Defence Technology in hindi (रक्षा प्रौद्योगिकी और इसका महत्व)

Defence Technology in hindi (रक्षा प्रौद्योगिकी और इसका महत्व)


रक्षा प्रौद्योगिकी ( Defence technology ) के अंतर्गत देश में निहित सुरक्षा सिस्टम में नयी तकनीक का प्रयोग कर देश को डिफेन्स के क्षेत्र में मजबूती प्रदान की जाती है ,जो देश में किसी अन्य देश के आक्रमण करने पर उसका प्रतिरोध करता है|देश में होने वाली आतंकी गतिबिधियों का पता लगाता है, एवं गतिबिधियों का पता लगाकर उससे निपटने की क्षमता और नए नए तकनीक देता है|

रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence technology) का प्रयोग देश की रक्षा के लिए उपयोग होने वाले उपकरण जैसे – मिसाइल , टैंक्स ,और अन्य तकनीको से लैस रक्षा उपकरणों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | रक्षा से सम्बंधित सभी शक्तियाँ रक्षा मंत्रालय के पास निहित होती है |

रक्षा तकनीक दो प्रकार की होती है(2 Types of Defence Technology )​

  1. सामरिक तकनीक
  2. नागरिक तकनीक /ज्ञान आधारित तकनीक

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO – Defence Research and Development Organization​

इसकी स्थापना वर्ष 1958 में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में की गई थी और DRDO का मुख्य कार्य रक्षा के संदर्भ में अनुसंधान डिजाइन तथा विकास कार्यक्रमों को संचालित करना है| 1980 में स्वतंत्र रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग का गठन किया गया जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके चैरमैन G. Satish Reddy हैं|

DRDO के कार्य –​

DRDO भारतीय रक्षा प्रणालियों की Designओर Development के लिए लगातार कार्य करने वाली संगठन है,यह जल ,थल और वायु तीनो सेनाओ की रक्षा जरूरतों के अनुसार World Class Weapon System और उपकरणों का उत्पादन करती है|यह मिलिट्री technology के क्षेत्र में भी कार्य करती है जैसे – Aeronotics,Missile Technology,Advance computing और Life Science etc.

DRDO का उद्देश्य- डीआरडीओ रक्षा के क्षेत्र में उपकरणों का विकास और अनुसंधान कार्य करने वाली भारत की सर्वोच्च संस्था है जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत की तीनों सेनाओं के लिए विश्व स्तरीय तकनीक के रक्षा उपकरण जैसे मिसाइल, लड़ाकू विमान, युद्धपोत, टैंक आदि उपलब्ध कराना है

DRDO निम्नलिखित क्षेत्रों में माहिर है –​

  • एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग(Aeronautical Engineering)
  • यांत्रिकी(Electronics)
  • युध सामग्री (Armaments)
  • इंजीनियरिंग प्रणाली(Engineering system)
  • लड़ाकू वाहन (Combat vehicles)
  • मिसाइल(Missiles)
  • उन्नत कंप्यूटिंग और सिमुलेशन(Advanced computing and simulation)
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top