जिंदगी से परेशान इमोशनल स्टेटस इन हिंदी

इस तरह वो रुठ गई मुझसे,
जैसे मुझसे बुरा कोई नही।

आझाद पंछी हूँ मैं,
मुझे बंदिशों में जखड़ने की कोशिश न कर,
उड़ना पसन्द हैं मुझे..
पिंजरे में कैद करने की कोशिश न कर।

गंभीर स्टेटस इन हिंदी
ऊपरवाले से बस इतनी सी इल्तिजा हैं,
आए कैसी भी मुसीबत तेरे बच्चे महफूज रहे।

गुलशन की खूबसूरती के आगे,
उसके बागबान को भूल जाते हैं लोग,
अफवाहों के भंवर में फस कर,
असलियत टटोलना भूल जाते हैं लोग।

सबसे बेहतरीन नजर वो है,
जो अपनी कमियों को देख सके।


बहुत ही समझदार हैं लोग इस दुनिया मे,
खुद को ना समझ आये कुछ तो ,
दुनिया ही ना-समझ हैं इनकी नजर में।

जिंदगी से परेशान स्टेटस
जमाने का क्या हैं,
हर मशहूर इंसान के पीछे पागल हैं।
पर हमारा क्या हैं,
हम सिर्फ अपने आप मे ही मशगूल हैं।

ना दवाओं में दम हैं ना दुवाओं में,
मर रहे हैं लोग मदहम मदहम
ना चितामें कोई फर्क हैं ना चिंता में,
मरहम ही देती जा रही जख्म पे जख्म।

तौहीन पे तौहीन किये जा रहे हो,
और तुम्हे इज्जत बक्श रहा हूं मैं,
माफ करना जनाब, अच्छी ख्वाहिश हैं,
पर इतना भी संस्कारी नही हूँ मैं।

तदबीर में कोई कमी नही आनी चाहिए,
तकदीर का क्या हैं, बदल ही जाएगी।

नादानियों ने ही सम्भाला हैं,
वरना जिंदगी तो मार ही डालती।

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….

झूठी कसम से इंसान तो नही मरता
मगर भरोसा जरूर मर जाता है ।

सिवा तेरे कहीं खोया नहीं मैं
घनी जुल्फों तले सोया नहीं मैं
कोई चुभती हुई तू बात तो कह
बहुत दिन हो गए रोया नहीं मैं .!!

क्या देख पाते कोई बरहना हकीक़त हम,
ख्वाब आँखों में धूल झौंकते रहे हरदम.!!

दीवारें सुन लेती हैं चीखें मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बन बैठे हैं!!

खंजर लिए खड़े थे मेरे इंतज़ार में,
वो दोस्त जिनके साथ बचपन गुजर गया.!!

लोगों की निगाहों में कीमत घट जाएगी,
ग़र ज्यादा खींचोगे चादर फट जाएगी।
वो दौर भरोसे का कुछ और ही था,
अब शीश झुकाया तो गर्दन कट जाएगी!!

हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेंगे
लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेंगे,
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल,
तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।

लोग अच्छे हों फिर भी फासले रखना
मीठा भी हो सकता है ज़हर कोई……..!!

समझते थे मगर फिर न रखी दूरियां हमने,
चिरागो को जलाने में जला ली उंगलियां हमने।

तु बदल गया हैं तसलीम कर अब,
मैं भी बदल जाऊंगी यकीन रख..

हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
देखो, कर ली ना खुदकुशी हमने.!

हम जिनके अफ़साने पढ़कर रो देते हैं,
हाय उन किरदारों पर क्या गुज़री होगी

महरम बन के मिलना मुझे,
वरना कभी न मिलना मुझे।


टूटे न कोई और सितारा आओ दुआ करें,
बिछड़े न कोई हमसे हमारा आओ दुआ करें,

इतना खौफ काफ़ी है तेरा ए मौत,
बस भी कर अब,ज़िंदगी सबक सीख चुकी हैं.!!

हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गयी,
यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत हो गयी।

वो जो मरने पर तुला है,
उसने जी कर भी तो देखा होगा.!!

तमाम अल्फ़ाज़ तेरे बिना बेमतलब हैं,
चंद कहानियाँ तेरे बिना अधूरी रहीं!!

दिल तो था ही नहीं मेरे पास,
जो टूटा वो भरोसा था मेरा.!!

शक नही यकीन है ,
कोई किसी का नही होता।

वो कहती थीं मुझे पसंद हैं मुस्कुराहट तेरी,
हाय मुर्शीद फिर ले गया छीन कर ।

जिंदगी मोहताज नहीं मंजिलों की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है,
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई में,
वक्त सबको जीना सिखा देता है।

मेरे अल्फाजो को समझने वाले,
लगता है तेरे ज़ख्म भी गहरे है !!

जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी,पढ़ना नहीं जानते.!!

एक दो लफ्ज़ में सिमट लू जिंदगी
जब कहूं इबादत सुकून से कम नहीं!!

सब जान के अनजान बन रहा हू मै,
कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहा हु मैं।

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता।

फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते,
रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते है

मेरे बुरे वक्त में साथ छोड़ने वालों …
एक दिन ऐसा वक्त लाऊंगा,
कि मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।

कहने लगे वो कि तुम ‘बदतमीज़ ‘ हो.,
हमने कहा हुज़ूर ‘निहायती’ भी बोलिए!!

चेहरे याद हैं उन सबके अच्छे से….
हिसाब भी उनको अच्छा वाला ही देंगे,

सिनेमा नहीं हकीकत है जिंदगी,
ज़ाने बाले पलटकर नहीं देखा करते.!!

किसी ने मुझसे पूछा कि…
आपका चरित्र कितना साफ़ है..
मैंने कहा …जितनी आपकी सोच🙏
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top