बिना किसी address proof के आधार कार्ड का address बदले वो भी आधार कार्ड की Website से

अगर आपके पास भी कोई valid address Proof नहीं और अपने अभी अपना address बदला है तो आप अपने आधार कार्ड में address कैसे बदल पाएंगे आज हम आपको बताते है| आपके पास valid address proof नहीं होने के कारन हो सकते है। हो सकता है की अपने हाल ही में नया मकान rent से लिया होगा और आपके पास rent agreement भी नहीं होगा| और जैसा की आप जानते है की बिना किसी valid address proof के आधार कार्ड में address बदलना मुमकिन नहीं था पर अब यह UIDAI के नए अपडेट से मुमकिन है | इस process के लिए आपको एक एड्रेस वेरिफायर की जरुरत पड़ेगी वो कोई भी हो सकता है चाहे यह एड्रेस वेरिफायर आपके परिवार का कोई सदस्य, दोस्त या फिर मकान मालिक हो सकता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए अप्लाई करना होता है। तो फिर देर किस बात की चलिए हम आपको बताते है की बिना किसी valid address proof के आधार कार्ड में ऑनलाइन address कैसे बदल कर सकते है|

adhaar card website


Address change process by Address Validation Letter –​

  • UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर Log in करें।
  • ‘My Aadhaar’ section में जाए वाहा ‘Update your address online’ का एक मेन्यू मिलेगा।
  • इसमें आपको ‘Request for Address Validation Letter’ का ऑप्शन मिलेगा। इसपर click करे
  • अब आपके सामने एक नया पेज open होगा। यहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी के साथ कैप्चा कोड डालने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 या 8 अंक के ओटीपी या टीओटीपी को Fill करने के बाद ‘Login’ बटन पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपके एड्रेस वेरिफायर व्यक्ति का detail डालना होगा।
  • उसके बाद आपको एड्रेस की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का आधार नंबर Enter करना होगा।
  • वेरिफायर को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए एक लिंक प्राप्त होगा।
  • इस लिंक पर वेरिफायर के क्लिक करने के साथ ही उसे एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और कैप्चा कोड प्रविष्ट करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको SMS के जरिए service request number प्राप्त होगा।
  • अब SRN के साथ लॉग इन करें। डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और उसके बाद ‘submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब SRN के साथ लॉग इन करें। डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और उसके बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब स्थानीय भाषा में एड्रेस को Edit करें और ‘Save’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और ‘Submit’ बटन दबाएं।
  • अब वेरिफायर के पते पर Post द्वारा एक ‘एड्रेस वैलिडेशन लेटर’ प्राप्त होगा। इस लेटर में आपको एक ‘सीक्रेट कोड’ मिलेगा।
  • इसके बाद UIDAI के Online Address Update पोर्टल पर लॉग-इन करिए।
  • सीक्रेट कोड के जरिए एड्रेस अपडेट कीजिए। साथ ही नए एड्रेस को रिव्यू करने के बाद फाइनल रिक्वेस्ट डाल दीजिए।
  • इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए एक URN प्राप्त होगा।
  • जिसके माध्यम से आप अपने application की स्थिति का पता लगा सकते है|
check status
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top