एक देश एक परीक्षा क्या है ?(One Nation One Exam in Hindi), अब युवाओं को देनी होगी केवल एक परीक्षा|

एक देश एक परीक्षा क्या है

भारत सरकार ने सरकारी परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से 14 मार्च, 2018 को राज्य सभा में एक बिल प्रस्तुत किया था| इस बिल के अनुसार भारत सरकार की ग्रुप ’B’ (गैर-राजपत्रित) और निचे के स्तर के पदों की रिक्तियों हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को अब एक सामान्य चयन परीक्षा अर्थात Common Eligibility Test (CET) के माध्यम से आयोजित किये जाने का विचार रखा गया था|

सरकारी भर्ती प्रक्रिया में सुधार की बड़ी पहल करते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने National Recruitment Agency (NRA) के गठन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब ग्रुप ‘B’ और ‘C’ के Non-Technical पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को एक ही ऑनलाइन Common Eligibility Test (CET) देना होगा। इसके दायरे में रेलवे भर्ती परीक्षा (Railway Jobs), बैंकों की भर्ती परीक्षा (Bank Jobs) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आयेंगे|आगे और भी भर्ती बोर्डो को जोड़ा जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार 19 अगस्त 2020 को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग एजेंसियों की बजाय एक ही एजेंसी परीक्षा कराएगी. देश में इस समय करीब 20 एजेंसी हैं जो परीक्षाएं कराती हैं|


साल में दो बार परीक्षा :

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी के अनुसार साल में दो बार कामन सीईटी का आयोजन होगा। अभी रेलवे भर्ती बोर्ड (आरबीएस) इंस्टीट्यूट आफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) तथा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली आरंभिक परीक्षाओं को मर्ज किया जाएगा। इन परीक्षाओं में ग्रुप बी और सी के 1.25 लाख पदों के लिए करीब ढाई करोड़ उम्मीदवार बैठते हैं। लेकिन अभी उन्हें हर परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा भी अलग-अलग देनी पड़ती है।

तीन साल तक मान्य रहेगी मेरिट सूची :

नए फैसले के मुताबिक सीईटी में सफल उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार होगी, जो तीन साल तक मान्य रहेगी। हालांकि जो उम्मीदवार अपना स्कोर बेहतर करना चाहेंगे वे पुन परीक्षा में बैठ सकेंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे उन्हें बैंक, रेलवे या एसएससी की दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने clear किया कि सिर्फ आरंभिक परीक्षा एक होगी बाकी अन्य औपचारिकताएं और नियम पूर्व की भांति रहेंगे।

इसका लाभ:-

  • किसी एक एजेंसी द्वारा परीक्षा का आयोजन आनलाईन माध्यम से किया जायेगा, जिससे परीक्षा का रिजल्ट आनें में समय कम लगेगा।
  • छात्रों को हर विभाग की परीक्षा के लिए अलग से फीस नहीं जमा करनी पड़ेगी, एक ही बार फीस जमा करना पड़ेगी।
  • भारत के प्रत्येक जिलें में कम से कम एक परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा, जिससे छात्रों को किसी दूसरे जिलें में परीक्षा देने के लिए यात्रा व्यय और लगने वाला समय दोनों की बचत होगी।
  • अभ्यर्थियों को स्वेच्छा से परीक्षा केन्द्र का चुनाव कर सकेंगे।
  • चयन प्रक्रिया में कम समय लगेगा, साथ ही एक पोर्टल के माध्यम से कॉमन रजिस्ट्रेशन होगा।

NRA का स्वरुप:-

  • NRA मुख्यालय दिल्ली में रहेगा। एजेंसी के चेयरमैन का पद केंद्र में सचिव के स्तर का होगा। इसके बोर्ड में उन सभी विभागों का प्रतिनिधित्व होगा, जिनके भर्ती बोर्डो को इससे जोड़ा जाएगा।
  • राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी साल में दो बार करेगी सीईटी का आयोजन
  • रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा व मेरिट लिस्ट तक सब ऑनलाइन
  • 12 भाषाओं में दिया जाएगा सीईटी में शामिल होने का विकल्प
  • मानक पाठ्यक्रम के आधार पर पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
  • सुरक्षा के उच्च मापदंड अपनाए जाएंगे, टेस्ट के तुरंत बाद नतीजा मिल जाएगा
  • अधिकतम उम्र सीमा तक कई बार दे सकेंगे परीक्षा
  • हर जिले में होगा परीक्षा केंद्र, हजार से ज्यादा केंद्र खोले जाएंगे
  • पहले चरण में आरआरबी, एसएससी और आइबीपीएस को जोड़ा गया
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top