जब से मैंने उसे देखा है ..
रोज़ देखने का मन करता है !
पता नहीं मुझे हो क्या गया है .
कही मुझे उश्से इश्क़ तो नहीं हुआ है .
मुस्कुराने पे शुरू और ,रुलाने पे ख़तम…
ये वो चीज़ है जिसे लोग , मोहबत्त कहते है।
जब भी आये बारिश ,मुझे तेरी याद आती है..
तुम्हारे साथ बिताये हर एक पल याद आती है .
कैसे बया करू मै अपने दिल की बात ??
आज भी तुम वापस आओगे ये अहसास दिलाती है।
जब भी बारिश की बूंदे मुझे छु कर गुजरती है
ऐसा लगता है हवा के साथ तुम आये थे
यु मुझे अपना होने का अहसास दिलाया करो
आना है तो जिंदगी में आओ ??
यु हवाओ के साथ आकर सताया न करो।
तुम एक कहानी बनकर मेरे जिंदगी में आये .
तुम रात की चांदनी बनकर मेरे जिंदगी में आये
मैंने इसे अपने आँखों में डाल लिया
लेकिन अक्सर ये मेरे आँखों से पानी बनकर आये .
एक तरफ़ा प्यार वही है
जिसमे उनसे मिलने की उम्मीद ना हो
फिर भी दिल हर एक पल
उनकी आने की उम्मीद लगाए बैठा हैं।
दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती
फिर से जुड़ने की उम्मीद नहीं रह जाती
उसे देख कर सोचता हु , फिर से कर लू प्यार ??
लेकिन दोबारा दर्द सहने की हिम्मत नहीं हो पाती..
वो समुन्दर की लहर है .
मैं उसका किनारा हु !!
हर बार मुझे छु कर जाती है ओ…
मै उसके रुक जाने के इंतजार में रहता हु।
काश वो सुहानी रात फिर से आये
जिसमे हम चुपके से बाते किया करते थे
कैसे गुजरती थी वो राते ??
सुबह होने पर एक दूसरे से पूछा करते थे।
मत सताओ हमे , हम पहले से सताए हुए है
अकेला रहने का गम हम उठाए हुए है
खिलौना समझ कर ना खेलो हमसे
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है।
जो नसीब में न लिखा हो ,,
वो रोने से भी नहीं मिलता
बारिश के मौसम भी आ गए
बादल भी हो गए देखो काले
जाने कब तुम आओगे ?
इसी इंतजार में बीत रहे है दिन सारे।
रोज़ देखने का मन करता है !
पता नहीं मुझे हो क्या गया है .
कही मुझे उश्से इश्क़ तो नहीं हुआ है .
मुस्कुराने पे शुरू और ,रुलाने पे ख़तम…
ये वो चीज़ है जिसे लोग , मोहबत्त कहते है।
जब भी आये बारिश ,मुझे तेरी याद आती है..
तुम्हारे साथ बिताये हर एक पल याद आती है .
कैसे बया करू मै अपने दिल की बात ??
आज भी तुम वापस आओगे ये अहसास दिलाती है।
जब भी बारिश की बूंदे मुझे छु कर गुजरती है
ऐसा लगता है हवा के साथ तुम आये थे
यु मुझे अपना होने का अहसास दिलाया करो
आना है तो जिंदगी में आओ ??
यु हवाओ के साथ आकर सताया न करो।
तुम एक कहानी बनकर मेरे जिंदगी में आये .
तुम रात की चांदनी बनकर मेरे जिंदगी में आये
मैंने इसे अपने आँखों में डाल लिया
लेकिन अक्सर ये मेरे आँखों से पानी बनकर आये .
एक तरफ़ा प्यार वही है
जिसमे उनसे मिलने की उम्मीद ना हो
फिर भी दिल हर एक पल
उनकी आने की उम्मीद लगाए बैठा हैं।
दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती
फिर से जुड़ने की उम्मीद नहीं रह जाती
उसे देख कर सोचता हु , फिर से कर लू प्यार ??
लेकिन दोबारा दर्द सहने की हिम्मत नहीं हो पाती..
वो समुन्दर की लहर है .
मैं उसका किनारा हु !!
हर बार मुझे छु कर जाती है ओ…
मै उसके रुक जाने के इंतजार में रहता हु।
काश वो सुहानी रात फिर से आये
जिसमे हम चुपके से बाते किया करते थे
कैसे गुजरती थी वो राते ??
सुबह होने पर एक दूसरे से पूछा करते थे।
मत सताओ हमे , हम पहले से सताए हुए है
अकेला रहने का गम हम उठाए हुए है
खिलौना समझ कर ना खेलो हमसे
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है।
जो नसीब में न लिखा हो ,,
वो रोने से भी नहीं मिलता
बारिश के मौसम भी आ गए
बादल भी हो गए देखो काले
जाने कब तुम आओगे ?
इसी इंतजार में बीत रहे है दिन सारे।