मोबाइल को Hang होने से कैसे बचाये और साथ ही साथ उसकी स्पीड को कैसे बढ़ाएं

अगर आपका भी मोबाइल फ़ोन हो रहा है slow तो करे ये काम।इसके बाद आपका मोबाइल fast चलने लगेगा और बिना Hang हुए। आइये सबसे पहले जानते है कि मोबाइल Hang या slow क्यों होता है। हम सब जानते है कि Mobile के अंदर एक memory होती है जिसमे हमारे सारे files और data save रहता है जिससे internal storage या internal memory कहते है। इसी internal memory में जब हम कोई भी application या file transfer करते है तो कुछ अनावश्यक डेटा जिससे हम cache memory कहते है, internal memory में स्टोर हो जाता है जिसका कोई उपयोग नही रहता है और यही धीरे धीरे ज्यादा मात्रा में मेमोरी को भरने लगता है जिससे application को चलने के लिए पर्यापत स्टोरेज नही मिल पाता और फिर मोबाइल slow काम करने लगता है और Hang होने लगता है। तो चलिए बताते है कि इस cache memory को मोबाइल से कैसे हटाये।

पहला तरीका​

इसके लिए सबसे पहले हमें मोबाइल की सेटिंग में जाना है।

उसके बाद storage में जाना है अगर किसी के मोबाइल में memory लिखा हो तो उसमें जा सकते है ।

1613140686889843-0.jpg


उसमे जाने के बाद storage clean या memory scan या memory cleaner या deep clean जैसा option दिखेगा जैसा कि नीचे की फ़ोटो में दिखाया गया है।

1613140683357730-1.jpg


उसपर क्लिक करके memory को scan करना है। इसी तरह से हप्ते में एक या दो बार करते रहे उससे मोबाइल में कोई भी cache फ़ाइल ज्यादा समय तक memory में नही रहेगा और mobile भी स्लो नही होगा।


दूसरा तरीका​

अपने मोबाइल फ़ोन के recent बटन को क्लिक या टच करे जो कि होम बटन के बाये बगल में होता है और किसी किसी फ़ोन के दाएं बगल में होता है जैसा कि नीचे की फ़ोटो में highlight करके दिखाया गया है।

1613140680056188-2.jpg


उसके बाद अपने जो भी एप्लीकेशन या मोबाइल में जो कुछ भी चलाया है वो सब छोटे छोटे इमेज जैसे दिखने लगता है।

1613140676411232-3.jpg


जैसा कि आप ऊपर के photo में देख रहे है। फिर उसके बाद नीचे जो X दिख रहा है उसे टच करे फिर आपके mobile में जो unused ऍप्लिकेशन है बंद हो जाएंगे। फिर mobile और तेज काम लगेगा।
 
मॉडरेटर द्वारा पिछला संपादन:

सम्बंधित टॉपिक्स

सदस्य ऑनलाइन

अभी कोई सदस्य ऑनलाइन नहीं हैं।

हाल के टॉपिक्स

फोरम के आँकड़े

टॉपिक्स
1,845
पोस्ट्स
1,886
सदस्य
242
नवीनतम सदस्य
Ashish jadhav
Back
Top