Artificial Intelligence kya hai in Hindi (Artificial intelligence क्या है ..?)

Technology को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए कंप्यूटर साइंस के कुछ वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने रखा। आइये हम आपको बताते है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और इसका किस प्रकार से इस्तेमाल हो रहा है |

Artificial Intelligence kya hai in Hindi (Artificial intelligence क्या है ..?)


दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के जमाने में Technology का ही बोल-बाला है। हमारे सुख-सुविधा के लिए दिन-प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक Technology विकसित हो रहे हैं।जिस समय कंप्यूटर का आविष्कार हुआ था उस समय किसी ने यह भी नहीं सोचा होगा कि कभी Smart-Phone जैसी कोई चीज भी बनायें जाएंगे।

लेकिन कहते ना कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। जिस तरह से हमारी आवश्यकता बढ़ती है Technology भी उसी तरह से विकसित किया जाता है।(जैसे- Robot, Computer, Laptop, Mobile, ATM , Automatic Machine और इस तरह से ना जाने कितने मशीन का आविष्कार किया गया)हालांकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि Technology मे इस तरह का Development ठीक नहीं होगा। क्योंकि ऐसी मशीन से भविष्य में मानव अस्तित्व को ही खतरा हो सकता है।

वर्तमान समय में ऑटोमेटिक मशीन और कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा होने लगा है और इनमें जो तकनीक का उपयोग होता है उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करते हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने ही ऑटोमेटिक मशीन और कंप्यूटर को सोचने और समझने की क्षमता देता है।


AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्या है?​

आर्टिफिशियल का मतलब कृत्रिम होता है जो किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया जाता है और इंटेलिजेंस का मतलब बुद्धिमता होता है जो खुद की सोचने की शक्ति रखता हो। अतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब कृत्रिम बुद्धिमता होता है। हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर या कोई मशीन या फिर कोई भी ऑटोमेटिक मशीन किसी भी कार्य को बहुत सटीक और बहुत तेजी से कर सकता है। जो किसी भी व्यक्ति के लिए संभव नहीं है।इसलिए Computer Science के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मशीन को विकसित करने के बारे में सोचा जो मानव के जैसे ही किसी भी समस्या को सोच-समझकर उसका समाधान कर सके। यानी मशीन बिलकुल इंसान की तरह सोच समझ कर काम कर सके |

AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) निम्नलिखित 6 बातों पर काम करता है

  • Visual Perception
  • Speech Recognition
  • Decision Making
  • Language Translation
  • Knowledge
  • Reasoning Ability
ai.jpg


AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) का लक्ष्य

एक्सपर्ट सिस्टम बनाने के लिए –वैसा सिस्टम जो बुद्धिमान व्यवहार प्रदर्शित करते है,सीखते है, समझाते है और अपने उपयोगकर्ताओ को सलाह देते हैं |मशीनों में मानव बुद्धि को लागू करने के लिए – ऐसे सिस्टम को बनाना इंसानों की तरह समझे, सोचे, सीखे और व्यवहार करे |

AI के प्रमुख Application निम्नलिखित हैं (Application of Artificial intelligence)-

  • Expert System
  • Game Playing
  • Speech Recognition
  • Natural Language
  • Computer Vision
  • Neural Network
  • Robotics
  • Finance
  • Computer Science
  • Weather Forecasting
  • Aviation

Artificial intelligence (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) के कुछ उदहारण –

  • Alexa
  • Siri
  • Echo
  • Google Home
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो या कोई और Subject या Topic के बारे में जानना चाहते है तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है हम आपके सुझाव से अपने सर्विसेज को और बेहतर बनाने में ख़ुशी होगी
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top