क्या आप जानते हैं चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं? (Why Do Ants Move In a Line)

chi.jpg


आइये आज हम आपको चींटियों के बारे में कुछ रोचक बात बताते है चींटियों को करीब से आपने भी देखा होगा और इस नन्ही जीव की कड़ी मेहनत से भी आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाए होंगे क्योंकि चींटी एक ऐसी जीव है जो हमेशा व्यस्त ही दिखाई देती है और कई बार तो बहुत सारी चीटियाँ लाइन में चलती हुयी भी नज़र आती है।

क्या आप जानते हैं चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं? (Why Do Ants Move In a Line)


चीटियांइस वजह से एक ही लाइन पर चलती। चींटियों में कुछ ग्रंथियाँ होती हैं जिनसे फ़ैरोमोंस नामक रसायन निकलते हैं. इन्हीं के ज़रिए वो एक दूसरे के संपर्क में रहती हैं.भले ही हम केवल लाल और काली चींटी के बारे में ही जानते हों लेकिन दुनियाभर में चींटियों की करीब 12,000 प्रजातियां मौजूद हैं।

चलिए हम आपको पुरे बिस्तार से बताते है की चीटियां एक ही लाइन में क्यूँ चलती है|


चीटियों की सूंघने की शक्ति बहुत प्रवल होती है जब चीटीयॉ खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे चलने वाली चीटी चलते समय फेरोमोंस (Pheromones) नामक रसायन छोडती हैं जिससे उनके पीछे चलने वाली चीटियॉ उसी रसायन को सूॅघ कर आगे बढती है और उनकी एक कतार या लाइन बन जाती है यही कारण है कि हमें चीटियॉ हमेशा लाइन में ही चलती हुई दिखाई देती हैं

क्या आप जानते हैं चीटियाँ लाइन में क्यों चलती हैं? (Why Do Ants Move In a Line)

चीटियों के कुछ रोचक तथ्या..​

  • छोटी सी दिखने वाली चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन भी उठा सकती है।
  • चींटियों के कान नहीं होते हैं, वो जमीन के कम्पन से ही शोर का अनुभव करती हैं।
  • रानी और मेल चींटी के पंख होते हैं जबकि वर्कर चींटियों के पंख नहीं होते हैं।
  • चींटियों के कान नहीं होते हैं, वो जमीन के कम्पन से ही शोर का अनुभव करती हैं।
  • चींटी के शरीर में फेफड़े नहीं होते हैं। ऑक्सीजन और कार्बन डाई ऑक्साइड के आवागमन के लिए चींटी के शरीर पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,883
सदस्य
237
नवीनतम सदस्य
sharif khan
Back
Top