सर्च इंजन क्या है और यह कैसे काम करता है.? What is search engine in hindi

Search इंजन एक प्रोग्राम होता है जिसका काम internet के बहुत बड़े data base से यूजर द्वारा search किये हुए सवाल का जवाब ढूंढ कर उसका परिणाम देना। user जिस सवाल को जानने के लिए या ढूंढने के लिए search engine में जो भी word type करता है उसे kewword कहते है।

Search engine यूजर द्वारा पूछे गये हर सवाल को World Wide Web में search करता है। आजकल सब लोग smart phone या computer का इस्तेमाल करते है सब लोग अपने सारे सवाल या जो कुछ भी search करते वो google में करते और कुछ लोग yahoo में भी करते है। ज्यादातर लोग google का इस्तेमाल search engine के तौर पर ज्यादा करते है।

कुछ search engine जैसे google, yahoo और Bing etc. आइये आपको अच्छे से एक उदाहरण से समझता हूं । जैसे दो लोग कुछ बात पर चर्चा कर रहे है और अचानक से कोई ऐसा word आया या कोई सवाल जैसे google asistant क्या है जिसके बारे में पता नही है तो उन्होंने उस word को गूगल में लिखा और सर्च कर दिया और फिर गूगल जवाब के तौर पर बहुत सारे परिणाम दिखता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि जब हम कोई भी शब्द या कोई भी keyword सर्च engine में लिखते है तो सर्च इंजन उससे मिलता जुलता या बिल्कुल वही शब्द का परिणाम देता है।

अर्थात अगर सरल सब्दो में कहा जाए तो “search engine यूजर द्वारा दिये गए keyword का जवाब या परिणाम एक बड़े से world wide data base से ढूंढ कर देता है।”

कुछ search engine के नाम:-

Google, Yahoo, Bing, Ask.com, Baidu, Internet archive, Aol.com, Yandex.ru etc.

जैसे कि मान लीजिए कोई गूगल में जाकर लिखता है कि “what is search engine in hindi” तो ये भी एक प्रकार से keyword हुआ जिसका परिणाम आपको गूगल बड़े से डेटा base से ढूंढ कर देगा।जिससे computer कि भाषा मे output कहते है।
 

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top