है।
अगर फुर्सत के लम्हों मे तुम मुझे याद करते हो तो अब मत करना..
क्योकि मे तन्हा जरूर हुँ, मगर फिजूल बिल्कुल नही
ज़िंदगी जीने को एक यहाँ ख्वाब मिलता है;
यहाँ हर सवाल का झूठा जवाब मिलता है;
किसे समझे अपना किसे पराया;
यहाँ हर चेहरे पे एक नकाब मिलता है।
अगर आपको यह शायरी पसंद आये अपने दोस्तो , रिस्तेदारो के साथ share जरुर करे ….
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन: